कांग्रेस या महुआ मोइत्रा, क्यों बाहर किये गए दानिश अली? जानें बसपा ने क्या कहा : Politics


Danish Ali Suspended From BSP: आज के अपने इस लेख में हम आप सभी को बता देना चाहते हैं कि, सांसद दानिश अली को मायावती ने बसपा से बाहर से बाहर का रास्ता दिखा दिया है। Danish Ali के निष्कासन का कारण पार्टी विरोधी गतिविधि बताई जा रही है। बसपा ने एक प्रेस नोट जारी किया जिसमें पूरे विस्तार से बताया गया है। प्रेस नोट के अनुसार दानिश अली (Danish Ali Suspended From BSP) पार्टी विरोधी गतिविधियों में लिप्त थे।

________________________
Latest Govt. Job की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Whatsapp Group जॉइन करें

बसपा राष्ट्रीय महासचिव सतीश चन्द्र मिश्रा की ओर से जारी नोट में बताया गया है कि, Danish Ali को पार्टी की नीतियों और विचारधारा के खिलाफ बयानबाजी करने से कई बार मना किया गया। पर इसका उन पर कोई प्रभाव नहीं पड़ा। मनाही के बाद भी दानिश अली पार्टी विरोधी गतिविधियो में लिप्त रहे। इसलिए पार्टी को सख्त एक्शन लेने पर मजबूर होना पड़ा।

मायावती ने दानिश अली को बसपा से किया बाहर

हम आप सभी को बता दें कि, BJP सांसद रमेश बिधूड़ी की संसद में Danish Ali पर की गई आपत्तिजनक टिप्पणी के मामले ने तूल पकड़ लिया था। कांग्रेस नेता दानिश अली से मुलाकात करने लगे। इस मामले पर कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने भी दानिश अली के साथ मुलाकात की थी। माना जा रहा है कि कांग्रेस दानिश अली की आड़ में खोया जनाधार पाने की कोशिश कर रही है। वहीं राहुल गांधी के अलावा प्रदेश अध्यक्ष अजय राय ने भी दिल्ली में बसपा सांसद दानिश अली के साथ मुलाकात की थी।

दोनों नेताओं ने संसद में बसपा सांसद दानिश अली से सहानुभूति जताई और भरोसा दिलाया कि उनके कांग्रेस साथ खड़ी है। राहुल गांधी और Danish Ali की मुलाकात ने काफी चर्चा में हैं। कुछ लोगों का मानना है कि दानिश अली बसपा छोड़कर कांग्रेस में शामिल हो सकते हैं।

कांग्रेस या महुआ मोइत्रा, क्या है निष्कासन की वजह?

आप सभी को बता देना चाहते हैं कि, राहुल गांधी के बाद यूपी कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष अजय राय की मुलाकात से भी चर्चाओं को बल मिला है। रमेश बिधूड़ी प्रकरण में कांग्रेस दानिश अली के साथ एकजुटता दिखाई. कांग्रेस के साथ Danish Ali की बढ़ती नजदीकियों पर मायावती ने खामोशी बरती।

दानिश अली के खिलाफ कार्रवाई का सही मौके का इंतजार है। हम बात दे कि, टीएमसी सांसद महुआ मोइत्रा की लोकसभा सदस्यता रद्द होने पर Danish Ali ने कड़ी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने टीएमसी सांसद के साथ एकजुटता जताते हुए एथिक्स कमिटी की रिपोर्ट पर ऐतराज जताया।

Danish Ali ने माना कि महुआ मोइत्रा का निष्कासन सदन में अन्याय है। आपत्ति जताते हुए एथिक्स कमेटी की रिपोर्ट पर कहा कि बहुमत का मतलब नहीं है कि संसदीय समिति या सदन सिर्फ बहुमत के आधार पर भी फांसी पर लटका दे। महात्मा गांधी और बीमराव अंबेडकर की आत्मा आज रो रही होगी। उन्होंने कहा कि विपक्ष की एक मुखर सांसद को सदन से निष्कासित करना अन्याय है।



Source link