एसएससी CGL पिछले वर्ष के GK Questions PDF ऐसे Download करें : Education


यदि आप SSC Exam की तैयारी कर रहे है तो आज हम आप सभी के लिए SSC से सबंधित Question & Answer यानी SSC CGL Previous Year GK Questions PDF in Hindi लेकर आये है। जिससे आप सभी की तैयारी और अच्छी हो सकें।

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें

इस लेख में SSC Question Answer, SSC में पूछे जाने वाले प्रश्न PDF, SSC में पूछे जाने वाले प्रश्न 2023 पिछले SSC Exam में पूछे जा चुके हैं, ये आप सभी को समलित मिलेंगे।

हम आप सभी को ये भी बता दें को, SSC में कई बार Questions Repeat होते हैं। और ऐसे में आप सभी का पिछले कुछ सालों से आ रहे VVI Question को याद कर लेना चाहिए।

SSC Cgl Previous Year Gk Questions PDF IN HINDI

Q 1. भारतीय संविधान के निर्माण में सर्वाधिक गम्भीर प्रभाव निम्नलिखित में से किसने डाला है?
(a) British संविधान
(b) सं. रा. अ. का संविधान
(c) Ireland का संविधान
(d) भारत सरकार अधिनियम, 1935

Ans. (d) भारत सरकार अधिनियम, 1935 (SSC 2000)

Q 2. निम्नलिखित में से वह संवैधानिक दस्तावेज कौन-सा है, जिसका भारतीय संविधान तैयार करने में गहरा प्रभाव पड़ा था?
(a) भारत सरकार अधिनियम, 1935
(b) द यू. एस. संविधान
(c) द ब्रिटिश संविधान
(d) द यू. एन. चार्टर

Ans. (d) भारत सरकार अधिनियम, 1935 (SSC 2008)

Q 3. भारत में सरकार की संसदीय प्रणाली कहां से ग्रहण की गई है?
(a) अमेरिकी संविधान (US Constitution)
(b) रूसी संविधान (Russian Constitution)
(c) ब्रिटिश संविधान (British Constitution)
(d) स्विस संविधान (Swiss Constitution)

Ans. (c) ब्रिटिश संविधान (SSC 2013)

Q 4. भारतीय संविधान में मूलभूत अधिकार किस संविधान से लिये गये थे?
(a) सं. रा. अ.
(b) यू. के.
(c) सोवियत संघ
(d) None of These

Ans. (a) सं. रा. अ. (SSC 2013)

Q 5. भारतीय संविधान में उल्लिखित स्वतंत्रता, समानता और बन्धुता की संकल्पना किससे प्रेरित होती है?
(a) फ्रांस के संविधान (Constitution of France)
(b) आयरिश के संविधान (Constitution of Irish)
(c) अमेरिका के संविधान (Constitution of The United States)
(d) ब्रिटिश के संविधान (British Constitution)

Ans. (a) फ्रांस के संविधान (SSC 2015)

Q 6. सर्वसत्तासम्पन्न संसद की अवधारणा किस देश की देन है?
(a) England
(b) India
(c) France
(d) Japan

Ans. (a) England (SSC 2013)

Q 7. भारतीय संविधान में शामिल नीति निर्देशक सिद्धांत किसके संविधान से प्रेरित हैं?
(a) Canada
(b) America
(c) Australia
(d) Ireland

Ans. (d) Ireland (RRB 2015; SSC 2015)

Q 8. भारतीय संविधान में अवशिष्ट शक्तियों का विचार किस संविधान से लिया गया है।
(a) the Africa
(b) No. a
(c) Canada
(d) Japan

Ans. (c) Canada (SSC 2019)

Q 9. भारत में वैध प्रभुसत्ता किसमें निहित है?
(a) राष्ट्रपति (President)
(b) न्यायपालिका (Judiciary)
(c) मंत्रिमण्डल (Cabinet)
(d) संविधान (Constitution)

Ans.(d) संविधान (SSC 2002), (SSC 2014)

Q 18. भारत को एक गणराज्य मुख्य रूप से माना जाता है, क्योंकि
(a) राज्याध्यक्ष का चुनाव होता है।
(b) उसे 15 August 1947 को स्वतंत्रता मिली थी।
(c) उसका अपना लिखित संविधान (Written Constitution) है।
(d) उसकी सरकार संसदीय प्रणाली के अनुसार है।

Ans. (a) राज्याध्यक्ष का चुनाव होता है। (SSC 1999)

Q 19. संविधान के अंतर्गत भारतीय लोकतंत्र के आदर्शों को हम कहां देख सकते हैं?
(a) भाग- I (Part-I)
(b) प्रस्तावना (Preface)
(c) भाग- III (Part-III)
(d) भाग- IV (Part-IV)

Ans.(b) प्रस्तावना (SSC 2013)

Q 20. निम्नलिखित में से वे दो शब्द कौन से हैं जिनका समावेशन 42 वें संशोधन द्वारा संविधान की उद्देशिका में किया गया था?
(a) धर्मनिरपेक्ष, लोकतांत्रिक (Secular, Democratic)
(b) प्रभुत्वसम्पन्न, लोकतांत्रिक (Sovereign, Democratic)
(c) समाजवादी, धर्मनिरपेक्ष (Socialist, Secular)
(d) धर्मनिरपेक्ष, गणतंत्र (Secular, Republican)

Ans. (c) समाजवादी, धर्मनिरपेक्ष (SSC 2002)

Q 21. भारत का संविधान लागू हुआ था?
(a) 26 January, 1950 को
(b) 26 January, 1952 को
(c) 15 August, 1948 को
(d) 26 November, 1949 को

Ans. (a) 26 January, 1950 को (SSC 2009)

Q 22. भारत के संविधान का निर्माता किसे माना जाता है?
(a) Mahatma Gandhi
(b) B. R. Ambedkar
(c) Jawaharlal Nehru
(d) B. N. Rao

Ans. (b) B. R. Ambedkar (SSC 2013)

Q 23. जिस संविधान सभा द्वारा भारत के संविधान का अधिनियमन किया गया, उसके सदस्य कौन थे?
(a) गवर्नर जनरल द्वारा नामित
(b) राजनीतिक दलों द्वारा नामित
(c) विभिन्न प्रांतों की विधान सभाओं द्वारा नामित
(d) लोगों द्वारा सीधे निर्वाचित

Ans. (c) विभिन्न प्रांतों की विधान सभाओं द्वारा नामित (SSC 2015)

Q 24. भारतीय संविधान सभा की संघीय शक्ति समिति के अध्यक्ष कौन थे?
(a) Sardar Patel
(b) Dr. B. R. Ambedkar
(c) Alladi Krishnaswami Iyer
(d) Pt. Jawaharlal Nehru

Ans. (d) Pt. Jawaharlal Nehru (SSC 2003)

Q 25. भारतीय संविधान का कौन सा अनुच्छेद राज्य सरकारों को ग्राम पंचायत के गठन का निर्देश देता है?
(a) Article-51
(b) Article-32
(c) Article-37
(d) Article-40

Ans. (d) Article-40 (SSC 2013)

Q 26. संविधान के अनुच्छेद -1 में भारत को क्या कहा गया है?
(a) परिसंघ (Confederation)
(b) महासंघ (Federation)
(c) परिसंघ प्रबल एकात्मक आधार के साथ
(d) राज्यों का संघ (Union of States)

Ans. (d) राज्यों का संघ (SSC 2002)

Q 28. भारतीय संविधान के किस अनुच्छेद के अंतर्गत भाषण एवं अभिव्यक्ति की स्वतंत्रता के अधिकार की गारंटी दी गई है?
(a) Article-19
(b) Article-20
(c) Article-21
(d) Article 22

Ans. (a) Article-19 (SSC 2015)

Q 28. भारत के संविधान का भाग -8 किस से सम्बन्धित है।
(a) राज्यों (States)
(b) नगर पालिकाओं (Municipalities)
(c) केंद्रशासित प्रदेशों (Union Territories)
(d) पंचायतों (Panchayats)

Ans. (c) केंद्रशासित प्रदेशों (SSC 2020)

Q 29. भारतीय संविधान की किस अनुसूची में पंचायती राज संस्थाओं का प्रावधान है?
(a) दसवीं अनुसूची (Tenth Schedule)
(b) ग्यारहवीं अनुसूची (Eleventh Schedule)
(c) नौवीं अनुसूची (Ninth Schedule)
(d) बारहवीं अनुसूची (Twelfth schedule)

