कोयला कंपनी ने 1700+ पदों पर निकाली बंपर भर्ती, 10वीं पास भी ऐसे करें आवेदन : Naukri


Coal India Recruitment 2023 : अगर आप भी कोयला खनन क्षेत्र (Coal Mining Area) में सरकारी नौकरी (Government Jobs) करने की रुचि रखते है तो आपको बता दें की Coal India Limited- CIL आपके लिए लायी है

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें

कार्यपालक संवर्ग के विभिन्न पद अगर आप इसमें आवेदन करना चाहते है और Coal India Bharti 2023 के तहत अपने भविष्य (Future) को सुरक्षित बनाना चाहते है तो आपको इस पोस्ट को ध्यान से अंत तक पढ़ना चाहिए।

Coal India Recruitment 2023- Short Details

Organization Name Coal India Limited
Category Recruitment
Post Name Executive Cadre
Total Vacancy 1764 Posts
Apply Mode Online
Online Apply Start Date 04 August, 2023
Online Apply Start Date 02 September, 2023
Official Website www.coalindia.in

Coal India Recruitment 2023- Vacancy Details

आपको बता दें Coal India Bharti 2023 के लिए ऑनलाइन आवेदन कोल इंडिया लिमिटेड (Coal India Limited- CIL) द्वारा किए जाएंगे Coal India Bharti 2023 के लिए कुल 1764 पदों पर भर्ती की अधिसूचना जारी की गयी है।

अगर आप भी कार्यपालक संवर्ग (Executive Cadre) पदों के लिए ऑनलाइन आवेदन करने में इच्छुक है तो आप सभी समझदार अभियर्थियों को भर्ती में Online Application Form भरने का मौका प्रदान किया जा रहा है।

Post Name No. Of Vacancy
Electrical & Mechanical 477
Electronics & Telecommunication 12
Environment 32
Excavation 341
Finance 25
Hindi 04
Legal 22
Marketing & Sales 89
Materials Management 125
Personnel 114
Public Relations 03
Secretarial 32
Security 83
System 72
Civil 331
Company Secretary 02
Total 1764 Posts

Coal India Recruitment 2023- Eligibility Criteria

आपको बताते चलें Coal India Bharti 2023 में ऑनलाइन आवेदन करने के लिए आवश्यक शैक्षणिक योग्यता जानने के लिए आपको Coal India Bharti 2023 Official Notification की जांच करनी होगी जो की नीचे दी गयी है :-

Post Name Educational Qualification
Executive Cadre Check Notification

Coal India Recruitment 2023- Selection Process

वेबसाइट पर जारी Coal India Bharti 2023 Official Notification के अनुसार, कोल इंडिया लिमिटेड (Coal India Limited- CIL) में इन पदों पर उम्मीदवारों का चयन निम्न आधार पर किया जाएगा। जो इस प्रकार से हैं-

Objective type Computer Based Test (CBT)

Qualification & Experience

ACR

Coal India Recruitment 2023- Required Documents

आवेदक का आधार कार्ड (Aadhar Card)

पैन कार्ड (PAN Card)

पोस्ट सम्बंधित सर्टिफिकेट (Certificate related to Post)

जाति प्रमाण पत्र (Caste Certificate)

निवास प्रमाण पत्र (Residence Certificate)

पासपोर्ट साइज फोटो (Passport Size Photo)

मोबाइल नंबर (Mobile Number)

Email ID

Coal India Recruitment 2023- Apply Process

● इन Coal India Recruitment 2023 पदों पर ऑनलाइन आवेदन करने के लिए सबसे पहले आपको Coal India की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाना होगा। (ऑनलाइन आवेदन करने का लिंक नीचे दिया गया है।)

Coal India की ऑफिसियल वेबसाइट पर जाने के बाद अब आपको Online Apply के लिंक पर क्लिक करना होगा।

Online Apply लिंक पर क्लिक करने के बाद अब आपके सामने एक नया पेज खुलकर सामने आएगा।

● जहाँ पर आपका एप्लीकेशन फॉर्म (Online Application Form) होगा।

● अब उस Online Application Form में मांगे गए सभी जानकारी को सही सही भरना होगा।

जानकारी भरने के बाद मांगे गए सभी Documents को स्कैन करके अपलोड करना होगा।

दस्तावेज अपलोड करने के बाद सबमिट बटन पर क्लिक करके Application Form को सेव कर लें।

● अंत में भविष्य में जरुरत के लिए भरे गए एप्लीकेशन फॉर्म का एक प्रिंट आउट निकाल कर अपने पास रख लें।

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें





















Source link