कॉल उठाते ही अकाउंट खाली, होश उड़ा देगी यह घटना, इन नंबरों से आए फोन तो कभी न उठाएं : Crime


Cyber Fraud Call Alert: आप सभी अगर ऐसा सोचते हैं कि, Fraud करने वाले OTP या हमारे Personal Details के बिना पैसे नहीं निकाल सकते तो आपका यह सोचना गलत हैं। UP में एक ऐसी घटना सामने आई है जहां अलीगढ़ की रहने वाली महिला से

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें

कॉलर ने कोई बात ही नहीं की और बस फोन उठाने से उसके खाते से करीब 1 लाख रुपये कट गए। Call उठाकर महिला ने सिर्फ इतना पूछा कि कौन बोल रहा है, उधर से कोई आवाज नहीं आई और 20 सेकंड बाद Call काट दिया गया।

लेकिन, इतने समय में ही उनका खाता खाली कर गया। पहले 1 रुपये कटने का मैसेज आया फिर जब खाते से 99,999 रुपये कटने का मैसेज आया तो यह देखते ही महिला अवाक रह गई। अब Fraud करने वालों ने Online ठगी करने का ये नया रास्‍ता निकाला है।

हम आप सभी को बता दे कि, Online Fraud की यह पहली घटना नहीं है, हमारे आसपास आए दिन कई ऐसी घटनाएं हो रही हैं। बस फोन उठाने भर से पैसों का Fraud होना यह घटना इसलिए भी दिलचस्‍प है क्‍योंकि महिला ने न तो किसी लिंक पर Click किया और न ही किसी को कोई गोपनीय OTP या कोड बताया, इसके बावजूद उसके Account से पैसे कैसे कट गए? ऐसा क्‍यों हुआ, जानते हैं Cyber Expert से।

दिल्‍ली पुलिस के Cyber Crime Advice, Cyber मामलों के Expert किसलय चौधरी का कहना है कि, अलीगढ़ में जो घटना हुई है, पैसों की ठगी की ऐसी घटनाएं दिल्‍ली और इसके आसपास में भी हो रही हैं. आजकल फोन से

ठगी के मामले काफी ज्‍यादा बढ़ गए हैं। साइबर अपराधियों (Cyber Criminals) के फ्रॉड के तरीके भी अलग-अलग हैं। पहले फोन करके OTP या कोड मांगते था पर अब इससे भी Advance तरीका आ गया है। और यह लोगों के होश उड़ाने वाला है।

विदेशी नंबरों से हो रहा फ्रॉड

किसलय चौधरी का कहना हैं कि महिला वाले मामले में फोन भारत से नहीं बाहर से आया होगा। जो ठग विदेश में बैठा है, उसके पास लगभग आपकी पूरी जानकारी होती है, वह आपको फोन करके बातचीत के दौरान ही फोन की सेटिंग्‍स को Decode करके अकाउंट से पैसे उड़ा लेता है। वह इस काम में इतने माहिर होते हैं कि, यह काम सेकेंडों में कर लेते है।

हालांकि आपके पास कॉल अगर भारतीय कोड के नंबर से आता है तो ऐसा होना मुश्किल है। भारतीय नंबर से फोन आने पर सिर्फ बातचीत से पैसे नहीं ठगे जा सकते। इंडियन नंबर से फोन आने पर किसी लिंक पर Click करना, App Download करना या OTP या ATM का CVV Number बताने पर ही ठगी की जाती है।

इन नंबरों से आए कॉल तो न उठाएं फोन

आपके पास अगर International Numbers से Call आ रहा है तो आप उसे न उठाएं। हम आप सभी को बता दे कि, भारत का Country Code Plus 91 है, और यह किसी भी मोबाइल नंबर के आगे लिखा होता है। इसके अलावा अगर आपके पास किसी भी अन्‍य कोड से फोन आ रहा है तो वह International Junk या फ्रॉड कॉल हो सकती है, इसलिए ऐसी Call को आप न उठाएं।

ऐसे करें बचाव

किसलय कहते हैं कि, Cyber अपराधी एक बार में कॉल न उठने पर बार-बार कॉल करते हैं, ऐसे में आप ठगी से बचने के लिए हमेशा सावधान रहें। कुछ Smart Phones आजकल ऐसे आ रहे हैं, जिनमें कोई फ्रॉड कॉल होने पर वे जंक कॉल का Alert कर देते हैं।

इसके अलावा जब भी Online Shopping या, किसी अनजान लिंक पर Click कर रहे हैं तो आप विशेष सावधानी बरतें और भरोसेमंद सोर्स पर ही जाएं। आपके साथ अगर ऐसा कोई Fraud हो गया है तो तुरंत Bank से संपर्क करें। इस के लिए RBI ने Guidelines बनाया हैं और आपको पैसा वापस भी मिल सकता है

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें



Source link