BRABU Academic Council Examination Board Meeting : बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय , मुजफ्फरपुर में आज 8 नवंबर दिन बुधवार को एकेडमिक काउंसिल और परीक्षा बोर्ड की बैठक होगी। इसको लेकर सभी तैयारियां पूरी कर ली गई हैं। संबंधन समिति की मीटिंग से स्वीकृत प्रस्तावों को Academic Council से मंजूरी दिलाई जाएगी।
दोपहर 3 बजे से होगी बैठक
BRABU के परीक्षा नियंत्रक डॉ. टीके डे ने बताया की दो नये विभागों को शुरू करने व Vocational Course की स्वीकृति समेत अन्य एजेंडे होंगे। Meeting दोपहर तीन बजे से दूरस्थ शिक्षा निदेशालय के सभागार में होगी। वहीं शाम में कुलपति के आवासीय कार्यालय पर परीक्षा बोर्ड की बैठक होगी।
________________________
Bihar University और कॉलेज की ऑफ़िसियल न्यूज जानने हेतु Group ज्वाइन करें
परिणाम रिजल्ट सुधार के लिए बनेगा आइटी सेल
बीआरएबीयू के परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि परीक्षा बोर्ड की बैठक में पेंडिंग रिजल्ट से लेकर अन्य मुझें को शामिल किया जाएगा। उन्होंने बताया की रिजल्ट में सुधार से लेकर Exam Form Verification, डिग्री, प्रोविजनल व अन्य प्रमाणपत्रों के लिए प्राप्त होने वाले Application Tracking और अन्य तकनीकी कार्यों के लिए में IT सेल का गठन किया जाएगा।
यह भी पढ़ें : BRABU TDC Part 2 Result 2023 : कब जारी होगा स्नातक पार्ट 2 का रिजल्ट? ये रही अभी के लेटेस्ट अपडेट
बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी के परीक्षा विभाग की ओर से इसका प्रस्ताव तैयार किया गया है। परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि वर्तमान में Pending Result सुधार से लेकर अन्य कार्यों का रिकार्ड रखने में परेशानी होती है। New Education Policy के तहत अब स्नातक में आठ परीक्षाएं होनी है। ऐसे में Offline मोड में रिकार्ड रखना व ससमय परिणाम देने में कठिनाई होगी।
उन्होंने बताया की Online ही सारी जानकारी रहेगी। इसको लेकर IT सेल के गठन का प्रस्ताव रखा गया है। उन्होंने बताया कि Pending Result से लेकर संबंधन समिति की बैठक से स्वीकृत मुद्दों को भी इसमें रखा जाएगा।
प्रबंधन विभाग को डिस्टेंस में ले जाने का हो सकता विरोध
BRA Bihar University – BRABU के कॉमर्स विभाग में मैनेजमेंट विभाग चलता है। पिछले वर्ष से ही इसे Directorate of Distance Education – DDE में शिफ्ट करने की तैयारी है। इसको लेकर पिछले वर्ष भी जबरदस्त विरोध हुआ था। इस वर्ष भी ऐसा प्रस्ताव रखा जा सकता है। सदस्यों ने बताया कि इसका पुरजोर विरोध किया जाएगा।