एग्जाम हॉल में स्टूडेंट की मौत, सेंटर पर जमकर तोड़फोड़, छात्रों ने कहा- बेहोश पड़ा था लेकिन… : Bihar


BIHAR : समस्तीपुर में वृहस्पतिवार को BA Part-1 की Exam के दरमियान एक छात्र अचानक बेहोश हो गया. समय पर इलाज नहीं मिल पाने की वजह से परीक्षा सेंटर पर ही उसकी मौत हो गई. गुस्साए छात्रों ने कॉलेज में जमकर तोड़फोड़ करा.

कॉलेज के टीचर और स्टाफ कमरे में बंद होकर खुद की जान बचाई. बाद में छात्र के गांव से पहुंचे लोगों ने जमकर उत्पात मचाया. सड़क पर आ रही एक पार्टी के प्रचार वाहन पर हमला कर दिया. मामला जिले के संत कबीर यूनिवर्सिटी की हैं.

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें

यहां पर स्नातक Part-1 हिन्दी की परीक्षा चल रही थी. छात्रों का आरोप है कि College के तरफ से बेहोश हुए छात्र पर ध्यान नहीं दी गई. छात्र को अस्पताल नहीं पहुंचाया गया, इसकी वजह से उसकी मौत हो गई हैं.

परीक्षा हॉल में नहीं चल रहा था पंखा

बता दें कि छात्र की पहचान मुफस्सिल थाने दुघपुरा गांव के शंकर साह के पुत्र अमित कुमार के रूप में हुई है. अमित का परिवार सब्जी बेच कर अपना जीवन यापन करता है. वह शहर के बलिराम भगत यूनिवर्सिटी का छात्र था.

छात्रों के अनुसार, संत कबीर यूनिवर्सिटी परीक्षा सेंटर पर करीब तीन हजार छात्र पहली पाली में एग्जाम दे रहे थे. प्रथम पाली में स्नातक पार्ट वन हिन्दी की परीक्षा थी.

जिस एग्जाम हॉल में अमित बैठा था. उस एग्जाम हॉल का एक भी पंखा नहीं चल रहा था. वहीं वहां मौजूद छात्रों का यह कहना हैं कि एक बेंच पर पांच-पांच छात्रों को बैठाए गए थे.

पानी तक की व्यवस्था नहीं थी

मौके पर मौजूद छात्रों का यह आरोप है कि एग्जाम हॉल में पंखा नहीं चलने और अधिक छात्र होने के कारण से परीक्षार्थी उमस भरे गर्मी से परेशान हो गए थे. जिस कारण अमित अचानक से बेहोश हो कर गिर पड़ा. छात्रों ने यह आरोप लगाया कि

Examination Hall में पानी तक की व्यवस्था नहीं थी. छात्र के बेहोश होने के उपरांत न तो उसका इलाज की गई न ही उसे अस्पताल भेजा गया. जिसकी वजह से अमित की मौके पर ही मौत हो गई. छात्र के मौत की सूचना फैलते ही मौजूद छात्रों को आक्रोश भड़क उठा.

उन्होंने Examination Center में रखे टेबल-कुर्सी और बेंच को पलटकर तोड़फोड़ की. छात्रों के आक्रोश को देखते हुए College के कर्मियों ने खुद को एक कमरे में बंद कर लिया. वहीं कुछ कर्मी मौके से फरार हो कर खुद की जान बचाई. इस दौरान सूचना मिलने पर मौके पर

पहुंची मुफस्सिल पुलिस और प्रशासनिक पदाधिकारियों को मौके पर छात्रों के करा विरोध का समाना करना पड़ा. इस मामले में Examination Center पर संबंधित अधिकारी से भी बात करने की कोशिश की, लेकिन मौके पर कोई भी बात करने को तैयार नहीं हुआ.

लोगों ने हॉस्पिटल गोलंबर किया जाम

घटना के विरोध में मौके पर मौजूद आक्रोशित दुधपुरा गांव के लोगो ने कुछ देर के लिए हॉस्पिटल गोलंबर को जाम कर College प्रशासन के विरोध में जम कर नारेबाजी की.

हालांकि बाद में Police Administration के आने पर लोगों को समझाया गया, तब लोगों ने जाम को खत्म कर दिया. इसकी वजह से Samastipur मुसरीघरारी पथ पर कुछ देर के लिए राहगीरों को काफी परेशानी हुई.

आज दोनों पाली की परीक्षा रद्द- एसडीओ

बाद में सदर SDO Dilip Kumar ने कहा कि प्रदर्शन के कारण Exam प्रभावित हुई है. यूनिवर्सिटी प्रशासन से बात कर दोनों पाली की परीक्षा को रद्द कराकर फिर से एग्जाम करवाने का अनुरोध किया जाएगा.

साथ ही छात्र के मौत के मामले में जांच कमेटी बनाई जाएगी. जांच के दौरान जो भी दोषी पाए जाएंगे, उन पर करी कार्रवाई की जाएगी. साथ ही मृतक छात्र के परिजनों को सरकारी प्रावधानों के तहत सहायता उपलब्ध करवाई जाएगी.

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें



Source link