केके पाठक के इस्तीफे की असली खबर तो ये है, समझिए पूरा तकनीकी मामला : Bihar


KK Pathak: बिहार के चर्चित और लोकप्रिय IAS केके पाठक की इस्तीफे की खबर आग की तरह फैल गई है. इससे पहले स्वास्थ्य कारणों से वो लंबी छुट्टी पर गए हैं. KK Pathak के इस्तीफे की खबर जंगल की आग की तरह मीडिया में फैल गई. इस्तीफे से जुड़ा केके पाठक का एक पत्र आजकल काफी वायरल हो रहा. इस पत्र में लिखा है कि

________________________
Latest Govt. Job की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Whatsapp Group जॉइन करें

‘अधोहस्ताक्षरी, मैं के. के. पाठक, भा. प्र. से. (1990), सामान्य प्रशासन विभाग, बिहार पटना के अधिसूचना संख्या-1/पी-1004/2021/सा०प्र०-590, दिनांक-9.1.2024 के आलोक में आज दिनांक 9.1.2024 के अपराह्न में अपर मुख्य सचिव, शिक्षा विभाग, बिहार पटना के पद का प्रभार स्वतः परित्याग करता हूं.’ इसके पश्चात पत्र के नीचे KK Pathak की हस्ताक्षर है.

वायरल लेटर में तकनीकी पेच

कुछ लोगों ने KK Pathak के ‘पद परित्याग’ को इस्तीफा समझ लिया. इस पत्र के प्रतिलिपि को शिक्षा विभाग के निदेशक प्रशासन सुबोध कुमार ने राज्य सरकार के सारे प्रमुख पदाधिकारियों को भेजा है. बस, यहीं से शुरू हो गई केके पाठक के इस्तीफ की खबर.

यह भी पढ़ें: केके पाठक ने अपने पद से दिया इस्तीफा? पत्र वायरल

दरअसल, अपने पद परित्याग के पत्र में KK Pathak ने दो बार बिहार सरकार के सामान्य प्रशासन विभाग की अधिसूचना संख्या-1/पी-1004/2021/सा.प्र.-590 , दिनांक 09.01.2024 का जिक्र किया है. जिसमें उन्होंने कहा कि इस अधिसूचना के आलोक में वे पद का स्वतः परित्याग कर रहे हैं.

16 जनवरी को फिर करेंगे जॉइन

हम आप सभी को बता देना चाहते हैं कि, नियम के अनुसार बिहार सरकार ने अफसरों के कामकाज के लिए के संहिता (गाइडलाइन) बनाया है. उसकी अनुसूची संख्या-53 के तहत किसी अहम पोस्ट पर तैनात अफसर को लंबी छुट्टी पर जाने से पहले फॉर्म नंबर 202 को भरना पड़ता है.

इसमें उन्हें अपने छुट्टी की अवधि तक के लिए पद का परित्याग करना होता हैं. KK Pathak इसी नियम के तहत पद परित्याग का फॉर्म को भर कर छुट्टी पर गए हैं. आप सभी को बता दे जब केके पाठक 16 जनवरी के बाद छुट्टी से वापस लौटेंगे तो फिर से पद संभालने का प्रपत्र (लेटर) भरेंगे.



Source link