ऐसे करें अपने जमाबंदी से आधार कार्ड को लिंक और करें SMS Alert Service Active : Bihar


Land Freeze In Bihar: यदि आपका भी जमीन बिहार में है और आप अपनी जमाबंदी से संबंधित हर अपडेट को अपने फोन पर प्राप्त करना चाहते है तो आज का हमारा यह लेख सिर्फ आपके लिए है.

क्योंकि आज हम आप सभी को आपने इस लेख में Land Freeze In Bihar के बारे मे जानकारी देंगे. साथ ही साथ आज का हमारा यह लेख उन लोगो के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण होने वाला है, जो भूमि मालिक अपनी जमाबंदी से आधार कार्ड को लिंक करना चाहते है.

________________________
Latest Govt. Job की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Whatsapp Group जॉइन करें

तथा अपनी जमाबंदी से संबंधित हर अपडेट को हासिल करना चाहते है, उन्हें हम अपने इस लेख के सहायता से SMS Alert Service Online के बारे मे बतायेगे. साथ ही अपनी जमाबंदी से संबंधित सभी जानकारियों के लिए आप सभी को अपने पास चालू मोबाइल नंबर तैयार रखना होगा, ताकि आप आसानी से पोर्टल में लॉगिन करने हेतु अपना पंजीकरण कर सकें.

Land Freeze In Bihar – एक नजर

Portal Name Bihar Bhumi
Artical Name Land Freeze In Bihar
Artical Type Latest Update
Mode of Bihar Bhumi SMS Alert Service Online
Charges Free
Requirements Property Volume Number and Page Number
Registration Mode Online
Full Information Land Freeze In Bihar को जानने के लिए लेख को अंत तक जरूर पढ़े.

यह भी पढ़े: Bihar Government Scheme : बिहार में हर गरीब को मिलेंगे 2-2 लाख रुपये, जानें योजना

अपनी जमाबंदी को लॉक होने से बचायें, जाने कैसे करे अपनी जमाबंदी से अपना आधार कार्ड लिंक

आज के इस लेख में हम आप बिहार राज्य के भूमि मालिकों को जो कि अपने – अपने भूमि या जमाबंदी अपने आधार कार्ड से लिंक करना चाहते तथा अपने मोबाइल नंबर लिंक करना चाहते है, ताकि आप अपने जमाबंदी मे होने वाले परिवर्तन या अन्य किसी भी गतिविधि की जानकारी हासिल कर सकें, और इसीलिए हम आप सभी को इस लेख में Land Freeze In Bihar के बारे में बतायेंगे.

साथ ही साथ हम आप सभी को यह भी जानकारी दे कि, Bihar Bhumi SMS Alert Service के अंतर्गत अपनी जमाबंदी से अपना मोबाइल नंबर लिंक करने के लिए आपको ऑनलाइन प्रक्रिया को अपनाना होगा, जिसमें आपको कोई समस्या ना हो इसके लिए हम आप सभी को पूरी ऑनलाइन प्रक्रिया की जानकारी देंगे.

आधार कार्ड से जमाबंदी लिंक करने व SMS Alert के फायदें व – Land Freeze In Bihar?

यदि आप भी आधार कार्ड से जमाबंदी लिंक करने व SMS Alert के फायदें को जानना चाहते है तो हम आप सभी को इसके कुछ फायदों के बारे मे बताते है जो कि, इस तरह से हैं –

  • हम आप सभी को बता दें की, इससे आप सभी भूमि मालिकों को भूमि या जमाबंदी मे होने वाले किसी बदलाव की पूरी – पूरी जानकारी SMS की सहायता से प्रदान की जाएगी,
  • साथ ही साथ ही अपनी भूमि या जमाबंदी की जानकारी अपने फ़ोन पर नलाइन हासिल कर सकेंगे,
  • वहीं आपकी भूमि पर लगने वाले लगान की आपको पूरी – पूरी जानकारी समय- समय प्रदान की जाएगी,
  • साथ ही इससे दूषित हो चुकी भू – राज व्यवस्था मे पारदर्शिता व जबावदेहिता का समावेश होगा इत्यादि.
  • अतः इस प्रकार हम आप सभी को SMS Alert Service Online के लाभों सहित फायदो के बारे मे जानकारी दी ताकि आप इन सर्विसेज का पूरा – पूरा लाभ उठा सकेंगे.

यह भी पढ़े : भागलपुर से अयोध्या तक का सफर अब आसान, रामलला के दर्शन के लिए चलेगी ये ट्रेनें

यदि आप भी अपनी जमाबंदी को आधार कार्ड से लिंक करना चाहते है तो हमारे द्वारा बताएं गये इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा जो कि इस तरह से हैं –

  • बता दें कि, आप सभी को अपनी जमाबंदी को आधार कार्ड से लिंक करने करने के लिए आपको अपने अंचल कार्यालय / ब्लॉक मे जाना होगा,
  • जानें के बाद आपको अँचलाधिकारी से बात करके आधार कार्ड को जमाबंदी से लिंक करने की आग्रह करनी होगी,
  • जिसके बाद उन्हें अपमी जमीन का केवाला, आधार कार्ड, लगान रसीद व जमाबंदी स्लीप देनी पड़ेगी औऱ
  • अन्त में, पूरे 10 दिन पश्चात आपके जमाबंदी को आपके आधार कार्ड से लिंक कर दिया जायेगा इत्यादि.
  • ऊपर हमने आप सभी को कुछ स्टेप्स के सहायता से जमाबंदी को आधार कार्ड से लिंक करने के बारे में बताया ताकि आप सभी इसका पूरा-पूरा लाभ उठा सकें.

How To Apply For SMS Alert Service Online – Land Freeze In Bihar?

यदि आप भी अपनी जमाबंदी या खाता / खेसरा मे अपना मोबाइल नंबर लिंक करके SMS Alert Service हासिल करना चाहते है तो हमारे द्वारा बताएं गये इन स्टेप्स को फॉलो करना होगा जो कि, इस तरह से है् –

  • SMS Alert Service एक्टिवेट के लिए आपको इसके Official Website के होम – पेज पर जाना होगा,
  • जहां जाने के बाद आपको नीचे जाना होगा जहां पर आपको SMS अलर्ट सेवा का विकल्प मिलेगा जिसपर आपको क्लिक करना है,
  • क्लिक करने के पश्चात आपके सामने एक फॉर्म खुलेगा यहां पर आपको मांगी जाने वाली सभी जानकारीयों को भरना है ( यदि आपने रजिस्ट्रैशन नहीं किया है तो सबसे पहले आपको अपना रजिस्ट्रैशन करना होगा ) औऱ पोर्टल में लॉगिन करना होगा,
  • साथ ही साथ पोर्टल मे लॉगिन करने के पश्चात आपके सामने इसका डैशबोर्ड खुलकर सामने आएगा,
  • जहां पर आपको SMS अलर्ट सेवा प्राप्त का विकल्प मिलेगा जिस पर आपको क्लिक करना है
  • क्लिक करने के पश्चात आपके सामने इसका एक नया पेज खुलेगा,
  • अब यहां पर आपको अपनी जमीन की पूरी जानकारी औऱ जमीन का भाग संख्या व पृ़ष्ठ संख्या को भरना है,
  • जिसके बाद सबमिट के विकल्प पर क्लिक कर सबमिट कर देना है,
  • जिसके बाद नीचे आप को अपनी जमीन का सम्पूर्ण जानकारी देखने देखने को मिलेगी
  • और इसके साथ ही साथ आपको ” चयन करें ” का ऑप्शन भी मिलेगा जिस पर आपको टैब करना है,
  • टैब करने के बाद आपके सामने इसका एक नया पेज खुलकर सामने आएगा,
  • जहां पर आपको सभी जानकारीयों को चेक करके Proceed का विकल्प पर क्लिक करना है,
  • जिसके बाद आपको अपना मोबाइल नंबर को दर्ज कर सबमिट के ऑप्शन पर क्लिक करना होगा,
  • ततपश्चात आपको मोबाइल नंबर लिंक होने का मैसेज देखने को मिल जाएगा.

अतः इस प्रकार आप सभी अपनी किसी भी जमीन मे अपना मोबाइल नंबर लिंक कर सकते है तथा इसका पूरा-पूरा लाभ उठा सकते है इत्यादि.

हमारे द्वारा बताएं गये सभी स्टेप्स को फॉलो करके आप बिहार में स्थिति अपनी किसी भी भूमि पर SMS Alert Service को शुरु कर सकते है.

यह भी पढ़े: Property Rights, बेटे-बेटी को नहीं मिलेगा मां की संपत्ति में हिस्सा, जानें सुप्रीम कोर्ट का फैसला

सारांश

आज के इस लेख में आप सभी को जमाबंदी को आधार कार्ड से लॉक करने के साथ ही साथ SMS Alert सर्विस को एक्टिवेट करने के बारे मे जानकारी दी गई है. अतः हमे उम्मीद हैं की आपको हमारा आज का यह लेख “Land Freeze In Bihar ” बेहद पसंद आया होगा. हमे उम्मीद हैं कि इस लेख को आप सभी अपने दोस्तों के साथ जरूर शेयर करेंगे.



Source link