Ans. (b) ग्यारहवीं अनुसूची (SSC 2019)

Q 30. भारत के संविधान की किस अनुसूची का मिलान उसकी सामग्री के साथ गलत ढंग से किया गया है?
(a) पहली अनुसूची – राज्य और केंद्रशासित प्रदेश
(b) दूसरी अनुसूची – भाषाएँ
(c) चौथी अनुसूची – राज्य परिषद में सीटों का आवंटन
(d) तीसरी अनुसूची – शपथ या अभिवचन के स्वरूप

Ans. (b) दूसरी अनुसूची – भाषाएँ (SSC 2020 )

SSC CGL Previous Year GK Questions PDF in Hindi 2024

Q 31. हाल में आन्ध्र प्रदेश से अलग कर एक नये राज्य तेलंगाना का गठन हुआ है। इससे भारतीय संविधान की किस सूची में परिवर्तन होता है?
(a) अनुसूची एक (Schedule One)
(b) अनुसूची सात की राज्य सूची (State List of Schedule Seven)
(c) अनुसूची नौ (Schedule Nine)
(d) अनुसूची दस (Schedule Ten)

Ans. (a) अनुसूची एक (BSSC 2015)

Q 32. दल-बदल के आधार पर निर्वाचित सदस्यों की अयोग्यता सम्बन्धी विवरण संविधान की किस अनुसूची में दिया गया है?
(a) 8th
(b) 9th
(c) 10th
(d) 11th [ c ]

Ans. (c) 10th (SSC 2001)

Q 33. भारतीय संविधान के निम्नलिखित में से किस अध्याय में जनता को गारंटी मूल अधिकार दिए गए हैं?
(a) Part -3
(b) Part -4
(c) Part-1
(d) Part -2

Ans. part – 3(SSC 2015)

Q 34. निम्नलिखित में से कौन-सा कथन संविधान के चतुर्थ अनुसूची को सही-सही वर्णित को दर्शाता है?
(a) यह संघ और राज्य के मध्य शक्तियों के वितरण का स्कीम रखता है।
(b) यह राज्यों के परिषद् में सीटों का बँटवारा करता है।
(c) संविधान में सूचित भाषाओं को निहित करता है।
(d) यह आदिवासी क्षेत्रों के शासन से संबंधित प्रावधान करता है।

Ans. (b) यह राज्यों के परिषद् में सीटों का बँटवारा करता है। (SSC 2015)

Q 35. किस अधिनियम को Montague Chelmsford सुधार के नाम से जाना जाता है?
(a) भारत स्वतंत्रता अधिनियम (Indian Independence Act), 1947
(b) भारत शासन अधिनियम (Government of India Act), 1919
(c) पिट्स इण्डिया एक्ट (Pitts India Act), 1784
(d) चार्टर एक्ट (Charter Act), 1813

Ans. (b) भारत शासन अधिनियम (Government of India Act), 1919 (SSC 2019)

Q 36. निम्नलिखित में से कौन भारतीय संविधान की प्रारूपण समिति के सदस्य नहीं थे?
(a) Gopalachari Iyengar
(b) Aladi Krishnaswami
(c) B. R. Ambedkar
(d) Dr. Rajendra Prasad

Ans. (d) Dr. Rajendra Prasad (SSC 2015)

Q 37. भारतीय संविधान सभा की प्रारूप (मसविदा) समिति के अध्यक्ष थे?
(a) Dr. Rajendra Prasad
(b) Jawaharlal Nehru
(c) Dr. B. R. Ambedkar
(d) Purushottam Das Tandon

Ans. (c) Dr. B. R. Ambedkar (UPPCS 1995; SSC 1999, 2011, 2020)

Q 38. भारत की संविधान सभा गठित करने का मूलभूत आधार क्या था?
(a) भारतीय राष्ट्रीय काँग्रेस का प्रस्ताव
(b) Cabinet Mission Plan, 1946
(c) भारतीय स्वतंत्रता अधिनियम, 1947
(d) भारतीय डोमिनियन के प्रान्तीय/ राज्य विधानमण्डल के प्रस्ताव [ b ]
Ans. (b) Cabinet Mission Plan, 1946 (SSC 2004)

