कस्तूरबा विद्यालय में कंप्यूटर ऑपरेटर एवं अन्य पदों पर निकली बहाली , आवेदन शुरू : Naukri


Kasturba Gandhi Vidyalaya Vacancy 2024 : अगर आप नौकरी की तलाश कर रहे है तो कस्तूरबा गाँधी विद्यालय में आपके लिए Sarkari Naukri पाने का सुनहरा अवसर है। कस्तूरबा गांधी आवासीय विद्यालयों में पूर्णकालिक और अंशकालिक शिक्षकों लेखाकार और रसोईया व चौकीदार चपरासी के पदों पर Offline Apply की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है।

और नोटिफिकेशन घोषित हो चुका है। एक निर्धारित तिथि तक आप ऑफलाइन आवेदन फॉर्म जमा कर सकते हैं। इक्छुक उम्मीदवार जो शैक्षणिक योग्यता पूर्ण करते हैं वे अंतिम तिथि समाप्त होने के पूर्व आवेदन कर सकते हैं।

________________________
Latest Govt. Job की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Whatsapp Group जॉइन करें

Kasturba Gandhi Vidyalaya Bharti 2024 Short Details

Organization Name झारखण्ड शिक्षा परियोजना
Article Name Kasturba Gandhi Vidyalaya Vacancy 2024
Category Latest Govt Jobs
Post Name Teacher , Accountant-cum-Computer Operator
Total Vacancy 13
Apply Mode Offline
Apply Start Date Started
Apply Last Date 16 January 2024
Official Website sahibganj.nic.in

यह भी पढ़ें : Utkarsh Small Finance Bank Vacancy 2024 : उत्कर्ष स्माल फाइनेंस बैंक में आई नई बहाली, 12वीं पास आज ही करें आवेदन

Kasturba Gandhi Vidyalaya Bharti 2024 Vacancy Details

Post Name No. Of Vacancy
भाषा शिक्षिका (हिंदी/अंग्रेजी) (Language Teacher) (Hindi/English) 02
गणित शिक्षिका (Math Teacher) 04
विज्ञान शिक्षिका (Science Teacher) 03
सामाजिक विज्ञान शिक्षिका (Social Science Teacher) 02
लेखापाल-सह-कंप्यूटर ऑपरेटर (महिलाओ के लिए) Accountant-cum-Computer Operator (For Women) 02
Total 13 Vacancies

Kasturba Gandhi Balika Vidyalaya Recruitment 2024 Eligibility Criteria

Post Name Education Qualification
भाषा शिक्षिका (हिंदी/अंग्रेजी) , गणित शिक्षिका , विज्ञान शिक्षिका , सामाजिक विज्ञान शिक्षिका ● शैक्षणिक अहर्त्ता :-
किसी मान्यता प्राप्त बोर्ड/विश्वविद्यालय से संबधित विषय (जिस विषय की पूर्णकालिक शिक्षा यथा क्रमांक 1,2 एवं 3 पर अंकित पदों हेतु आवेदन किया जा रहा हो) में न्यूतनम 50 प्रतिशत अंक के साथ स्नातक की अहर्त्ता अनिवार्य है | अनुसूचित जाति /जनजाति एवं विकलांग कोटि के अभ्यर्थियों को इस नियम में उपरोक्त वर्णित न्यूनतम प्राप्तांक में 5 प्रतिशत की छुट दी जायगी। चयन में उच्चतर शैक्षणिक योग्यता, प्राप्तांक को प्राथमिकता दी जाएगी |

● प्रशैक्षणिक अहर्त्ता :-
मान्यता प्राप्त प्रतिष्ठान से बी.एड. अथवा समकक्ष परीक्षा यथा प्रारंभिक शिक्षा में दो वर्षीय दिप्लोया यथा प्रारम्भिक शिक्षा में दो वर्षीय डिप्लोमा में शिक्षक प्रशिक्षण परीक्षा में उत्तीर्णता | शारीरिक शिक्षा के लिए Bachelor in Physical Education /Degree in Physical Education अनिवार्य होगा |

● शिक्षक पात्रता परीक्षा :-
राष्ट्रीय अध्यापक शिक्षा परिषद द्वारा निरुपित मार्गदर्शी सिद्वान्तो के अधीन झारखण्ड सरकार द्वारा कक्षा 6 से कक्षा 8 के लिए आयोजित अध्यापक पात्रता परीक्षा (TET) में उत्तीर्ण रहना अनिवार्य होगा | शारीरिक शिक्षिका हेतु TET अनिवार्य नहीं है।

लेखापाल-सह-कंप्यूटर ऑपरेटर (महिलाओ के लिए) ● किसी मान्यता प्राप्त प्रतिष्ठान /विश्वविद्यालय से बी.कॉम प्रतिष्ठा में 50 प्रतिशत अंको के साथ उत्तीर्णता |

● तकनीकी अहर्त्ता :-
किसी मान्यता प्राप्त प्रतिष्ठान से एक वर्षीय कंप्यूटर कोर्स में पी.जी.डी.सी.ए./ डी.सी.ए. / समकक्ष परीक्षा में उत्तीर्णता |

● कार्य अनुभव :-
हिंदी एवं अंग्रेजी में कंप्यूटर टाइपिंग के साथ तेली सॉफ्टवेयर की जानकारी अनिवार्य रूप से होनी चाहिए।

●चयन हेतु सिर्फ महिला अभ्यर्थी ही योग्य माने जायेंगे।

KGBV Recruitment 2024 Age Limit

Category Minimum Age Maximum Age
General 21 Years 35 Years
UR/EWS/BC-I/BC-II/Female 21 Years 38 Years
SC/ST (Female) 21 Years 40 Years
PwBD 21 Years A relaxation of 10 years in their respective category.

यह भी पढ़ें : ICSSR Recruitment 2024 : शिक्षा मंत्रालय में क्लर्क सहित कई पदों पर पर निकली भर्ती, यहां जानें योग्यता और आवेदन प्रक्रिया?

Kasturba Gandhi Balika Vidyalaya Recruitment 2024 Apply Process

  • Kasturba Gandhi Balika Vidyalaya Recruitment 2024 के लिए आवेदन ऑफलाइन के माध्यम से लिए जायेंगे।
  • इन पदों के लिए आवेदन करने के लिए आपको सबसे पहले इसका आवेदन फॉर्म डाउनलोड करना होगा। (आवेदन फॉर्म डाउनलोड करने का डाइरेक्ट लिंक नीचे दिया गया है।)
  • इसके बाद इस फॉर्म को सही प्रकार से भरकर सभी जरुरी दस्तावेजो की छायाप्रति के साथ निचे दिए गये पते पर 16/01/2024 तक भेजना होगा।

जिला कार्यालय , झारखण्ड शिक्षा परियोजना, साहेबगंज





















Source link