How Dalal Gets Confirm Ticket: अगर आपने कभी ना कभी ट्रेन में सफर किया होगा तो आप यह बात अच्छी तरह जानते होंगे कि, लंबे सफर में कंफर्म टिकट का होना कितना जरूरी होता है। मजबूरी में ही लोग Waiting Ticket पर सफर करते हैं।
________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें
पर इससे काफी परेशानी होती है क्योंकि Waiting Ticket से सफर करने पर आपको बैठने या सोने के लिए सीट नहीं दी जाती है। ऐसे में लोग दलाल का सहारा लेते हैं जिसके पास Confirm Ticket होती है।
इस Confirm Ticket की वह लोगों से 2-3 तीन गुना अधिक कीमत भी वसूलते हैं ऐसे में सवाल यह उठता है कि, आखिर उनके पास किसी भी ट्रेन की Confirm Ticket होती कैसे हैं। How Dalal Gets Confirm Ticket
इसे आप ट्रिक कह सकते हैं पर यह कोई Full Proof Trick नहीं होती है। कई बार तो यह Ticket यात्री के लिए परेशान बन जाती है। दरअसल, दलाल अलग-अलग ट्रेनों में अलग-अलग तारीख की Ticket पहले ही बुक करके रखते हैं। यह Ticket 2-3 महीने पहले ही
बुक की जाती हैं। इन्हें किसी भी नाम से बुक किया जाता है. कई बार दलाला 15 साल से 45 साल या उससे थोड़ी अधिक उम्र तक की Ticket Book करते हैं। ऐसा वह इसलिए करते हैं क्योंकि इस Age Group में ग्राहक मिलने की सबसे ज्यादा संभावना होती है।
मुसीबत गले लेना
जैसा कि आप सभी को यह जानकारी तो मिल गई कि, ये Ticket किसी भी नाम से ली जाती हैं। इसका मतलब है कि, लगभग 100 फीसदी चांस है कि आपको जो Ticket मिलेगी उसमें किसी और का नाम और उम्र अंकित होगा.
दलाल आपको यह कहकर टिकट बेचता है कि, आपसे TTE, ID की मांग नहीं करेगा, बस List में नाम देखकर आगे बढ़ जाएगा। पर ऐसा कम ही होता है। TTE को अगर थोड़ा भी किसी के उपर संदेह होता है तो वह तुरंत ID मांगता है. अगर ID और Stamp पर Printed जानकारी नहीं मिलती है तो आप बड़ी मुसीबत में फंस सकते हैं।
सीट भी गई और जेब ढीली हो सो अलग
ऐसी परिस्थिति में पहले तो आपकी सीट आपके हाथ से जाती है. जिस सीट के लिए आप पहले ही दलाल को दो से तीन गुना पैसा दे चुके होते हैं। इसके बाद TTE आप पर Fine लगाता है. और आपको फिर से New Ticket Waiting करवानी पड़ती है।
कुल मिलाकार 400 रुपये Sleeper की Ticket 2000 तक पहुंच जाती है। इसलिए आपको हमारी सलाह है कि, आप कभी भी दलाल से Ticket ना खरीदें। अगर आपको कहीं जाना अनिवार्य ही है तो General या फिर Waiting Ticket लेकर सफर करें।
________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें