ऑस्ट्रेलियाई प्लेइंग 11 में तीसरे वनडे के लिए होंगे बड़े बदलाव, स्टार्क और मैक्सवेल की वापसी कन्फर्म : Cricket


Glenn Maxwell & Mitchell Starc: अगर आपको भी किक्रेट देखाना और किक्रेट से जुड़ी ख़बरें में रुचि है तो हमारा यह लेख आपके लिए है हम आप सभी को बता दे कि, बुधवार को IND vs AUS का तीसरा ODI मुकाबला खेला जाएगा

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें

दोनों टीमें भारतीय समय के अनुसार दोपहर 1.30 बजे राजकोट में आमने-सामने आएगी। वहीं, इस मुकाबले से पहले Australian Team की Playing 11 से जुड़ी खबर सामने आ रही है। दरअसल, राजकोट ODI में Glenn Maxwell और Mitchell Starc की प्लेइंग 11 में वापसी तकरीबन तय है।

राजकोट में Glenn Maxwell और मिचेल स्टार्क की वापसी तय

हम आप सभी को बता दे कि, Glenn Maxwell और Mitchell Starc इससे पहले Series के दोनों मैचों में Australia Playing 11 का हिस्सा नहीं थे। पर तीसरे मैच से पहले Australian Fans के लिए

अच्छी खबर सामने आई है वहीं, माना जा रहा है कि, भारत के खिलाफ तीसरे ODI Match में Australian Team अपनी प्लेइंग 11 में बड़े बदलाव के साथ मैदान में उतरेगी।

मैक्सवेल और मिचेल स्टार्क की वापसी से बदलेगी कंगारूओं की किस्मत!

बहरहाल, Australian Playing 11 में Glenn Maxwell और Mitchell Starc की वापसी से टीम को मजबूती मिलेगी। Glenn Maxwell से बल्लेबाजी के अलावा गेंदबाजी में भी Australian Fans को बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद है। जबकि Mitchell Starc की वापसी से गेंदबाजी बेहतर होगी

क्या क्लीन स्वीप कर पाएगी टीम इंडिया?

3 वनडे मैचों की सीरीज के शुरूआती दोनों मैचों में Australian team को हार का सामना करना पड़ा। मोहाली में IND vs AUS के बीच सीरीज का पहला मुकाबला हुआ था। जिसमें भारतीय ने ऑस्ट्रेलिया को 5 विकेट से हराया था। इसके बाद इंदौर में दूसरे ODI Match में

दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ। इस Match में ऑस्ट्रेलिया को भारत ने 99 रनों से कड़ी शिकस्त दी। हम आप सभी को बता दे कि, भारतीय सीरीज अपने नाम कर चुकी है। हालांकि, टीम इंडिया तीसरा वनडे भी जीतकर सीरीज में ऑस्ट्रेलिया को साफ करना चाहेगी। वहीं, ऑस्ट्रेलियाई टीम सम्मान बचाने के इरादे से मैदान पर उतरेगी।

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें



Source link