ऐसी किताबें जो बदल देगी आपकी जिंदगी : Career


Top 5 Books for Everyone: किताबों को इंसानों का सबसे अच्छा दोस्त माना जाता है. अगर आपने Books से दोस्ती कर ली तो जीवन में निश्चित रूप से ही आप सफल हो सकते है. अलग-अलग Books में अलग-अलग तरह की ज्ञान होती है जिसे पढ़कर न केवल जानकारी प्राप्त होती हैं बल्कि हमारे सोचने समझने की क्षमता में और वृद्धि होती है.

किसी Books को जब हम सुनते हैं या कोई Animation देखे हैं तो हमारा दिमाग काम नहीं करता है केवल हम उन चीजों को Emotional तरीके से महसूस कर पाते है. पर जब हम किसी Books को पढ़ते हैं तब हम उस किताब में लिखी बातों को सोचते हैं और इससे हमारा दिमाग तेज हो जाता है. इसलिए हर व्यक्ति को Books पढ़ने की आदत डालनी चाहिए इससे हमारा मानसिक विकास होता है.

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें

Top 5 Books for Everyone

आज हम आप सभी को अपने इस लेख के माध्यम से कुछ ऐसे Books के बारे में बताएंगे जो आपको जीवन में सफलता पाने के तरीकों के बारे में बताएगा. करोड़ों लोगों ने बताए गए तरीके को अपने जीवन में अपना कर सफलता प्राप्त किया है.

आप सभी को बता दे अधिकांश लोग ऐसे होते हैं जो इस किताब में बताए गए तरीके का पालन नहीं कर पाते हैं. इस कारण उन्हें अपने जीवन में असफलता का सामना करना पड़ता है. अगर आप सफल होने के एक तरीके के बारे में जानना चाहते हैं तो नीचे दी गई जानकारी को जरूर पढ़ें.

7 Habit of Highly Successful People

Stephen Cowie के द्वारा लिखी हुई यह एक शानदार किताब है सालों तक यह विश्व की सबसे अधिक बिकने वाली किताबों में रही है. Stephen Cowie इस किताब में कुछ ऐसे आदतों के बारे में बताते हैं जिन्हें अपना कर आप अपने जीवन में सफलता पा सकते है.

Stephen Cowie ने बताया है कि, इस किताब को लिखने से पहले उन्होंने करोड़ों लोगों का Interview लिया जो पैसे के साथ ही जीवन के हर आयाम में सफल थे. और उन लोगों के व्यक्तित्व को समझने के बाद इस किताब को लिखा है जिसके बाद Stephen Cowie ने कुल ऐसे 7 आदतों को पाया है जिसका पालन करने पर कोई भी व्यक्ति सफल हो सकता है.

Rich Bad and Poor Dad

Rich Bad and Poor Dad को रॉबर्ट टीके ओशाकी के द्वारा लिखा गया है, इस किताब में रॉबर्ट टीके ओशाकी अपने पिता और अपने दोस्त के पिता की तुलना करते हैं और बताते हैं कि, किस तरह एक पढ़ा लिखा व्यक्ति गरीब रह जाता है

और जो पैसों को समझता है वह अमीर बन जाता है. सरल शब्दों में रॉबर्ट टीके ओशाकी समझाने की कोशिश कर रहे हैं कि, आपके पढ़ाई लिखाई से पैसा का रिश्ता बिल्कुल नहीं है. एक अमीर आदमी को पैसा कमाने और पैसा बचाने की समझ होनी चाहिए.

The Secrets

आप सभी को बता दे कि, The Secrets एक ऐसी किताब है जो दुनिया में सबसे ज्यादा बिकी है. इस किताब की लेखिका का नाम रोहंडा नाम है इस किताब वह में बताने का प्रयास करती है की, सफलता के लिए कुछ राज के बारे में आपको मालूम होना चाहिए. हम सबके ऊपर एक Law of Attraction काम करता है. सभी शब्दों में आप जिस तरह की चीजों की मांग करते हैं उस तरह की चीज आपके साथ घटने लगती है.

सफल होने के लिए आपको सही चीज मांगने आना चाहिए. अगर आप सही समय पर सही चीज मांगने की कला सीख लेते हैं तो आप अपने जीवन में सफल हो जायेंगे. सही चीज के बारे में सोचना और सही समय पर सही चीज की मांग करना एक बहुत बड़ी बात होती है जिसके बारे में पूरी जानकारी इस किताब में दी गई है.

बड़ी सोच का बड़ा जादू

बड़ी सोच का बड़ा जादू किताब को डेविड जे ने लिखी है इस किताब के जरिए डेविड जे समझाने का प्रयास कर रहे हैं कि, आप जितना बड़ा सोचेंगे आपके साथ उतना बड़ा होगा. इस किताब का मुख्य उद्देश्य यह समझना है की, सबसे पहले हम कुछ बड़ा सोचते हैं उसके बाद हमारा सोच हमारी आदत बन जाता है और उसके बाद हमारी आदत

धीरे-धीरे हमारे व्यक्तित्व को बनती है और उस व्यक्तित्व के बल पर हम अपने सपने को पूरा करते हैं. जीवन में बड़ा प्राप्त करने के लिए आपको किस तरह से बड़ा सोचना चाहिए इसके बारे में इस किताब में जानकारी दी गई है. अपने जीवन में सफल होने के लिए आपको एक बार इस किताब को जरूर पढ़ना पढ़नी चाहिए.

Think and grow rich

नेपोलियन हिल के द्वारा लिखी गई Think and grow rich किताब सबसे ज्यादा बिकने वाली किताबों में से एक है. नेपोलियन हिल इस किताब के माध्यम से यह समझने की कोशिश करते हैं कि, जीवन में सफल होने के लिए आपको कुछ आदतों को और तरीकों को अपनाना चाहिए.

नेपोलियन हिल ने ऐसे लोगों का Interview लिया जिन्होंने पर्याप्त धन कमाया है उन्होंने उसी कहानी को इस किताब में लिखा है साथ ही 13 तरीकों के बारे में बताया है. अधिकांश लोग इस किताब में बताए गए 13 तरीके का निर्देश के

अनुसार पालन नहीं कर पाते हैं. इस कारण वह अपने जीवन में सफल नहीं हो पाते हैं नेपोलियन हिल बताया है कि, इन 13 निर्देशों का पालन करना है उसके बाद कुछ दिनों के अंदर आप अपने जीवन में बदलाव देखेंगे और खुद को पैसे की तरफ आकर्षित होते पाएंगे.

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें



Source link