एमएड में नामांकन के लिए आवेदन आज से, इस दिन होगी प्रवेश परीक्षा


BRABU MEd Admission Online Form 2024 : बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय में BRABU MEd Admission 2024-26 के लिए वेबसाइट पर आज शुक्रवार यानी 30 सितंबर 2024 से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू हाेगी.

BRABU MEd Admission Online Form 2024 : 14 सितंबर तक खुला रहेगा आवेदन पोर्टल

आपको जानकारी के लिए बताते चलें की BRABU MEd Admission 2024-26 के लिए 30 अगस्त से 14 सितंबर तक ऑनलाइन आवेदन का पाेर्टल खुला रहेगा. इस पाेर्टल पर काॅलेजाें में सीट व फीस का ब्योरा भी दिखाई देगा.

Bihar 4 Years Integrated BEd Syllabus 2024 Download : चार वर्षीय बीएड प्रवेश परीक्षा में पूछें जायेंगे 120 सवाल, सिलेबस जारी

BRABU MEd Entrance Exam Date 2024 : कब होगी एमएड प्रवेश परीक्षा?

बता दें कि BRABU MEd Admission 2024 के लिए प्रवेश परीक्षा का आयोजन अगले महीने सितंबर 2024 में किया जाएगा. इसके बाद BRABU MEd Merit List 2024 तैयार कर काॅलेज आवंटित किया जायेगा.

बीआर बिहार यूनिवर्सिटी के परीक्षा नियंत्रक डॉ. टीके डे ने गुरुवार को बताया की BRABU Entrance Exam 2024 में सफल अभ्यर्थियाें काे जाे काॅलेज आवंटित हाेगा, वहीं जाकर एडमिशन लेना हाेगा.

आपको जानकारी के लिए बता की आवेदन पोर्टल खोलने को लेकर परीक्षा नियंत्रक डॉ. टीके डे की ओर से डीएसडब्ल्यू प्रो. आलोक प्रताप सिंह काे प्रस्ताव भेजा गया था, जिसे स्वीकृति के बाद यूएमआइएस शाखा काे भेज दिया गया है.



Source link