ओडिशा में इस कीड़े के काटने से 5 और शिमला में 9 लोगों की मौत ये लक्षण दिखते ही फौरन भागें डॉक्टर के पास : Health


Scrub Typhus : कोरोना के बाद देश में Scrub Typhus तेजी से बढ़ रहे हैं. यह बहुत तेजी से फैलता है. और यह दिन प्रतिदिन भारत में जानवलेवा साबित हो रहा है. हिमाचल प्रदेश Scrub Typhus से संक्रमित ओडिशा के बारगढ़ जिले में 5 लोगों की मौत हो गई है. वहीं हिमाचल प्रदेश के शिमला में 9 लोगों की मौत Scrub Typhus के कारण हो गई है.

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें

हम आप सभी को बता दे कि, हिमाचल प्रदेश में कुछ दिनों पहले बाढ़ के कारण भारी तबाही हुई थी कई लोगों का अपना घर छोड़ना पड़ा था. बाढ़ के कारण लोगों की जिंदगी अस्त व्यस्त हो गई थी. हिमाचल प्रदेश अभी इस सदमे से बाहर निकला भी नहीं है कि, Scrub Typhus आफत आ चुका है.

ओडिशा सरकार ने इस आफ़त को देखते हुए जिला स्वास्थ्य अधिकारियों को राज्य में स्क्रब टाइफस (Scrub Typhus) और लेप्टोस्पायरोसिस (Leptospirosis) के मामलों की मौसमी बढ़ोतरी को देखते हुए निगरानी बढ़ाने के लिए कहा है.

हम आप सभी को बता दे कि, ओडिशा के स्वास्थ्य और परिवार कल्याण विभाग के आधिकारिक बयान के अनुसार हाल ही में बारगढ़ जिले में हुई 5 मौतों की वजह से ये निर्देश दिए गए हैं. बारगढ़ के मुख्य जिला चिकित्सा और सार्वजनिक स्वास्थ्य अधिकारी (Public Health Officer)

साधु चरण दास (Sadhu Charan Das) ने कहा कि, 2 मामले सोहेला ब्लॉक से आए हैं. और बाकी अट्टबीरा, भेदेन और बारपाली ब्लॉक से थे. उन्होंने बताया 4 अन्य लोग Scrub Typhus से Positive पाए गए थे. हालांकि उनका इलाज कर दिया गया है.

शिमला में Scrub Typhus का कहर

हम आप सभी को बता दे कि, शिमला के Indira Gandhi Medical College और अस्पताल (IGMC) में Scrub Typhus से पीड़ित मरीजों की संख्या तेजी से बढ़ रही है. और मौत का आंकड़ा भी लगातार बढ़ जा रहा है. अधिकारियों के अनुसार जिले में कुल 295 मामले संक्रमण के सामने आ चुके हैं.

अब तक इस बीमारी से मरने वाले लोगों की संख्या 9 पर पहुंच गई है. इनमें 6 महिलाएं, एक बच्ची और 2 पुरुष हैं. IGMC में Scrub Typhus के लक्षणों को लेकर बड़ी संख्या में मरीज जांच के लिए आ रहे हैं. इनमें Medicine OPD में इलाज करवाने आए मरीजों की संख्या अधिक है. पॉजिटिव मरीजों पर लगातार डॉक्टर निगरानी रखे हुए है.

Scrub Typhus इंफेक्शन क्या है?

हम आप सभी के जानकारी हेतु बता दे कि, Scrub Typhus एक Bacteria से होने वाला Infection है. यह संक्रमित चिगर्स के काटने के कारण फैलता है. Center for Disease Control and Prevention के अनुसार (ref.) इस Bacteria का नाम Orientia Tsutsugamushi है. और ये घुन के जैसा दिखने वाला कीड़ा है.

जो ज्यादातर घास, झाड़ियों, चूहों, खरगोशों और गिलहरियों जैसे जानवरों के शरीर पर पाया जाता है. लोग जब इनके संपर्क में आते हैं तो ये उन्हें काटकर संक्रमण पैदा करता है. भारत समेत साउथ ईस्ट एशिया, इंडोनेशिया, चीन, जापान और उत्तरी ऑस्ट्रेलिया में इस Infection का खतरा ज्यादा होता है.

स्क्रब टाइफस के लक्षण

आपको बता दें चिगर्स के काटने के 10 दिन के अंदर Scrub Typhus के लक्षण नजर आने शुरू हो सकते हैं. इसमें बुखार, ठंड लगना, सिरदर्द, बदन दर्द, मांसपेशियों में दर्द, सोचने – समझने की क्षमता में बदलाव, लिंफ नोड्स का बढ़ना, रैशेज, जैसे लक्षण शामिल हैं.

किन लोगों को है ज्यादा खतरा

संक्रमण का खतरा ऐसे लोगों को ज्यादा रहता है जो बागवानी और बाहरी गतिविधियों में लगे रहते हैं. साथ ही कमजोर इम्यूनिटी वाले लोग भी इस संक्रमण के शिकार हो सकते हैं. ऐसे में आप सभी अपने स्वच्छता का ध्यान रखें. और पालतू जानवरों को संभालते समय सतर्क रहें. झाड़ियों और घर के आस-पास पेड़ पौधों की सफाई करते रहें. लक्षण दिखते ही डॉक्टर से संपर्क करें और सही समय पर अपना इलाज कराएं.

स्क्रब टाइफस का इलाज

हम आप सभी को बता दे कि, Scrub Typhus का जल्दी पता लग जाए तो इसका Treatment करना आसान हो जाता है. इसके लिए Antibiotic का इस्तेमाल किया जाता है, पर ध्यान रहे कि ये दवाएं सिर्फ डॉक्टर की देखरेख में लेनी चाहिए.

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें



Source link