कब जारी होगा पीजी फोर्थ सेमेस्टर के बाकी विषयों का रिजल्ट, जाने ताजा अपडेट : BRABU


BRABU PG 4th Semester Result 2021-23 Update : बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय , मुजफ्फरपुर (Babasaheb Bhimrao Ambedkar Bihar University- BRABU) के 19 पीजी विभागों ने पीजी फोर्थ सेमेस्टर परीक्षा की कॉपियां जांच कर नहीं दी हैं। कॉपियों की जांच कर नहीं देने से फोर्थ सेमेस्टर का रिजल्ट (BRABU PG 4th Semester Result) जारी नहीं किया जा रहा है।

इंटरनल के अंक नहीं आने से रिजल्ट तैयार होने में परेशानी

BRA Bihar University के परीक्षा नियंत्रक प्रो. टीके डे ने बताया कि पीजी फोर्थ सेमेस्टर सत्र 2021-23 के अभी दो विषयों का रिजल्ट निकल चुका है। भौतिकी का रिजल्ट भी पोर्टल पर डाला जा रहा है। उन्होंने बताया कि कई विषयों के Internal Marks नहीं आये हैं। इंटरनल के अंक नहीं आने से रिजल्ट तैयार होने में परेशानी हो रही है।

यह भी पढ़ें : BRABU Part 2 Pending Result Correction Process : स्नातक पार्ट 2 पेंडिंग रिजल्ट सुधार को लेकर बिहार यूनिवर्सिटी ने जारी किया नोटिस, जाने डिटेल

उन्होंने बताया की कई PG Departments के शिक्षक छुट्टी में बाहर चले गये थे, इसलिए वह कॉपी नहीं जांच सके हैं। सभी पीजी विभागों से कॉपी जांच होकर आ जायेगी तो रिजल्ट जारी कर दिया जायेगा। पीजी 2021-23 का रिजल्ट दिसंबर 2023 में ही जारी करना था ताकि सत्र नियमित हो सके।





















Source link