करियर चुनने में कभी ना करें ये गलती : Career


Career Tips for Students – आज हम एक ऐसा लेख लेकर आप सभी के बीच उपस्थित हुए हैं, जो तमाम बच्चों के लिए काफी महत्वपूर्ण साबित होने वाला है. तो चलिए जानते है आज का अपडेट क्या है? कई बार अपना करियर चुनने में बच्चों से गलती हो जाती है. इसलिए आज हम आप सभी को कुछ ऐसे टिप्स तथा ट्रिक से जुड़ी जानकारी बताने जा रहे हैं. जिनका निर्देश अनुसार पालन करके आप सभी अपने करियर को बेहतर बना सकते है. अपने करियर को बेहतर बनाने के लिए आप सभी को कुछ विशेष नियमों का हमेशा पालन करना चाहिए. यदि हमारे इस लेख के द्वारा बताए गए निर्देशों को आप सभी याद रखते हैं, तो करियर में आगे बढ़ने में आप सभी को कभी भी किसी प्रकार की समस्या नहीं होगी. तथा आप सभी कभी भी गलत करियर में नहीं उलझेंगे.

आजकल के दौर में सभी बच्चों के सामने करियर का इतने सारे विकल्प आ जाते हैं कि, बच्चों सही तरीके से अपना करियर नहीं चुन पाते हैं, तथा बहुत बार करियर में गलत रास्ता का चुनाव हो जाने के कारण, बच्चों को उनको अपने करियर बनाने में मन नहीं लगता है. तथा वो अपना पैसा एवं समय दोनो ही बर्बाद कर लेते हैं. इससे ज्यादा खतरनाक बात और क्या हो सकता है?

सरकारी नौकरी Whatsapp ग्रुप में जुड़े
यहां क्लिक करें

Career Tips for Students – Overview

Name of Post. Career Tips for students
Which Career is Best Choose According to Tips
Eligibility Anyone can follow these tips (especially for 12th pass)
Benefits You get best Career for Mental Peace
Year 2023

Career Tips –

कैरियर का चुनाव करते समय क्या करना चाहिए? इस बात की जानकारी आप सभी को बहुत जगहों पर मिल जाएगी. परंतु क्या नहीं करना चाहिए? इस बात की भी जानकारी जानना अतिआवश्यक है. यदि आप सभी अपने करियर को बेहतर बनाना चाहते हैं, तो अब आप सभी को कुछ नहीं करना है. Career Tips for Students से संबंधित जानकारी नीचे सूचीबद्ध तरीकों से दिए है. इसका अध्ययन कर आप सभी अपने बेहतर करियर का चुनाव कर सकते हैं.

ये भी पढ़ें : Bihar SIS Security Guard Vacancy 2024

कभी भी पैरेंट या किसी बड़े के दबाव में कैरियर नहीं चुनना चाहिए

यदि कोई व्यक्ति आप सभी को कहता है कि, कोई एक कैरियर काफी बेहतर है, तो इसका अर्थ है कि, वो व्यक्ति दुनिया को सिर्फ एक ही रास्ते से देखा है. कभी भी जीवन में सफल होने का एक ही रास्ता नहीं होता है. करियर वह भाग है, जो आप सभी के जीवन का सबसे महत्वपूर्ण प्वाइंट है. जो बहुत ज्यादा समय लेने वाला है. यदि आप सभी एक अच्छा कैरियर का चुनाव करते हैं, तो आप सभी का आने वाला भविष्य काफी सरल हो जाता है. परंतु यदि आप सभी किसी अन्य व्यक्ति के कहने पर कोई ऐसा कैरियर का चुनाव कर लेते हैं, जिसमें आप सभी का मन नहीं लगता है, तो आप सभी खुदकुशी के रास्ते पर भी जा सकते हैं.

हम सभी जानते हैं कि, आप सभी के माता-पिता या आप सभी का कोई भी बड़ा व्यक्ति आपका बुरा नहीं सोचते है. परंतु वह अपने जीवन के अनुभव से आप सभी के जीवन को बनाने की कोशिश कर रहा है, जो बहुत गलत है. क्योंकि हर व्यक्ति में कुछ न कुछ अलग गुण होते है. इसलिए आप सभी को हमेशा इससे सावधान रहना चाहिए. तथा किसी भी करियर का चुनाव करने से पहले, अपने अंदर उस करियर के प्रति रुचि को निश्चित रूप से जान लेना चाहिए.

किसी करियर को चुनने में जल्दबाजी न करें

ये महत्वपूर्ण बातें! अधिकतर ऐसा होता है कि, जल्दी नामांकन लेने हेतु अपने करियर का चुनाव करने में जल्दबाजी के कारण अपना करियर गलत चुन लेते हैं. आप इस बात पर ध्यान दीजिए कि, परीक्षा प्रत्येक साल होती है. तथा सिलेक्शन प्रोसेस भी बार-बार इसी तरह होगा. परंतु यदि एक बार आप सभी ने कोई गलत करियर का चुनाव कर लिया, तो आप सभी का तीन से चार वर्ष व्यर्थ हो सकता है. तथा इसके बाद भी आप सभी के आगे का भविष्य बर्बाद हो सकता है.

यदि आप सभी अपने चारों ओर ध्यान से देखे, तो आप सभी इस चीज को देख पाएंगे, और समझ पाएंगे कि, किस तरह लोग इंजीनियरिंग करने के बाद किसी एक पेड़ के नीचे बैठकर अफसोस करते रहते है. इस प्रकार के और भी बहुत सारे कोर्स है. जिसे करने के बाद बच्चा कुछ नहीं कर पता है. जिन लोगों ने उस बच्चो को सलाह दी होती है. वह लोग भी उस वक्त दिखाई नहीं देते है. आप सभी को इस बात पर ध्यान देना होगा कि, जल्दबाजी में कोई गलत करियर का चुनाव नहीं करना है. आप सभी को ध्यान देकर सोचना है कि, आप सभी को किस चीज में रुचि है, तथा किस चीज को आप सभी लंबे समय तक रुचि के साथ तक पढ़ सकते हैं. यह सिर्फ सोचने से कुछ नही होगा. बल्कि करके भी देखना होगा.

ट्रेंड या जमाना ना देखें

आजकल अधिकतर लोग यह देखकर अपना कैरियर तय करते हैं कि, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस का समय आ गया है, तथा आने वाले समय में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस क्षेत्र में कैरियर होने वाला है. इसमें कोई गलत बात नहीं है. जब कोई चीज ट्रेंड में होती है, तो आने वाले समय में उसका करियर अधिक बेहतर होता है. परंतु इसका अर्थ बिल्कुल भी नहीं है कि, आप सभी का कोई दूसरा करियर बेहतर नहीं हो सकता है.

इंटरनेट के कारण आजकल के दौर में दुनिया और ट्रेंड इतनी तेजी से बदल रहा है कि, जिसका आप सभी अनुमान नहीं कर सकते. आने वाले समय में यह ट्रेंड या दुनिया और भी तेजी से बदलने लगेगा. इसलिए अब दुनिया को देख कर या ट्रेंड को देखकर अपना करियर का चुनाव नहीं कर सकते है. कभी भी सोशल मीडिया तहत दो-चार वीडियो देखकर, तथा किसी एक व्यक्ति की सफलता को देखकर, उस करियर में अपना भविष्य निश्चित न करे.

बहुत ज्यादा उम्मीदें लगाकर ना बैठे

उसके बाद आजकल के समय में कंपटीशन इतना अधिक बढ़ गया है कि, किसी भी क्षेत्र में आप सभी जाएंगे, तो असफल होने की सभावना ज्यादा होती है. एक बात को सदैव याद रखें कि, आप सभी चाहे जमाने का किसी भी तरह का करियर चुनाव कर ले, तथा चाहे आप सभी कितना भी अधिक पढ़ाई कर ले, आप सभी के असफल होने की संभावना काफी ज्यादा होती है.

