Best Career Option for Computer Graduate: यदि आप भी Computer Science से Graduation कर रहे हैं तो, आज हम अपने इस लेख में बतायेंगे की आखिर Computer से Graduation करने के पश्चात आप सभी को कौन-कौन सी सुविधा मिल सकती है. साथ ही कंप्यूटर विषय से स्नातक की डिग्री प्राप्त करने के पश्चात कौन से क्षेत्र में नौकरी मिल सकती है इसके बारे में आज हम आप सभी को जानकारी देंगे.
________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें
हम आप सभी प्रिय पाठकों को बता दें को, वर्तमान समय में Computer की मांग दिन प्रतिदिन तेजी से बढ़ती ही जा रही है. सभी क्षेत्र में Computer Graduate की जरूरत पड़ रही है. लेकिन इसमें भी अधिकतम महत्व उन लोगों को Provide किया रहा है
जिन्हें Computer Language का ज्ञान हो। और यदि आप सभी Computer Language की अच्छी समझ रखते हैं. और विभिन्न तरह के Computer Language को पढ़ सकते हैं और समझ सकते हैं तो आप सभी को कंप्यूटर के क्षेत्र में मिलने वाली नौकरियों के बारे में जानना अवश्य चाहिए.
Best Career Option for Computer Graduate
आज हम आप सभी को कुछ महत्वपूर्ण Top Jobs के बारे में जानकारी देंगे, जिसका आप आसानीपूर्वक लाभ उठा सकते है. इसके साथ ही आप सभी को काफी अच्छी Salary भी मिलेगा, तो Computer Graduate के नौकरी और अन्य Career Option के बारे मे जानते है –
Software Engineer and Developer
बता दें कि, एक Software Engineer की Demand पिछले कुछ समय से काफी तेजी से बढ़ी है. सभी IT Companies के द्वारा बड़े पैमाने पर Software Engineer या Software Developer को Haier कर रहे है. और यदि आपको Computer की थोड़ी समझ है कुछ भाषाओं को आप अच्छे से जानते हैं तो आपको Software Engineer की नौकरी कर सकते है.
हम सभी को यर अवश्य पता है कि, आज लोग पहले के मुकाबले काफी अधिक वक्त अपने मोबाइल पर व्यतीत करते हैं और Internet का इस्तेमाल कर रहे है. इस कारण से सभी Company अपने Product को बेचने के लिए बड़े पैमाने पर Data को एकत्रित कर रही है. तो वहीं एक Data Scientist ही उन सभी Data को सही तरह से समझ सकता है. इस कारण से Data Scientist की मांग भी बहुत तेजी से बढ़ती नजर आ रही है.
वहीं आप सभी को Data Analysis या Data Scientist के रूप में Work करना चाहिए और उससे जुड़े Courses को करना आज के युवाओं को अतिआवश्यक है. बता दें कि, इस विभाग में आज भी बहुत कम लोग आते हैं. इस कारण से यहां Competition बाकी क्षेत्र के मुकाबले थोड़ा काम है और यहां आपको काफी अच्छी Salary पर Naukri मिल सकती है.
Web Developer
बता दें कि वर्तमान समय में किसी भी Business को Online Shift करने के लिए Website की आवश्यकता होती है. वहीं पिछले कुछ समय से Website की जरूरत और Demand काफी तेजी से बढ़ रही है.
बता दें कि, आज एक Web Developer को काफी अच्छी सैलरी Provide की जाती है इसके अलावा यह ऐसा कार्य है. जिसे आप Freelancing के तौर पर भी शुरू कर सकते हैं और काफी अधिक को सैलरी प्राप्त कर सकते है.
Cyber Security
बता दें कि, जितनी तेजी से पूरा दुनिया प्रगति कर रही है. उतनी ही तेजी से Internet पर मौजूद चीजों पर खतरा भी मंडरा रहा है. वहीं Internet पर जितने भी Website या Application उपलब्ध है उन सबको लगातार Hack करने का प्रयास किया जा रहा है. और इसके लिए विभिन्न तरीके आ चुके है. मगर आप इन सभी चीजों से बचना चाहते हैं तो आपके पास Cyber Security की अच्छी समझ होना आवश्यक है.
वहीं हम आप सभी को यह भी बता दें कि, यह एक ऐसा Work है जिसे करके आप आसानी से बड़ी से बड़ी कंपनी में Naukri लें सकते है. यह एक बहुत ही बेहतरीन विकल्प है नौकरी प्रप्त करने का. बता दें कि, जिसमें आपको Hacking की अच्छी समझ होनी आवश्यक है. वहीं हर कंपनी को Cyber Security की अतिआवश्यकता पड़ती है जिसके कारण आप मुंह मांगी कीमत पर Naukri प्राप्त कर सकते हैं.
Cloud Computing
आज से कुछ समय पूर्व चीजों को Store करने हेतू Server और Storage की आवश्यकता होती थी. मगर जमाना बदल गया है और अब हम Cloud Computing के जरिए बड़ी से बड़ी चीज को छोटे जगह पर स्टोर कर सकते है. बता दें कि Cloud Computing एक ऐसी ही चीज है. जो वर्तमान समय में लगभग 5 वर्ष पूर्व अस्तित्व में नहीं थी. लेकिन तुरंत यह Market में आई है और बड़ी तेजी से इस क्षेत्र में लोगों को Naukri मिलने लगी.
बता दें कि, सैप सभी को Cloud Computing का ज्ञान होना चाहिए और चीजों को सर्वर पर रखने या इस तरह के Work को करने का अच्छा Experience होना जरूरी है. इसके पश्चात किसी भी कंपनी में आप अच्छी Salary पर Naukri लें सकते हैं.
AI Researcher
Artifical Intelligence इंसान का नया भविष्य बनने वाला है। जितनी तेजी से Artificial Intellegence और Robot हमारे दिनचर्या का Part बनते जा रहे हैं. उसे देखकर अब ऐसा लगता है कि आने वाले वक्त में Artifical Intelligence पर रिसर्च करने वाले लोगों की कितनी Demand होगी.
वहीं Chat GPT और Brad जैसे Artifical Intelligence के आने के पश्चात आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का ज्ञान रखने वाले लोगों को Researcher and Scientist के Post पर काफी अधिक सैलरी मिल रही है.
Game Developer
यदि आप साभी ऐसा मंथन कर रहे हैं कि सिर्फ Pubg और Free Fire ही दुनिया में सबसे अधिक चल रहा है तो ऐसा बिल्कुल भी नहीं है. पूरी दुनिया में विभिन्न तरह के Game रोजाना रिलीज होते हैं और Video Game के मामले में बहुत सारे गेम बड़े पैमाने पर हिट सिद्ध हुई है.
यदि आप Video Game में Interested है तो, आप सभी गेम बनाने (Make Games) के तरीके को सीख सकते हैं और गेम डेवलपर के रूप में काफी अच्छी सैलरी उठा सकते है.
Machine learning
हम सभी को यह अवश्य पता है कि, आज लगभग हर क्षेत्र में मशीन Learning की आवश्यकता होती है. आप आसानी से किसी भी Field में मशीन लर्निंग की Naukri ले सकते है. इसके लिए आपको Machine Learning से जुड़े Programming और Computers का ज्ञान होना आवश्यक है.
machine Learning का उपयोग करके आप आसानी से किसी भी Company में बड़े Post पर नौकरी लें सकते हैं साथ ही आपको अच्छी सैलरी उठा सकते.
________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें