कोहली ने सिर्फ 10 दिन तो वहीं सचिन को लगे थे 365 दिन! विराट ने सचिन के इस महारिकोर्ड को तोड़ा : Sports


World Cup 2023 : विराट कोहली आज किसी पहचान के मोहताज नहीं है भारत ही नहीं पूरी दुनिया उनकी दिवानी है। क्योंकि क्रिकेट जगत के किंग हैं कोहली हम आप सभी को बता दे कि, विराट कोहली भारतीय क्रिकेट टीम के एक दिवसीय क्रिकेट, टेस्ट क्रिकेट, और टी 20 आई फॉर्मेट के क्रिकेटर हैं। एक सुरुचिपूर्ण दाएं हाथ के बल्लेबाज कोहली को दुनिया के सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाजों में से एक माना जाता है। वे सन् 2008 की अंडर–19 क्रिकेट विश्व कप विजेता दल के कप्तान भी रह चुके है।

________________________
Latest Govt. Job की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Whatsapp Group जॉइन करें

ऐसे तो Virat Kohli ने अपने करियर का पहला छक्का 2008 में लगाया था। पर अब विराट के नाम कई रिकॉर्ड दर्ज हो चुके हैं। आज न्यूजीलैंड के खिलाफ 81 रन बनाते ही विराट ने एक और रिकॉर्ड अपने नाम किया है। विराट कोहली ने सचिन तेंदुलकर को पीछे छोड़ दिया है. वर्ल्ड कप 2003 में सचिन तेंदुलकर ने 673 रन बनाए थे। वहीं, न्यूजीलैंड के खिलाफ विराट कोहली ने 81वां रन बनाते ही मास्टर ब्लास्टर को पीछे छोड़ दिया। इस तरह एक वर्ल्ड कप में सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाजों की फेहरिस्त में विराट कोहली टॉप पर काबिज हो गए हैं।

हम आप सभी को बता देना चाहते हैं कि, मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर और विराट कोहली दोनों ही भारतीय किक्रेट टीम के शानदार बल्लेबाज हैं। और दोनों को किक्रेट का भगवान माना जाता है। पर ये दोनों तब क्रिकेटर के मैदान में उतरे जब क्रिकेट में एक का आगमन तो दूसरे का प्रस्थान हो रहा था।

मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर 2011 में अपना आखिरी World cup खेल रहे थे, और दूसरी ओर एक नौजवान लड़का Virat Kohli को उस समय पता भी नहीं था कि एक समय वह मास्टर ब्लास्ट के रिकॉर्ड बीट कर पाएंगे। साल 2010, 2011 और 2012 में Virat Kohli एक दिवसीय मैच में सबसे अधिक रन बनाने वाले खिलाड़ी बने। 2012 में विराट को आईसीसी वनडे क्रिकेटर ऑफ द ईयर का खिताब भी मिला।

यह भी पढ़ें: World Cup 2023 Final

Virat Kohli Vs Sachin Tendulkar

हम आप सभी क्रिकेट प्रेमियों को बता देना चाहते हैं कि, रविवार 5 नवंबर को Virat Kohli ने वनडे क्रिकेट में सचिन तेंदुलकर के 49 शतकों के रिकॉर्ड की बराबरी करते हुए चर्चा में बने हुए है, जिसमें उनकी तुलना मास्टर-ब्लास्टर सचिन तेंदुलकर से की जाती रही है। क्रिकेट एक्सपर्ट्स से क्रिकेट फैंस तक हर कोई उन्हें वनडे का किंग बता रहे है। पर क्या वाकई वे वनडे क्रिकेट इतिहास के नंबर-1 बल्लेबाज हैं? इस सवाल का जवाब अपने इस लेख के माध्यम से इन आंकड़ों की सहायता से बताने कि कोशिश करेंगे।

शतक:

हम आप सभी को बता दे कि, वनडे क्रिकेट में सबसे ज्यादा शतक का रिकॉर्ड अब सचिन (49) और Virat Kohli (49) के नाम है। लेकिन इस मामले में विराट इसलिए आगे कहे जा सकते हैं क्योंकि उन्होंने सचिन से 174 पारियां कम खेलते हुए यह आंकड़ा बनाया है।

बल्लेबाजी औसत:

हम आप सभी को बता दे कि, बैटिंग एवरेज के मामले में भी विराट मास्टर-ब्लास्टर Sachin Tendulkar से आगे हैं. क्योंकि Virat Kohli बल्लेबाजी औसत 58.48 है और वही, सचिन ने वनडे क्रिकेट में 44.83 की औसत से रन बनाए हैं।

स्ट्राइक रेट:

स्ट्राइक रेट की बात करें तो यहां भी Virat Kohli थोड़े आगे है। विराट ने अब तक 93.55 के स्ट्राइक रेट से रन बनाए हैं. वहीं सचिन का स्ट्राइक रेट 86.23 रहा है।

सबसे ज्यादा रन:

सबसे ज्यादा रन के मामले में सचिन तेंदुलकर बहुत ज्यादा आगे हैं। 18426 रन उनके खाते में दर्ज है। और विराट अब तक 13626 रन ही बना पाए हैं। यानी सचिन Virat Kohli से 4800 रन आगे हैं।

सबसे ज्यादा 50+ पारियां:

सबसे ज्यादा 50+ पारियां की बात करें तो यहां भी सचिन नंबर-1 हैं। सचिन ने कुल 145 बार 50 से ज्यादा रन की पारियां (49 शतक+ 96 अर्धशतक) खेली हैं। जबकि विराट ने 119 बार 50+ स्कोर (49 शतक + 70 अर्धशतक) बनाया है। यहां Sachin Tendulkar को पछाड़ने के लिए Virat Kohli को 26 और 50+ पारियों की जरूरत है। इतनी संख्या में बड़ी पारियां आने में भी कम से कम 3 से 4 साल का वक्त लग सकता है।

सबसे ज्यादा चौके-छक्के:

हम आप सभी को बता दे कि, दोनों ओर की बाउंड्री जड़ने में Sachin Tendulkar Virat Kohli से आगे हैं। क्योंकि सचिन के नाम 2016 चौके और 195 छक्के दर्ज हैं। उधर, विराट ने अब तक 1276 चौके और 148 चौके जमाए हैं।

बड़ी टीमों के खिलाफ शतक:

हम आप सभी को बता देना चाहते हैं कि, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, दक्षिण अफ्रीका, इंग्लैंड और पाकिस्तान के खिलाफ सचिन ने कुल 26 शतक लगाएं हैं। और विराट ने इन पांच बड़ी टीमों के खिलाफ 24 शतक ही जड़े हैं। यानी कि फिलहाल बड़ी टीमों के खिलाफ शतक के मामले में भी विराट मास्टर-ब्लास्टर से पीछे हैं।

भारत के बाहर शतक:

भारत के बाहर शतक की बात करें तो सचिन तेंदुलकर ने भारत से बाहर 29 शतकीय पारियां खेली है। विराट ने विदेशी मैदानों पर 26 शतक जड़े हैं। यानी इस मामले में विराट को अभी सचिन से आगे निकलना बाकी है।

तो कौन है वनडे का किंग?

हम आप सभी को बता देना चाहते हैं कि, कुछ आंकड़े Virat Kohli के पक्ष में है तो कुछ आंकड़े अभी Sachin Tendulkar के पक्ष में है। विराट के पास सचिन के सभी आंकड़ों से आगे जाने के लिए अभी समय बाकी है। देखना यह है कि वह कब तक क्रिकेट खेलना जारी रखते हैं।

सबसे अच्छा विराट या सचिन कौन है?

अपने करियर के दौरान, सचिन तेंदुलकर ने शीर्ष क्रम के रनों में 24.4% का योगदान दिया और कुल शतकों में से 38% (129 में से 49) बनाए। दूसरी ओर, विराट कोहली ने अपनी टीम के लिए शीर्ष क्रम के रनों में 24.9% का योगदान दिया और कुल शतकों में से 37% (135 में से 50) बनाए।



Source link