IND vs SL Asia Cup Final 2023 Weather Forecast Colombo : हम आप सभी क्रिकेट प्रेमियों को बता दे की, 14 सितंबर को हुए श्रीलंका और पाकिस्तान मैच में श्रीलंका ने पाकिस्तान से दो विकेट से जीता हासिल किया था और इस Match में श्रीलंका के लिए सबसे ज्यादा 91 रन कुसल मेंडिस ने बनाए।
________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें
श्रीलंका का पाकिस्तान से जीतने के बाद 17 सितंबर को Asia Cup 2023 का फाइनल भारत और श्रीलंका के बीच कोलंबो के R Premadasa Stadium में खेला जाएगा। इस Match का आयोजन भारतीय समय के अनुसार दोपहर 3 बजे से शुरू होगा। हम आप सभी को बता दे कि, Asia Cup 2023 का फाइनल आप
Disney Hotstar App और DD Sports पर फ्री में देख सकेंगे। 15 सितंबर को भारत और बांग्लादेश के बिच हुए मैच में भारत बांग्लादेश से 6 रनों से हार हार गई थी। 17 सितंबर को होने बाली Asia Cup 2023 Final March में अगर बारिश होती है तो 18 सितंबर को Reserve Day रखा गया है।
रोहित शर्मा की कप्तानी में भारतीय टीम कोलंबो में होने वाले Asia Cup 2023 Final में श्रीलंका के खिलाफ प्रबल दावेदार होगी। आप सभी के जानकारी के लिए हम बता दे कि, टीम इंडिया पांच साल से मल्टीनेशन टूर्नामेंट जीत पाई नहीं है, ऐसे में वो Asia Cup 2023 को जीतकर
Tournament में सूखे को खत्म करने के लिए बेताब होगी। Asia Cup के दौरान अक्षर पटेल चोटिल हो गए हैं, बैकअप के तौर पर उनकी जगह ऑफ स्पिनर वाशिंगटन सुंदर को लाया गया है। वहीं श्रीलंकाई टीम को अपने मुख्य स्पिनर महीश तीक्ष्णा की सेवायें नहीं मिल पायेंगी, वो चोट के कारण बाहर हो गए हैं।
कोलंबो में 90 प्रतिशत बारिश की संभावना
अब फाइनल में रोहित शर्मा एंड कंपनी और दाशुन शनाका एंड कंपनी एक-दूसरे से भिड़ेंगी तो देखना यह है कि, इस बिच मौसम का मिजाज कैसा रहेगा, इस पर सभी दर्शकों की नजरें रहेंगी। इस पूरे Tournament के दौरान बारिश ने काफी खेल बिगाड़ा है। ऐसे में Final में भी बारिश की संभावनाएं हैं,
रविवार को कोलंबो में बारिश की संभावना
हम आप सभी को बता दे कि, AccuWeather के रिपोर्ट के मुताबिक 17 सितंबर को कोलंबो में बादल घिरे रहेंगे। और सुबह गरज के साथ बारिश भी हो सकती है।मैच के दौरान भी बारिश हो सकती है. जैसे-जैसे मैच का समयाविधि बढ़ेगी बारिश मैच में खलल डाल सकती है। वहीं संभावना यह भी जताई जा रही है कि, 90 फीसदी कोलंबो में बारिश होगी।
अगर रिजर्व डे को भी हुई बारिश तो…
अगर भारत बनाम और श्रीलंका के बिच Asia Cup 2023 का Final Match 17 सितंबर को बारिश के कारण रद्द हो जाता है, तो Asian Cricket Council ने एक Reserve Day 18 सितंबर को रखा है। Reserve Day पर भी यदि बारिश होती है, तो भारत और श्रीलंका दोनों को
संयुक्त विजेता घोषित कर दिया जाएगा। आप सभी को बता दे सन 2002 के Champions Trophy Final का मैच भारत और श्रीलंका के बीच होने बाला था पर बारिश के कारण मैच रद्द करना पड़ा था। तब भारत और श्रीलंका को संयुक्त विजेता घोषित किया गया था।
________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें