एसएससी जीडी आंसर-की कब होगा घोषित? जानें कहां और कैसे करें चेक : Career


SSC GD Answer Key 2024 Link : कर्मचारी चयन आयोग ( Staff Selection Commission – SSC) की SSC GD Constable Exam 2024 दे चुके उम्मीदवारों के लिए एक अच्छी खबर है. वह यह कि SSC GD Answer Key किसी भी समय जारी किया जा सकता है. एसएससी जीडी आंसर-की आयोग की आधिकारिक वेबसाइट ssc.gov.in पर जारी की जाएंगी.

जिसे उम्मीदवार देख और डाउनलोड कर सकेंगे. एसएससी जीडी कांस्टेबल आंसर-की 2024 डाउनलोड करने के लिए उम्मीदवारों को अपने लॉगिन क्रेडेंशियल जैसे Registration No. और Date of Birth का उपयोग करना होगा.

सरकारी नौकरी Whatsapp ग्रुप में जुड़े
यहां क्लिक करें

इस आंसर-की के आधार पर उम्मीदवार एसएससी जीडी कांस्टेबल परीक्षा में अपने संभावित अंकों की गणना कर सकते हैं. SSC GD Answer Key Response Sheet के साथ अपलोड की जाएगी.

ये भी पढ़ें : Bihar Karyalay Parichari New Vacancy 2024

SSC GD Conctable 2024 Vacancy Details

SSC GD Exam 2024 20 फरवरी से 7 मार्च तक देश भर के विभिन्न परीक्षा केंद्रों पर आयोजित की गई थी. इस SSC GD Bharti 2024 अभियान का लक्ष्य विभाग में कुल 26,146 कांस्टेबल रिक्तियों को भरना है.

SSC GD Conctable 2024 Selection Process

कांस्टेबल पदों पर उम्मीदवारों का चयन Computer Based Examination (CBT), Physical Efficiency Test (PET), Physical Standard Test (PST), Mechanical Examination (ME) and Documents Verification (DV) के आधार पर किया जाएगा.

SSC GD Conctable 2024 Cut Off

SSC GD Cut Off 2024 की बात करें तो जनरल के लिए कटऑफ 145 से 155, ओबीसी के लिए 135 से 147, ईडब्ल्यूएस के लिए 135 से 143, एससी के लिए 120 से 135 और एसटी के लिए 120 से 135 तक जाने की संभावना है.

ये भी पढ़ें : Bihar Sakshamta Pariksha Answer Key 2024

SSC GD Answer Key Download कैसे करें?

  • एसएससी की वेबसाइट ssc.gov.in पर जाएं।
  • होमपेज पर “Candidates Corner” सेक्शन पर क्लिक करें।
  • वहां आपको “Answer Kwy” टैब दिखाई देगा, उसे क्लिक करें।
  • “SSC GD Constable Answer Key 2024” लिंक ढूंढें और क्लिक करें।
  • अपनी परीक्षा की तिथि और पाली चुनें।
  • अपना Application Number, Password/Date of Birth भरकर लॉगिन करें।
  • अब आप अपनी स्क्रीन पर आंसर की देख सकते हैं।

SSC GD Answer Key Link : Link Active Soon



Source link