केंद्रीय शिक्षक पात्रता परीक्षा कल, अंतिम समय में ऐसे करें तैयारी, बहुत काम आएंगे ये टिप्स : Career


CBSE CTET Exam 2023 : केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Central Board of Secondary Education- CBSE) ने बीते 18 August, 2023 को July/August सत्र के लिए CBSE CTET Admit Card 2023 ऑफिशियल वेबसाइट पर

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें

जारी कर दिया है। CTET Admit Card 2023 Download करने के लिए Application Number और Date Of Birth एंटर करें। आपको बता दें CBSE CTET Admit Card 2023 में उम्मीदवारों का नाम (Candidates Name),

सीटीईटी रोल नंबर 2023 (CTET Roll Number 2023), परीक्षा केंद्र का विवरण (CTET Exam Center Details), परीक्षा का समय (CTET Exam Timing) समेत काफी डिटेल दी गई है।

कल दो शिफ्टों में होगा एग्जाम

आपको बता दें केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (Central Board of Secondary Education- CBSE) CTET एग्जाम कल यानि 20 August, 2023 को दो शिफ्ट्स में आयोजित करेगा. पहली शिफ्ट सुबह 9 से 12 तक होगी. दूसरी शिफ्ट दोपहर

ढाई बजे से शाम 5 बजे तक होगी. CTET में दो पेपर होंगे. पेपर 1 और पेपर 2. दोनों पेपर 150-150 मिनट्स के होंगे. पेपर में सवाल भी 150 ही आते हैं। (CBSE CTET Exam 2023 Date).

नहीं होगी निगेटिव मार्किंग

आपको बताते चलें Paper 1 पांचवी तक का Teacher बनने के लिए होने वाला CBSE CTET Exam 2023 देने के लिए एलिजिबल बनाता है. Paper 2 छठी क्लास से 8वीं तक के टीचर बनने के लिए, जो एग्जाम देना होता है,

उसे देने के लिए एलिजिबल बनते हैं. पेपर में सभी सवाल (All Questions) 1-1 नंबर का होगा. कोई Negative Marking नहीं होगी. देखिए पेपर 1 और 2 के टॉपिक्स.

पेपर 1, 2 के सब्जेक्ट, टॉपिक और किसमें से कितने नंबर के सवाल

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें





















Source link