काफी तेजी से बढ़ रही है इन नौकरियों की डिमांड, मौका ही मौका : Education


Best Job Opportunities Available in India : हम सभी ये जानते है की वर्तमान समय मे Sarkari Naukri पाना कितना कठिन हो गया है. क्योंकि अब हर क्षेत्र Competition से भरा है तो, वहीं दूसरी तरफ लोग Sarkari Naukri न मिलने के कारण आंदोलन कर रहे हैं. हालांकि जिन लोगों में दृढ़संकल्प जैसे भावनायें मौजूद है,

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें

तो वो कुछ भी कर सकते है. परंतु लोग अब Smart Work पर अधिक फोकस कर रहे. ऐसे में उनका पहला लक्ष्य उन क्षेत्र का चयन करना होता है. जहाँ Top Job Opportunities In India, जहां वो आसानी से Job प्राप्त करके अपने Career सेट कर सकें. और इसी के साथ आज हम आप सभी प्रिय पाठकों के लिए Top 5 Job Opportunities List लेकर आये है.

हम आप सभी को बता दें कि, वर्तमान समय मे जहाँ Job के लिए आंदोलन हो रहे है वहीं दूसरी तरफ ऐसी फील्ड उपलब्ध है जहां लोगों की कमी आ चुकी है. और ऐसे में अगर आप सभी Top Job Opportunities in 2023 की तलाश कर रहे हैं तो, आप सभी के लिए बहुत बड़ी खुशखबरी है क्योंकि आज हम आप सभी को अपने इस लेख के माध्यम से Good Job Opportunities in India जिसमें नौकरियों की डिमांड काफी तेजी से बढ़ रही है, इसके बारे में जानकारी देंगे.

बता दें कि, वर्तमान समय और आने वाले कल में भी लोगों की संख्या तीव्र गति से बढ़ रही है और इसमें रोबोट, AI टेक्नोलॉजी भी काफी तेजी से विकसित हो रहे है वहीं कुछ लोगों का कहना है की नौकरियां खत्म हो रही है तो कुछ लोगों का कहना है की नई नौकरियां जन्म ले रही है. हालांकि दोनों बातें एकदम सत्य है पर इसमें हम आप सभी को ये जानकारी देंगे कि, वर्तमान समय में किस नौकरी की डिमांड सबसे अधिक चल रही है.

Best Job Opportunity : इन नौकरियों के लिए जरूर करें आवेदन

हमने कुछ रिपोर्ट के अनुसार ऐसी Top 5 Naukri के बारे में नीचे जानकारी प्रदान की है जो 5 वर्ष में भीतर ही ये Top Job Opportunities मार्केट पर हावी होने वाली है. बता दें कि इन Jobs की डिमांड वर्तमान समय में काफी तीव्र है लोग इसकी ओर काफी तेजी से प्रभावित हो रहे हैं और यक़ीनन कुछ समय में यह विश्व की सबसे ज्यादा डिमांड वाली Career अतार्थ Top Best Career Opportunities in World बन जाएगी.

Software and Website Developer

Best Job Opportunities Available in India को समर्पित अपने इस लेख में आप सभी को पहले Softwere and Website Developer के बारे में जानकारी प्रदान करते है. बता दें कि, वर्तमान समय मे यदि आप छोटे से छोटा व्यापार का सेटअप करना चाहते हैं तो उसका Internet Presence अधिक मायने रखता है.

और इसके लिये आप सभी के पास Software और Website के बारे में ज्ञान हो अतिआवश्यक है. जिसके कारण इस चीज की डिमांड हो रही है वहीं आप सभी को दुनियां के प्रगति को देखते हुए विभिन्न कंप्यूटर भाषा के ज्ञान को पाना आवश्यक है. जिससे आप भविष्य में आसानी से Website और Software Development के क्षेत्र मे आसानी से Naukri लें सकें.