इस बात पर पहले यकीन करले कि, आप सब की मेहनत से कोई फायदा नहीं होने वाला है. परंतु आप सभी को कुछ मेहनत करना है, जिससे आप सभी अपने करियर में बेहतर कर सकें. ऐसा कोई जरूरी नहीं है कि, आप सभी के मेहनत का फल सदैव अच्छा ही प्राप्त होगा. इसलिए अधिक उम्मीदें ना करे. आप सभी पहले अपने जिंदगी में कुछ अच्छा करने की कोशिश करें. परंतु आप सभी जैसा सोच रहे हैं. वैसा ही होगा, इसकी कोई निश्चित नहीं है. क्योंकि आप सभी जानते हैं कि, अधिकतर ऐसा होता है की आप सभी जो नही उम्मीद लगाते है वही काम पहले होता है.

करियर काउंसलिंग करें

अब उसके बाद भारत एक ऐसा देश है. जहां पर किसी भी वस्तु की काउंसलिंग या कंसल्टेंसी करना बहुत बुरा माना जाता है. यहां के सभी लोग किसी भी वस्तु के लिए सलाह लेना, थोड़ा सा भी पसंद नहीं करते हैं. अन्यथा स्वंय को ही सबसे बड़ा मानकर सही – गलत फैसला करते हैं.

करियर काउंसलर एक ऐसा व्यक्ति होता है, जो हर किसी का करियर का चुनाव करने के विषय में विशेषज्ञ होता है. इसी कारण से आप सभी को अपने करियर काउंसलर से संपर्क करना चाहिए. तथा एक ऐसा करियर का चुनाव करने की कोशिश करनी चाहिए. जहां आप सभी का मन लगे, तथा जिस क्षेत्र में आप सभी की रुचि हो, एवं आप सभी के लिए काम करना सरल हो.

पेरेंट्स की मदद से विचार करें कि भविष्य में क्या करना चाहिए

आप सभी के लिए अंतिम एवं जरूरी तथ्य! आप सभी अभिभावक के साथ बैठकर यह मत विचार कीजिए कि, आप सभी भविष्य में क्या बन जाएंगे, तो बनने पर कैसा लगेगा. हमेशा हम सभी जब अपने अभिभावक के साथ बैठकर अपने भविष्य से संबंधित कुछ विचार करके खुश होते हैं. आप सभी को ऐसा कभी नहीं करना है. आप सभी को कुछ प्रश्न पूछने हैं कि, कौन सा करियर आप सभी के लिए अच्छा हो सकता है.

इस प्रश्न का जवाब आप सभी को तब मिलेगा. जब आप सभी अपने आप से पूछेंगे, की आप सभी किस काम को अपने रुचि से करते है. इसका जवाब साबित के साथ होना चाहिए. केवल मन के साथ नहीं! उदाहरण के रूप में उसी काम को अपना करियर बनाने की कोशिश करें. जिसमें अपने 100 घंटे या 500 घंटे दिए हैं. यदि आप सभी ने आज तक ऐसा किसी भी प्रकार का काम नहीं किया है, तो पहले जाकर विभिन्न प्रकार के काम करें. तथा प्रत्येक काम में कम – से – कम 100 घंटे दीजिए. उसके बाद आप सभी को मालूम होगा कि, आप सभी को कौन सा काम करने में रुचि है, तथा कहां आप सभी अपना एक बेहतर करियर बना सकते हैं.

ये भी पढ़ें : Medical Career Options After 12th

निष्कर्ष

हम अपने इस लेख के माध्यम से Career Tips for Students तथा करियर के चुनाव में गलती करने के संबंध में जानकारी दिए है, जिसे पढ़कर आप सभी सरलतापूर्वक समझ सकते हैं कि, आप सभी अपने करियर को बेहतर बनाने हेतु आप सभी को क्या करना चाहिए? तथा किस प्रकार आप सभी सरलतापूर्वक एक बेहतर करियर का चुनाव कर सकते है. हम आप सभी को दूसरे शब्दों में यह समझाने की कोशिश किया है कि, आप सभी किस प्रकार अपने करियर को बेहतर बना सकते हैं. तथा हमारे इस लेख के द्वारा दिए गए जानकारी पसंद आए हो, तो इस अपने दोस्तों के बीच भी सांझा जरूर करे. ताकि वो भी अपना सही करियर का चुनाव कर पाए.



Source link