केके पाठक ने अपने पद से दिया इस्तीफा? पत्र वायरल….. : Bihar


KK Pathak Resign: बिहार के शिक्षा विभाग (Bihar Education Department) के अपर मुख्य सचिव केके पाठक इन दिनों चर्चा के केंद्र बने हुए है। केके पाठक अभी छुट्टी पर थे। पर अभी उनसे जुड़ी एक पत्र अभी वायरल हो रहा है। इस पत्र में उनके पद से इस्तीफे की बात लिखी गई है, लेकिन उन्होंने बातचीत में कहा कि वे अर्जित छुट्टी पर गए हैं और उनका तबादला नहीं हुआ है।

________________________
Latest Govt. Job की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Whatsapp Group जॉइन करें

स्वेच्छा से एसीएस पद से परित्याग करने की लिखी है बात’

केके पाठक जब बिहार के शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के पद पर आएं हैं उन्होंने शिक्षा विभाग में लगातार कई बड़े बदलाव कर रहे थे। इसके कारण वह काफी विवादों में भी रहे। इसी बीच वो 8 जनवरी से छुट्टी पर चले गए थे। इसको लेकर कयास लगाए जा रहे थे।

वहीं, 9 जनवरी से शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव के पद से इस्तीफा देने से संबंधित एक पत्र वायरल हो रहा था, जिसकी चर्चा हर तरफ हो रही थी। इस पत्र में लिखा है कि स्वेच्छा से एसीएस पद से परित्याग करता हूं। जब से यह पत्र वायरल हुआ है शिक्षा विभाग में खलबली मच गई है।

यह भी पढ़ें: जो राम का नहीं, किसी काम का नहीं… नाराज कार्यकर्ता छोड़ रहें कांग्रेस

सीएम नीतीश बांटेंगे दूसरे चरण में चयनित शिक्षकों को नियुक्ति पत्र

वहीं, इस माह पटना के गांधी मैदान में 13 जनवरी को सीएम नीतीश बीपीएससी से दूसरे चरण में चयनित शिक्षकों को नियुक्ति पत्र बांटेंगे। इसको लेकर बड़े स्तर पर तैयारी चल रही है। बिहार भर में 13 जनवरी को एक लाख 10 हजार बीपीएससी से अनुशंसित शिक्षकों को एक दिन में नियुक्ति पत्र दिया जाएगा। 25 हजार शिक्षकों को पटना के गांधी मैदान में सीएम नीतीश कुमार नियुक्ति पत्र देंगे। जानकारी के मुताबिक इस समारोह में केके पाठक मौजूद नहीं रहेंगे।



Source link