कलेजे में दम हो तभी देखें ये क्राइम थ्रिलर सीरीज, इस ओटीटी पर मिलेगी


Crime Thriller Web Series 2024 : अगर आप भी फ़िल्में और वेब सीरीज देखने का शोक रखते हैं तो आपको बता दें ओटीटी पर देखने के लिए बहुत कुछ मौजूद होता है, लेकिन सवाल यह उठता है कि आप देखना क्या चाहते हैं। कुछ लोगों को क्राइम थ्रिलर देखना पसंद होता है। क्योंकि ऐसी मूवी या वेब सीरीज आपको बोर नहीं करती है।

आज हम आप सभी को अपने इस लेख में ऐसी-ऐसी क्राइम थ्रिलर्स (Crime Thrillers Web Series) के बारे में बताएंगे। जिसे देखने के लिए आपको कलेजा मजबूत करना होगा। इन सीरीज में खुब खून-खराबा, मारकाट मौजूद हैं इतना ही नहीं कुछ फिल्मों में तो हॉरर भी दिखाया गया है‌। चलिए जानते हैं इनके बारे में।

Crime Thriller Web Series: मिर्जापुर

क्राइम थ्रिलर्स वेब सीरीज में पहला नाम आता है मिर्जापुर का है. आपको बता दें कि, इस वेब सीरीज ने सभी को अपना दीवाना बना दिया था. इसके अब तक 4 सीजन आ चुके हैं और हर सीजन अपने आप में कमल है। इस सीरीज में आपको पंकज त्रिपाठी, अली फजल, दिव्येंदु शर्मा, श्वेता त्रिपाठी, रसिका दुग्गल, विजय वर्मा, लिलीपुट आदि

सितारे अहम भूमिका में नजर आए हैं‌। मिर्जापुर के तीनों पार्ट में आपको जमकर मारकाट और खून खराबा दिखेगा। इसे देखने के लिए आपके जिगर में दम होना चाहिए कमजोर दिलवाले इसे दुर हो।

यह भी पढ़ें: विद्युत मंत्रालय में कैंटीन अटेंडेंट की भर्ती, सैलरी 56,900

पाताल लोक

‘पाताल लोक’ साल 2020 में आई एक Crime Thrillers Web Series है। इसकी कहानी को लोगों ने काफी पसंद किया। इस सीरीज की कहानी सस्पेंस और खूनखराबे भरपूर है. सीरीज में आपको दिल्ली की कहानी दिखाई जाएगी, जहां बेहद खतरनाक अपराधियों को पकड़ा जाता है।

इस सीरीज में कोई ए लिस्टर कलाकार आपको देखने को नहीं मिलेगा, फिर भी यह सीरीज कमाल की है। इसमें आपको जमकर क्राइम और थ्रिल (Crime Thrillers Web Series) देखने को मिलेगा। पाताल लोक में जयदीप अहलावत, नीरज काबी, इश्वाक सिंह और अभिषेक बनर्जी बेहतरीन काम किया है।

Crime thriller web series

असुर

हम आपको बता दें कि, असुर वेब सीरीज (Asura Web Series) में अरशद वारसी और वरुण सोबती मुख्य भूमिका में हैं। इस सीरीज की कहानी भी आपकी रोंगटे खड़े कर देगी। अपराधी को पकड़ने से लेकर खोजने तक का तरीका सारी चीजें इस सीरीज में जो दिखाया गई हैं, वह दिलचस्प हैं। इस सीरीज में थ्रिल भर-भर कर डाला गया है।

अंधेरा

हम आपको बता दें कि, अंधेरा सीरीज (Darkness Web Series) की कहानी मुंबई शहर के इर्द-गिर्द घूमती है। इस रहस्यमय कहानी में, एक निडर पुलिसकर्मी और एक प्रेतवाधित मेडिकल छात्र की कहानी को दिखाया गया है, जिसे विनाश को टालने के लिए उस अंधेरे से निपटना होगा। इस सीरीज में आपको हॉरर, सस्पेंस और थ्रिल देखने को मिलेगा।

शैतान हवेली

शैतान हवेली की कहानी एक बी-ग्रेड फिल्म निर्माता के के उपर दर्शाया गया है, जो कि शूटिंग के कलाकारों की एक टोली को हवेली लेकर जाते हैं‌। हवेली के अंदर जैसे-जैसे समय बीतता है, उनको लगता है कि उनके आसपास कोई बुरी आत्मा है। इसी के ऊपर पूरी कहानी है।

यह भी पढ़ें: इस दिन जारी होगा बिहार एसटीईटी रिजल्ट ! यहां करें चेक

नियर न्यूज टिम रोज़ाना अपने विवर के लिए सरकारी योजना और लेटेस्ट गवर्नमेंट जॉब सहित अन्य महत्वपूर्ण खबर पब्लिश करती है, इसकी जानकारी व्हाट्सअप और टेलीग्राम के माध्यम से प्राप्त कर सकतें हैं। हमारा यह आर्टिकल आपको उपयोगी लगा हों तो अपने दोस्तों को शेयर कर हमारा हौसलाफ़जाई ज़रूर करें।



Source link