Health Care Department

बता दें कि दुनिया जितनी ही तेजी से प्रगति की ओर बढ़ रही है उतनी ही तीव्र गति से लोगों को बीमारी का खतरा भी बढ़ रहा है. तकरीबन प्रत्येक स्थान पर यही हाल है कि लोगों की संख्या ज्यादा है और डॉक्टरों की संख्या बहुत कम है. आने वाले 5 से 10 वर्ष में इस क्षेत्र में भी डॉक्टरों की Demand काफी तेजी से बढ़ाने वाली है. हम आप सभी जानकारी दें कि, Health Care Facility में नर्स, कंपाउंडर, डॉक्टर, केमिस्ट सर्जन जैसे विभिन्न पद समलित होते हैं और इन सभी पदों की डिमांड अब तेजी से बढ़ाने वाली है.

Cyber Security

हम सभी ये जानते है कि, अब हर व्यक्ति मोबाइल का इस्तेमाल करता है और जितनी हज तेजी से Technology का इस्तेमाल बढ़ रहा है. उतनी ही तेजी से हैक जैसी समस्या उतपन्न हो रही है जिसमें विभिन्न कंपनी के वेबसाइट को Hack करने प्रयास किया जा रहा है. यह एक बहुत ही जटिल परेशानी बनती जा रही है. परन्तु यहां एक Best Job Opportunity भी मौजूद है.

यानी कि, आज के जमाने में बड़ी-बड़ी कंपनी Cyber Security हेतु Hacking और Cracking जैसे कुशल नवयुवकों को ढूंढ रही है. और ऐसे में आप सभी के पास Cyber Security के क्षेत्र में महारत हासिल करने का शानदार अवसर है. वहीं ये भज बता दें कि, आने वाले 5 से 10 साल के भीतर आपके मुंह मांगी कीमत पर Top Highest Salary Job बहुत जल्दी मिल जाएगी. इस क्षेत्र में लाखों की कमाई है परन्तु ये पूरी Earning आपके डिग्री के अलावा आपकी काबिलियत पर निर्भर करती है.

Data Scientist

आज कल लोग मोबाइल फोन का जितना अधिक इस्तेमाल करेंगे वह उतने तरह की जानकारी को इकट्ठा कर Company तक पहुंचाएंगे. वहीं मिली हुई प्राप्त जानकारी को जानकारी को सही तरीके से छानबीन की जाती है. और उसके पश्चात एक Data तैयार किया जाता है जिसके बेस पर निर्धारित व्यक्ति को विभिन्न तरह का ऐड दिखाया जाता है जिस Product के बिकने की संभावना अधिक बढ़ जाती है. और ये आसान सा तरीका तकरीबन तमात कंपनी के द्वारा इस्तेमाल किया जाता है. इस कारण से हर कंपनी में Data Scientist की आवश्यकता पड़ती है जिसकी मांग आज के समय में तेजी से बढ़ती जा रही है.

बता दें कि, लोगों की जानकारी को इंटरनेट से प्राप्त कर उसे सही तरीके से Analyze करना और उसके बाद कंपनी के लिए उसका सही तरीके से इस्तेमाल करना एक Data Scientist का काम होता है और आज इस क्षेत्र में लाखों की सैलरी दी जाती है. वहीं कुछ समय के बाद इस फील्ड की सैलरी और भी तेजी से बढ़ाने वाली है.

Financial Advisor

हम आप सभी को बता दें कि वर्तमान समय मे पैसे कमाने के बहुत सारे तरीके आ चुके है. प्रत्येक व्यक्ति के लिए पैसा कमाना वक्त के साथ और भी आसान होता जा रहा है. अगर एक आदमी के पास पैसा है पर वह अपना पैसा कहां खर्च करें, साथ ही पैसे को कैसे बढ़ाए इसकी समझ न होने के अभाव में वो Financial Advisor को रखते है जिसके कारण इसकी मांग वक्त के साथ काफी तेजी से बढ़ती जा रही है.

बता दें की, एक Financial Advisor की आवश्यकता न सिर्फ मिडिल क्लास व्यक्ति को है बल्कि बड़ी-बड़ी कंपनियों को भी होती है. हर कोई चाहता है कि अपने पैसे को सही तरीके से निवेश करें और इसके लिए Financial Advisor उनकी सहायता करता है और बदले में कुछ कमीशन लेता है. बड़े-बड़े कंपनियों के लिए Financial Advisor का काम करने वाले व्यक्ति को लाखों में सैलरी दी जाती है और ये वर्तमान में समय मे इसकी मांग काफी तेजी से बढ़ रही है.

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें



Source link