BRABU Migration Certificate Online: एक स्कूल या कॉलेज से जब आप दूसरे स्कूल या कॉलेज में Admissions लेते हैं, तो आपको अपने सभी Academic Document के साथ एक Migration Certificate भी जमा करना होता है. उसे ही Migration Certificate कहते है.
________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें
यदि आपने अपनी पढ़ाई Bihar University से पूरी की हो पर आगे की पढ़ाई Patna University से करने की इच्छा हैं तो आपको अपना Migration Certificate Bihar University से निकलवा के Patna University में जमा करना होगा.
यह Migration Certificate इस बात को सुनिश्चित करता है कि आप अपने पिछली University से पूरी तरीके से पास हो चुके हैं.
Migration Certificate मे कितना Time लगता है
हम आप सभी को बता दें कि, Migration Certificate लेने के लिए हर University का अपना अलग-अलग नियम होता है. अधिकतर University में Migration Certificate 10 से 15 दिन में बन जाता है. कभी-कभी 1 महीने का भी समय लगता है. कुछ University में 4 से 5 दिन के अंदर Migration Certificate बन जाता है.
BRABU Migration Certificate Online
आप सभी को बता दें कि, Bihar University से Migration Certificate बनवाने के लिए सबसे पहले University के Official Website पर Migration Certificate के लिए चालान कटवाना पड़ता है.
इसके बाद चालान के Copy के साथ अपने Graduation या अन्य Course का Original Document का Photocopy लगाकर अपने कॉलेज जहां से अपने कोई Course पूरा किया है सभी Document को Verify करवा कर University में जमा करना पड़ता है.
इसके बाद University के ओर से कुछ दिन का समय लिया जाता है इसके बाद आपका जाता है. इसके बाद University द्वारा दिए गए समय पर अपना Migration Certificate रिसीव करना पड़ता है.
आवेदन के समय लगने वाले जरूरी डाक्यूमेंट्स
- Final Year Marksheet & Provisional Certificate Photocopy
- Final Year Admit Card Photocopy
- Registration Slip Photocopy
- CLC / TC (Transfer Certificate) Photocopy
- Adhar Card Ka Photocopy
Migration Certificate और Transfer Certificate में अंतर
हम आप सभी को बताना चाहते हैं कि, Migration Certificate तब बनवाया जाता है जब आप एक University छोड़कर दूसरे University में जा रहे होते हैं या एक Board को छोड़कर दूसरे Board में नामांकन के लिए जा रहे होते हैं.
और, Transfer Certificate तब बनवाया जाता है जब हम कॉलेज या स्कूल बदलते हैं University या बोर्ड नहीं बदलते हैं.
________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें