एयर इंडिया में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, हर महीने होगी 500 क्रू मेंबर्स की भर्ती, जानें डिटेल्स : Career


Air India Recruitment 2023 : देश की सबसे बड़ी एयर लाइन कंपनीएयर इंडिया’ (Country’s Largest Airline CompanyAir India‘) लाखों युवाओं को रोजगार का बड़ा अवसर (Job Opportunity) देने जा रही है।

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें

Air India कंपनी ने बताया

Air India कंपनी ने बताया कि आने वाले दिनों में हर महीने 500 से ज्यादा क्रू मेंबर्स को नौकरी (Air India Crew Members Jobs 2023) पर रखा जाएगा. इसके लिए Airline जल्द ही नई क्रू रोस्टरिंग परियोजना शुरू करेगी।

आपको बताते चलें शुक्रवार (14 July, 2023) को कर्मचारियों को अपने साप्ताहिक संदेश (Weekly Message) में Air India कंपनी के CEO ने बताया कि क्रू रोस्टरिंग परियोजना (Crew Rostering Project) शुरू होने वाली है।

Air India कंपनी इस दिशा में करने जा रही है काम

ET की खबर के अनुसार, टाटा ग्रुप की एयरलाइन एयर इंडिया (Tata Group Airline Air India) के CEO कैंपबेल विल्सन ने बताया कि Crew Members बेहतर सपोर्ट देने के लिए Air India कंपनी इस दिशा में काम करने जा रही है,

क्योंकि चालक दल या Crew Member के पास अंतिम मिनट के Call Up के लिए बेहतर स्टैंडबाय होना चाहिए। काम का बोझ कम करने के लिए नई नियुक्तियां Air India’s Ambitious Transformation Plan के तहत क्रू रोस्टरिंग प्रोजेक्ट

शुरू कर रहा है. CEO ने बताया कि आने वाले हर महीने में 500 से ज्यादा नए क्रू मेंबर्स को नौकरी (Air India Crew Members Jobs 2023) पर रखने के साथ हम पूरे क्रू मेंबर्स प्रशिक्षित यानि Trained करने में सक्षम होंगे।

Air India कंपनी के CEO ने बताया कि यह प्रोजेक्ट एयरलाइन (Project Airline) अपने चालक दल को रोस्टर करने और बाजार में उपलब्ध लेटेस्ट तकनीक और क्षमताओं (Latest Technology And Capabilities) के लिए लाएगी।

Airline ने बताया है कि Air India कंपनी ने अपने चालक दल के सदस्यों के लिए सॉफ्टवेयर विकसित किया है, (Developed Software For Crew Members). इसलिए वे इस साल बचे बाकी समय में ज्यादा व्यवस्थित और

निर्धारित रोस्टर का लाभ उठा सकेंगे. इसकी मदद से उन्हें एयरलाइन की परिचालन क्षमता बढ़ाने में सहायता मिलेगी (Will Help In Increasing The Operational Efficiency Of The Airline).

Air India के CEO ने बताया

इससे पहले May, 2023 में Air India के CEO ने बताया था कि टाटा समूह (Tata Group) की सभी 4 एयरलाइनों की कुल कर्मचारियों की संख्या लगभग 20,000 होगी. इस साल अब तक Air India और Air India Express ने 500 से

ज्यादा पायलट और 2,400 केबिन क्रू सदस्यों सहित 3,900 से अधिक कर्मचारियों को काम पर रखा है। बता दें कि इस साल फरवरी में Air India ने 470 अत्‍याधुनिक यात्री विमानों का ऑर्डर दिया है। इसके लिए Air India कंपनी ने अमेरिका की

बोइंग और फ्रांस की एयरबस (Boeing and Airbus of France) के साथ दुनिया की सबसे बड़ी एयरक्राफ्ट खरीद डील की है. यह पहला मौका है जब Air India ने 16 साल बाद इतना बड़ा ऑर्डर दिया है।

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें





















Source link