Tomato Price Today : टमाटर की थोक और खुदरा कीमतों (Tomato Wholesale & Retail Prices) में गिरावट के बीच सहकारी संस्थान (Co-Operative Society) भारतीय राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता महासंघ
________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें
(National Cooperative Consumer Federation of India- NCCF) और भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन संघ मर्यादित (NAFED) कल यानि 20 August, 2023 से 40 रुपये प्रति किलो की दर
से टमाटर बेचेंगे। पिछले महीने से, भारतीय राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता महासंघ (National Cooperative Consumer Federation of India- NCCF) और भारतीय राष्ट्रीय कृषि सहकारी विपणन महासंघ लिमिटेड
यानि NAFED मूल्य वृद्धि को रोकने के लिए उपभोक्ता मामलों के मंत्रालय (Ministry Of Consumer Affairs) की ओर से रियायती दर (Discounted Rate) पर टमाटर बेच रहे हैं।
कल से 40 रुपये प्रति किलो मिलेगा टमाटर
आपको बताते चलें प्रारंभ में, सब्सिडी वाली दर (Subsidy Rate) 90 रुपये प्रति किलो तय की गई थी, जिसे कीमतों में गिरावट के अनुरूप धीरे-धीरे कम किया गया। एक सरकारी बयान (Official Statement) में शुक्रवार को बताया गया,
“अंतिम बार खुदरा कीमत (Tomato Retail Price) में संशोधन 15 August, 2023 को 50 रुपये प्रति किलोग्राम किया गया था, जो अब 20 August, 2023 से घटकर 40 रुपये प्रति किलोग्राम रह जायेगा । “
कल से इन जगहों पर बिकेगा टमाटर
एक सरकारी बयान (Official Statement) में शुक्रवार को बताया गया है कि अब तक, दोनों एजेंसियों (NCCF & NAFED) ने 15 लाख किलो से अधिक टमाटर खरीदे हैं और देश के प्रमुख उपभोग केंद्रों में खुदरा उपभोक्ताओं को बेचे जा रहे
हैं। इन स्थानों में राष्ट्रीय राजधानी क्षेत्र– Delhi, Rajasthan (Jaipur, Kota), Uttar Pradesh (Lucknow, Kanpur, Varanasi, Prayagraj) और Bihar (Patna, Muzaffarpur, Arrah, Buxar) शामिल हैं।
आपको बताते चलें भारतीय राष्ट्रीय सहकारी उपभोक्ता महासंघ (National Cooperative Consumer Federation of India- NCCF) और NAFED आंध्र प्रदेश, कर्नाटक और महाराष्ट्र की मंडियों से टमाटर खरीद रहे हैं।
________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें