कल यहां लगेगा रोजगार मेला, 800 लोगों को दी जाएगी नौकरी, ऐसे करें तुरंत आवेदन : Career


Jharkhand Rojgar Mela 2023 : रोजगार की तलाश कर रहे बोकारो (Bokaro, Jharkhand) के नौजवानों के लिए खुशखबरी (Good News) है। आपको बता दें श्रम नियोजन प्रशिक्षण एवं कौशल विभाग के अवर प्रादेशिक नियोजनालय

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें

बोकारो द्वारा कल यानि 26 July, 2023 को बोकारो (Bokaro, Jharkhand) के चास ITI मोड़ चास के पास स्थित ITI परिसर में दंतोपंत ठेगडी़ रोजगार मेला 2023 का आयोजन किया जाएगा। (Jharkhand Rojgar Mela 2023).

इन पदों पर होगी भर्ती

रोजगार मेला के नियोजन पदाधिकारी मनोज मनजीत ने बताया की दंतोपंत ठेगडी़ रोजगार मेले में Labour, Helper, Teacher, Electrician Supervisor, Engineer, Trainer, Telecaller, Machine Operator, Helper, Counselor, Fitter,

इसके अलावा Plumber, Receptionist, Security Guard, Office Staff, Personal Assistant, Branch Manager, Sale Executive और विभिन्न पदों के लिए भर्ती की जाएगी।

700 से 800 पदों पर होगी भर्ती

रोजगार मेला (Jharkhand Rojgar Mela 2023) को‌ लेकर बोकारो के नियोजन पदाधिकारी मनोज मनजीत ने बताया कि रोजगार मेले मे लगभग 700 से 800 पदों के लिए भर्ती की जाएगी. वहीं Jharkhand Rojgar Mela 2023 में भाग लेने के

लिए आवेदकों को निबंधन कराना जरूरी है और जिन आवेदकों ने निबंधन नहीं कराया है. वह इसी पोस्ट में नीचे दिए गए Direct Link पर जाकर अपना ऑनलाइन निबंधन (Online Registration) करा सकते हैं।

होनी चाहिए ये पात्रता

बताते चलें इस Jharkhand Rojgar Mela 2023 में 8वीं पास, मैट्रिक पास, इंटरमीडिएट पास, ITI पास, B.Ed, ग्रेजुएट, बीटेक, एमबीए (MBA) के योग्य उम्मीदवार आवेदन कर सकते है। (Jharkhand Rojgar Mela 2023).

18000 रुपए तक मिलेगी सैलरी

आपको बता दें Jharkhand Rojgar Mela 2023 में 19 प्रतिष्ठित कंपनियों द्वारा रोजगार के अवसर प्रदान किए जाएंगे। इसके साथ ही नौजवानों को 7000 से लेकर 18000 रुपए की सैलरी भी ऑफर (Salary Offer) की जाएंगी।

ये कागजात लाना जरूरी

रोजगार मेला (Jharkhand Rojgar Mela 2023) को‌ लेकर बोकारो के नियोजन पदाधिकारी मनोज मनजीत ने बताया की नए आवेदकों के निबंधन के लिए कल यानि 26 July, 2023 को होने वाले Jharkhand Rojgar Mela 2023 में निबंधन के

लिए अलग से स्टॉल लगाया जाएगा. वहीं Jharkhand Rojgar Mela 2023 में उम्मीदवार अपने साथ जरूरी प्रमाण पत्र जैसे शैक्षणिक प्रमाण पत्र की छायाप्रति ,निबंधन कार्ड ,पासपोर्ट साइज फोटो, बायोडाटा, ,आधार कार्ड, शैक्षणिक मार्कशीट ,

विशेष लाभ के लिए स्थानीय प्रमाण पत्र (Local Certificate) और अपने एक्सपीरियंस और ट्रेनिंग (Experience & Training) से जुड़े कागजात (Documents) लाना जरूरी है।

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें





















Source link