किसान पिता का अरबपति बेटा, 50 रुपये लेकर निकला था, आज 10,000 करोड़ का कारोबार : Success Story


Success Story: आपने भारत में कभी ना कभी अरबपति कारोबारियों के संघर्ष की कहानियां सुनी होंगी। कोई गांव से शहर आया, किसी ने मुश्किल वक्त में सड़कों पर रातें बिताईं, ऐसे दिन देखने वाले कई लोग आज अरबपति उद्योगपति हैं। हम आज के अपने इस लेख में आप सभी को एक ऐसे ही पूंजीपति की Success Story बताने जा रहे हैं जिन्होंने बस 50 रुपये से करोड़ों-अरबों का कारोबार खड़ा कर लिया।

________________________
Latest Govt. Job की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Whatsapp Group जॉइन करें

हम बात कर रहे हैं भारत की दिग्गज रियल एस्टेट कंपनी सोभा लिमिटेड के पूर्व चेयरमैन और फाउंडर पीएनसी मेनन की। अपने किस्मत को आजमाने के लिए जब वे घर से निकले थे तब उनके पास बस 50 रुपये थे, लेकिन अब उनके पास 10,000 करोड़ से ज्यादा की संपत्ति है।

बचपन में पिता ने छोड़ा साथ

हम आप सभी को बता देना चाहते हैं कि, पीएनसी मेनन का जन्म केरल के पालघाट में हुआ़ था और वह कृषक परिवार से थे। बचपन में ही उनके सिर से पिता का साया उठ गया। पिता के जाने के बाद उनके परिवार को कई मुश्किलों का सामना करना पड़ा इसलिए उन्हें कम उम्र में ही काम करना पड़ा। डीएनए की रिपोर्ट के मुताबिक, पीएनसी मेनन जब घर से निकले तो उनकी जेब में केवल 50 रुपये थे। अपनी पढ़ाई बीच में छोड़कर स्थानीय दुकानों में काम करना पड़ा। उन्होंने एक इंटरव्यू में कहा कि उन्होंने बी.कॉम पूरा करने की कोशिश की, लेकिन दोनों बार असफल रहे।

यह भी पढ़ें: Success Story: औरंगाबाद की सपना ने पूरा किया पिता का ख्वाब

कैसे बने रियल एस्टेट किंग

हम आप सभी को बता दे कि, 1990 के दशक में पीएनसी मेनन के करियर में एक अहम मोड़ आया जब उन्हें भवन निर्माण और रियल एस्टेट सेक्टर की क्षमता का एहसास हुआ। पीएनसी मेनन ने निर्णय लिया कि वह भारत में अपना उद्यम शुरू करेगी इसके बाद उन्होंने 1995 में सोभा डेवलपर्स की स्थापना की।

खाड़ी देशों में भी कारोबार

आप सभी को बता दे पीएनसी मेनन खाड़ी देशों में भी कारोबार इसके अलावा, वह सोभा रियल्टी के मालिक हैं, यह उनकी कंपनी के मीडिल-ईस्ट ऑपरेशन को मैनेज करती है। पीएनसी मेनन देश में ही नहीं विदेश में भी नाम कमाया है ओमान के सुल्तान कबूस ग्रैंड मस्जिद और अल बुस्तान पैलेस जैसी उल्लेखनीय संरचनाओं के अंदरूनी हिस्से मेनन के द्वारा ही डिजाइन किए गए थे। ब्रुनेई के सुल्तान के घर को पीएनसी मेनन डिजाइन करने वाले पहले व्यक्ति थे। इसके अलावा, मेनन संयुक्त अरब अमीरात में एक प्रसिद्ध आर्किटेक्ट हैं।

दिलचस्प बात है कि पीएनसी मेनन के पास इंटीरियर डिज़ाइन की कोई डिग्री नहीं है। इस कारोबार में कामयाबी के बाद, उन्होंने ओमान समेत सभी अरब देशों में अपनी कंपनी का विस्तार किया। सोभा लिमिटेड के नाम से ओमान के अलावा, मेनन ने भारत में भी एक व्यवसाय स्थापित किया। भारत के 12 राज्यों में यह कंपनी काम करती है। सोभा डेवलपर्स लिमिटेड का मार्केट कैप 14,100 करोड़ रुपये है। वहीं, खाड़ी देश में नॉन-लिस्टेड टॉप रियल एस्टेट कंपनियों में से एक है।

यह भी पढ़े : Best Business Ideas 2024



Source link