ऑर्डनेंस फैक्ट्री ने अप्रेंटिस भर्ती का नोटिफिकेशन किया जारी, जानिए कैसे करना होगा अप्लाई


Ordnance Factory Recruitment 2024 : आयुध निर्माणी, चांदा (Ordnance Factory, Chanda) ने ग्रेजुएट अपरेंटिस और तकनीशियन अपरेंटिस (Graduate Apprentice & Technician Apprentice) के 140 पदों पर भर्ती के लिए नोटिफिकेशन जारी कर दिया है। आर्डनेंस फैक्टरी के द्वारा कुल 140 पद के लिए भर्ती निकाली गई हैं।

इस पद के लिए सभी इच्छुक एवं योग्य उम्मीदवार को 07 जून से 20 जुलाई 2024 तक ऑफलाइन आवेदन (Ordnance Factory Chanda Offline Apply) कर सकते हैं। (आवेदन फॉर्म डाउनलोड करने का डाइरेक्ट लिंक इसी पोस्ट में हमने नीचे उपलब्ध करा दिया है।)

Ordnance Factory Recruitment 2024 – Overview

Recruitment Organization Ordnance Factory, Chanda
Article Name Ordnance Factory Vacancy 2024
Category Latest Govt Jobs
Post Name Graduate Apprentice & Technician Apprentice Posts
Total Vacancy 140 Vacancies
Minimum Age Limit? 14 Years
Mode of Application Offline
Apply Start Date 07/06/2024
Apply Last Date 20/07/2024
Application Fees Rs. 0/-
Selection Process Merit of Marks obtained in the Final year Examination of Degree / Diploma
Document Verification &
Medical Examination
Official Website https://munitionsindia.in/

यह भी पढ़ें : Bihar Upcoming 5 Lakh Vacancy 2024

Ordnance Factory Vacancy Details

Post Name Vacancy
Graduate Apprentice  (Graduate Engineers)  45
Graduate Apprentice (General Streams)  45
Technician Apprentice (Diploma Holders)  50
Total 140 Vacancies

Ordnance Factory Eligibility Criteria

Post Name Educational Qualification
Graduate Apprentice  (Graduate Engineers)  Passed Final year Degree in Engineering / Technology in relevant discipline
Graduate Apprentice (General Streams)  Bachelor Degree in General Stream (Science, Commerce, or Computer Application)
Technician Apprentice (Diploma Holders)  Diploma in Engineer / Technology in relevant discipline

Ordnance Factory Required Documents

  • सभी शैक्षणिक प्रमाणपत्र (All Educational Certificate),
  • आवेदक का आधार कार्ड (Aadhaar Card),
  • पैन कार्ड (PAN Card),
  • जाति प्रमाण पत्र (Cast Certificate),
  • मूल निवास प्रमाण पत्र (Residential Certificate),
  • नवीन रंगीन पासपोर्ट साइज फोटो (Passport Size Photo),
  • हस्ताक्षर (Signature),
  • सक्रिय मोबाइल नंबर (Active Mobile Number),
  • सक्रिय ईमेल आईडी (Active Email ID),
  • अन्य कोई दस्तावेज (Other Documents), जिसका अभ्यर्थी लाभ चाहता है।

यह भी पढ़ें : Bihar DELED College List 2024

Ordnance Factory Offline Apply Process?

  • सबसे पहले आयुध निर्माणी भर्ती 2024 के ऑफिशल नोटिफिकेशन (Ordnance Factory Recruitment 2024 Official Notification) को ध्यान पूर्वक पूरा पढ़ लेना है।
  • इसके बाद एप्लीकेशन फॉर्म (Application Form) का A-4 साइज के एक अच्छी क्वालिटी के कागज पर प्रिंट आउट निकाल लेना है।
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म में पूछी गई सभी जानकारी सही-सही भरनी है।
  • अपने सभी आवश्यक डाक्यूमेंट्स (Requiered Documents) की सेल्फ अटेस्टेड फोटो कॉपी साथ लगानी है।
  • आवेदन फॉर्म में निर्धारित स्थान पर पासपोर्ट साइज फोटो (Passport Size Photo) लगाएं और सिग्नेचर करें।
  • इसके बाद आवेदन फॉर्म (Application Form) को एक उचित आकार के लिफाफे में डाल देना है।
  • इसके बाद इसे नोटिफिकेशन के अनुसार दिए गए एड्रेस पर भेज देना है।
  • आपका आवेदन फॉर्म अंतिम तिथि तक या उससे पहले निर्धारित स्थान पर पहुंच जाना चाहिए।

नियर न्यूज टिम रोज़ाना अपने विवर के लिए सरकारी योजना और लेटेस्ट गवर्नमेंट जॉब सहित अन्य महत्वपूर्ण खबर पब्लिश करती है, इसकी जानकारी व्हाट्सअप और टेलीग्राम के माध्यम से प्राप्त कर सकतें हैं। हमारा यह आर्टिकल आपको उपयोगी लगा हों तो अपने दोस्तों को शेयर कर हमारा हौसलाफ़जाई ज़रूर करें।



Source link