एलपीजी के दाम, डेबिट-क्रेडिट कार्ड सहित कल से होंगे कई बदलाव, जाने जेब पर क्या पड़ेगा असर : India


Rules Change from 1st October : हम सभी ये जानते है कि, अक्टूबर आने को है और ऐसे में हमारे रोजमर्रा के जिंदगी में कई बड़े बदलाव किया गया हैं, जिनका सीधा असर हमारी जेब और फाइनेंशियर स्थिति पर पड़ने वाला है. और ऐसे में आप सभी को पहले से ही अलर्ट रहने की जरूरत है. ताकि आप सभी किसी नुकसान से बचा सकें.

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें

और इसलिए आज के इस लेख में हम आप सभी Rules Change from 1st October के बारे में जानकारी प्रदान करेंगे. साथ ही आज का ये लेख आप सभी के लिए बेहद महत्वपूर्ण होने वाला है. क्योंकि 1 October से सिर्फ ATM Carde के Rules में ही बदलाव नहीं हो रहे हैं। बल्कि ऐसे कई बड़े नियम हैं जिनमें आमूलचूल परिवर्तन नजर आयेगा.

और इस बड़े बदलाब में LPG के Rate, SBI एफडी सहित अनेकों बदलाव समलित है. जिनका सीधा असर हमारे जेब पर पड़ने वाला है. और इसलिए आज हम आप सभी को अपने इस लेख में विस्तार से 1st October 2023 New Rules के बारे में बताएंगे.

LPG की कीमतों पर फैसला

बता दें कि, घरेलू और कॉमर्शियल LPG सिलेंडर की कीमतों पर 1st October को फैसला होने वाला है. साथ पिछले माह यानी अगस्त आखिरी हफ्ते में घरेलू LPG के दाम 200 रुपये घटा दिए थे. जिसके पश्चात देश की राजधानी दिल्ली में Domestic LPG Cylinder Rs 903 में बिक रहे हैं. अब आगामी 1 1st October को नए बदलाव की अपेक्षा जाहिर की जा रही है.

TCS पर फैसला

हम आप सभी को यह जानकारी दें की, TCS के नियमों पर भी बदलाब किये गए है जिसमे विदेश यात्रा पैकेज और उदारीकृत धन प्रेषण योजना (LRS) पर पर 7 Lakh रुपये से ज्यादा खर्च करने पर्यटकों के लिए (TCS) की सबसे ऊंची 20% की दर 1st October से लागू होगी. बता दें कि, Foreign Tour Packages की खरीद पर

5% TCS लगता है. तो वहीं 1st October से 7 Lakh रुपये तक खर्च पर 5% TCS लगेगा। पर वहीं 7 Lakh लाख रुपये से ज्यादा के खर्च पर TCS Rate 20% से ज्यादा होगी. और सबसे खास बात की, कोई करदाता संबंधित आकलन साल के लिए आयकर रिटर्न दाखिल करते वक्त भुगतान की गई TCS राशि का क्रेडिट प्राप्त कर सकता है.

रेकरिंग डिपॉजिट की ब्याज:

बता दें कि, सरकार ने Recurring Deposit Interest में भी बड़ी बदलाव को सुनिश्चित किया है. जिसमें दिसंबर तिमाही के लिए 5 वर्ष की आवर्ती जमा (RD) Sarkari Yojana पर ब्याज राशि को 6.5% से बढ़ाकर 6.7% कर दी है. और यह 1st October से लागू होगा. पर वहीं, PPF समेत अन्य सभी छोटी बचत योजनाओं हेतु ब्याज दरों में किसी तरह का बदलाव नहीं किया गया है.

