केके पाठक की जिद के आगे बेबस विश्विविद्यालय : Bihar


KK Pathak News Bihar: हम सभी ये जानते है कि केके पाठक अपने सख्त मिजाज के वजह से अक्सर सुर्खियों में बने रहते है. लेकिन, अब तो हद ही हो गया क्योंकि अब विश्वविद्यालय हाथ फैला रहा है, कुछ उधार दे दीजिए, परीक्षा लेनी है. बता दें कि, राजभवन व शिक्षा विभाग (Education Department) के बीच तानासाही के वजह से परीक्षा के आयोजन पर संकट आ रही है. क्योंकि विश्वविद्यालयों के शैक्षणिक सत्र को नियमित करने में परेशानियां नजर आ रही है.

हम आप सभी को यह भी बता दें कि, विभाग ने विवि का खाता फ्रीज कर दिया गया है. जिससे विवि द्वारा परीक्षा संचालन में राशि का रोड़ा आने लगा है. जिसका तोड़ विश्वविद्यालयों से निकलने का प्रयास किया जा रहा है. यहां तक परीक्षा के संचालन करने के लिए कॉलेजों से पैसे उधार ली जा रही है. कॉलेजों से बोला गया है कि सरकार से खाता पर रोक हटते ही पैसे उन्हें जल्द लौटा दी जाएगी.

सरकारी नौकरी Whatsapp ग्रुप में जुड़े
यहां क्लिक करें

इन सब के बीच परीक्षा तो किसी प्रकार से होना संभव है लेकिन, उसके मूल्यांकन में विश्वविद्यालयों के पसीना अवश्य छूटेंगे. क्योंकि, पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय समेत विभिन्न विवि में बीते पीजी परीक्षाओं के मूल्यांकन का भुगतान अब तक नही किया गया है. जिसके वजह से शिक्षकों में रोष व्याप्त है.

यह भी पढ़ें: Bihar Garmi Chutti 2024, बिहार में कब होगी गर्मी की छुट्टी

हम आप सभी को यह भी बताते चलें कि, शैक्षणिक सत्र नियमित करने को लेकर राजभवन के तरफ से सभी विश्वविद्यालयों में 18-22 April के मध्य स्नातक पार्ट टू और थ्री की परीक्षाएं निर्धारित की गई है. ऐसे में सरकार के तरफ से राशि निकासी मर रोक लगने के कारण परीक्षा केंद्रों को उत्तर पुस्तिका भेजने, प्रेस से उत्तर पुस्तिका मंगाने तथा जरूरी खर्च हेतु राशि निकासी में अर्चन आ रही है.

इसी बीच मे बीते कुछ दिनों में कुलाधिपति सह राज्यपाल ने कुलपतियों को परीक्षा किसी भी हाल में लेने का आदेश दिया है। इसके चलते देखा जा रहा है कि विश्वविद्यालयों की ओर से आवश्यक तैयारी की जा रही है.

बता दें कि, राज्य के विश्वविद्यालयों के तरफ से परीक्षाएं अगले सप्ताह से ली जाएगी। मगध विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. एसपी शाही के मुताबिक परीक्षा की तैयारियां सम्पन्न कर ली गई हैं. ऐसे में निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही परीक्षाएं ली जाएगी. परीक्षा संचालन में राशि की समस्या आ रही है, परन्तु इसे बेहतर प्रबंधन कर आवश्यक तैयारी चल रही है.

पाटलिपुत्र विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. आरके सिंह ने कहते है कि स्नातक की परीक्षा 20 एवं 22 अप्रैल को ली जाएगी, जबकि पीजी परीक्षाएं मई महीने में निर्धारित है. वही, दूसरी ओर तिलका मांझी विश्वविद्यालय भागलपुर विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. जवाहर लाल के मुताबिक स्नातक व पीजी की परीक्षाएं पूर्व निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार ही चलेगी, इसकी तैयारी लगभग अंतिम चरण में है.

यह भी पढ़ें: Free Electricity, बिहार के लोगों को फ्री में 200 यूनिट बिजली देने का ऐलान



Source link