Q 39. संविधान की प्रारूप समिति के समक्ष प्रस्तावना का प्रस्ताव किसने रखा?
(a) Dr. B. R. Ambedkar
(b) B. N. Rao
(c) Mahatma Gandhi
(d) Jawaharlal Nehru

Ans. (d) Jawaharlal Nehru (RRB 2006, SSC 2011)

Q 40. संविधान सभा के संवैधानिक सलाहकार कौन थे?
(a) Sarat Chandra Bose
(b) K. M. Munshi
(c) Rafi Ahmed Kidwai
(d) Venegal Nursing Rao

Ans. (d) Venegal Nursing Rao (SSC 2016; NDA 2020)

Q 41. भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस के 1924 के अधिवेशन से महात्मा गाँधी द्वारा मात्र एक बार अध्यक्षता की गई। यह अधिवेशन कहाँ हुआ था?
(a) Gaya
(b) Amritsar
(c) Unbridled
(d) Kanpur

Ans. (c) Unbridled (RAS/ RTS 2010; UPPCS 2011; SSC 2015)

Q 42. किस भारत सरकार अधिनियम के तहत पहली बार विधायिका में कुछ निर्वाचित प्रतिनिधित्व की मंजूरी दी गई?
(a) Government of India Act, 1858
(b) Government of India Act, 1909
(c) Government of India Act, 1919
(d) Government of India Act, 1935

Ans. (b) Government of India Act, 1909 (SSC 2017)

Q 43. संघीय प्रणाली का पहला प्रयास भारत सरकार अधिनियम …. द्वारा किया गया था।
(a) 1909
(b) 1919
(c) 1935
(d) None of These

Ans. (c) 1935 (SSC 2011)

Q 44. किस अधिनियम की प्रमुख विशेषता प्रांतीय स्वायत्तता थी?
(a) 1935
(b) 1919
(c) 1904
(d) 1858

Ans. (a) 1935 (SSC 2008)

Q 45. ”आनंदमठ” के लेखक कौन हैं?
(a) Rabindra Nath Tagore
(b) Bankim Chandra Chatterjee
(c) Sarojini Naidu
(d) Arvind Ghosh

Ans. (b) Bankim Chandra Chatterjee (SSC 2001)

SSC GK/GS Previous Year Question PDF | SSC Previous Year GK Questions in Hindi

Q 46. भूदान आंदोलन किसने प्रारंभ किया था?
(a) Mahatma Gandhi
(b) Jaiprakash Narayan
(c) Vinoba Bhave
(d) Ram Manohar Lohia

Ans. (c) Vinoba Bhave (MPPSC 1998; SSC 2001)

Q 47. ”Life Divine” पुस्तक के लेखक कौन हैं?
(a) Mahatma Gandhi
(b) Rabindra Nath Tagore
(c) Radhakrishnan
(d) Arvind Ghosh

Ans. (d) Arvind Ghosh (SSC 2001; RRB 2005)

Q 48. भारत की संविधान सभा किसके अनुसार गठित की गई थी?
(a) साइमन आयोग का प्रस्ताव
(b) क्रिप्स प्रस्ताव
(c) माउण्टबेटन योजना
(d) Cabinet Nission Plan

Ans. (d) Cabinet Nission Plan (SSC 2001)

Q 49. बंगाल की Asiatic Society (1784 में स्थापित) के प्रवर्तक थे
(a) Warren Hastings
(b) Sir William Jones
(c) James McIntosh
(d) James Prinsep

Ans. (b) Sir William Jones (SSC 1999, 2001)

Q 50. भारत के संविधान के कौन से अनुच्छेद में भारत के राष्ट्रपति के महाभियोग के प्रावधानों के बारे में उल्लेख किया गया है?
(a) Article-51
(b) Article-61
(c) Article-54
(d) Article 63

Ans. (b) Article-61 (SSC 2019)

आज हम आप सभी प्रिय पाठकों को अपने इस लेख में SSC CGL Previous Year GK Questions PDF in Hindi, SSC GD GK Questions in Hindi Pdf, SSC ke Question Answer , SSC GK Questions in Hindi के साथ SSC के Exam में पूछे जा सकने वाले Most VVI Question Answer को विस्तारपूर्वक बताया है। ताकि आप सभी की SSC की तैयारी और Boost ही सकें।

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें



Source link