SBI WeCare की डेडलाइन

हम आप सभी को यह जानकारी प्रदान करें कि, देश के सबसे बड़े सरकारी बैंक (The Country’s Largest Government Bank) SBI ने बुजुर्गों के लिए SBI WeCare नाम से एक कल्याणकारी स्कीम का प्रारंभ किया है. जिसके तहत Scheme की डेडलाइन अब आज यानी 30 सितंबर को समाप्त हो जाएगी. इस स्कीम में ग्राहक को अतिरिक्त 0.50 फीसदी का ब्याज Provide किया जायेगा.

पेमेंट का फॅार्मेट चेंज

सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक 1st October से Credit Card, Debit Card धारकों को अब पेमेंट करने का नया नियम को Follow करना पड़ेगा. वहीं रिजर्व बैंक ऑफ इंडिया के मुताबिक CoF Card Tokenisation नियम अक्टूबर की पहली तारिक से लागू होने वाला है. मतलब अब यूजर्स को पहले से ज्यादा सुविदा Provide की जाएगी. इससे एक तरफ Card Holders के पेमेंट करने के अनुभव में सुधार आएगा, तो दूसरी ओर डेबिट और क्रेडिट कार्ड से पेमेंट पहले से भी ज्यादा सुरक्षित हो जाएगा।

म्यूचुअल फंड निवेशकों के लिए राहत

हम सभी म्यूचुअल फंड के निवेशकों के लिए बहुत बड़ी खुसखबड़ी है. क्योंकि भारतीय प्रतिभूति एवं विनिमय बोर्ड (SEBI) ने Demat खाताधारक और म्यूचुअल फंड निवेशकों के लिए बड़ी राहत पहुचाई है. SEBI ने उपलब्ध Demat खाताधारकों के लिए नॉमिनी को जोड़ने की Time Limit इस वर्ष के अंतिम माह

दिसंबर के अंत तक बढ़ाने की घोषणा की है. और इसी के साथ म्यूचुअल फंड निवेशकों के लिए नॉमिनी बनाने या एक घोषणापत्र देकर Yojana से बाहर निकलने का Option का चयन करने का समयसीमा एक जनवरी तक बढ़ा दी है. हालांकि पहले यह समयसीमा 30 सितंबर तक ही सुनिश्चित की गई थी.

बर्थ सर्टिफिकेट हो जाएगा अनिवार्य

बता दें कि, 1 October 2023 New Rules के मुताबिक सरकारी कामों के नियमों में भी से बड़ा बदलाव किया जा रहा है. जिसमें 1st October से स्कूल, कॉलेज में Admission, Sarkari Naukri हेतु आवेदन, आधार रजिस्ट्रेशन, शादी के रजिस्ट्रेशन, ड्राइविंग लाइसेंस हेतु आवेदन, वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने सहित अन्य चीजों के लिए Birth Certificate का होना अनिवार्य है.

बैंकों की एफडी

बता दें की, बैंकों के तरफ से IDBI ने अमृत महोत्सव 375 और 444 दिन का FD को प्रारंभ किया है. जो 31 अक्टूबर तक इस FD में निवेश कर सकते हैं. और इसी के साथ सेम इसी तरह से इंडियन बैंक ने FD IND SUPER 400, IND SUPREME 300 DAYS की डेडलाइन 31 October कर तय की गई है.

डेबिट और क्रेडिट कार्ड में नेटवर्क चुनने की आजादी

बता दें कि हम सभी यानी बैंकों के तमाम ग्राहकों के लिए बहुत बड़ी खुसखबड़ी है. क्योंकि अब डेबिट और क्रेडिट कार्ड प्राप्त करते वक्त बैंकों की मनमानी बिल्कुल नहीं चलेगी. और अब से ग्राहक अपनी इच्छा के मुताबिक यह तय कर सकेंगे की उन्हें RuPay Card लेना है या Visa या Master Card. RBI ने यह प्रस्ताव प्रस्तुत किया है, कि कार्ड जारी करने वाले Banks और Non-Banking इकाइयों को अपने ग्राहकों को कार्ड नेटवर्क चुनने का Option देना चाहिए.

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें



Source link