क्या आपको फोन पर मिला Emergency Alert? घबराएं नहीं… जान लें क्‍या है मामला : India


Emergency Alert Message : भारत सरकार का दूरसंचार विभाग Smartphone पर Test Flash भेजकर अपनी आपातकालीन चेतावनी प्रणाली का परीक्षण कर रहा है। आज Airtel यूजर्स को यह Emergency Alert प्राप्त हो रहा है.

उपयोगकर्ताओं के Smartphone की स्क्रीन पर एक तेज बीप ध्वनि और कंपन के साथ ‘आपातकालीन चेतावनी: गंभीर’ (Emergency Alert: Extreme) लिखा हुआ संदेश दिखाई पड़ता है। (Emergency Alert On Phone)

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें

बताते चलें यदि आपको भी यह Emergency Alert: Extreme मिला है तो घबराने की जरूरत नहीं है. यह भारत सरकार की ओर से Emergency Alert System की सिर्फ एक टेस्टिंग भर है

संदेश में क्या है?

आपके फोन पर जो Emergency Alert: Extreme आता है, उसमें लिखा रहता है, ‘यह भारत सरकार दूरसंचार विभाग द्वारा Cell Broadcasting System के माध्यम से भेजा गया एक नमूना परीक्षण संदेश है. कृपया इस मैसेज पर ध्यान न दें

क्योंकि इस पर आपकी ओर से किसी कार्रवाई की आवश्यकता नहीं है। बताते चलें यह संदेश राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (National Disaster Management Authority) द्वारा कार्यान्वित किए जा रहे अखिल भारतीय आपात अलर्ट सिस्टम

को जांचने हेतु भेजा गया है. इस Emergency Alert System का उद्देश्य सार्वजनिक सुरक्षा बढ़ाना और आपात स्थिति के दौरान समय पर अलर्ट प्रदान करना है.’ (Emergency Alert Message On Phone)

वायरलेस आपातकालीन चेतावनी क्या है?

आपको बताते चलें की दूरसंचार विभाग के Cell Broadcasting System ने बताया कि मोबाइल ऑपरेटरों और सेल ब्रॉडकास्ट सिस्टम की आपातकालीन चेतावनी प्रसारण क्षमताओं की दक्षता और प्रभावशीलता का

आकलन करने के लिए समय-समय पर विभिन्न क्षेत्रों में ऐसे परीक्षण यानि Testing किए जाएंगे. सरकार भूकंप, सुनामी और बाढ़ जैसी आपदाओं को लेकर समय पर अलर्ट जारी करने बेहतर क्षमता के लिए राष्ट्रीय

आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (National Disaster Management Authority) के साथ काम कर रही है।

वायरलेस आपातकालीन चेतावनी के लाभ

बताते चलें हाल ही में उपयोगकर्ताओं को दूरसंचार विभाग से एक SMS भी प्राप्त हुआ होगा, जिसमें कहा गया है, ‘DoT, भारत सरकार NDMA के साथ सेल ब्रॉडकास्ट परीक्षण करेगी. आपको ध्वनि/कंपन के साथ

मोबाइल पर परीक्षण अलर्ट प्राप्त हो सकता है. यह अलर्ट परीक्षण प्रक्रिया का हिस्सा हैं, वास्तविक आपात स्थिति का संकेत नहीं देते हैं और आपकी ओर से किसी भी कार्रवाई की आवश्यकता नहीं है.’

प्राप्त संदेश का उद्देश्य DoT द्वारा अपने आपातकालीन चेतावनी प्रणाली की कार्यक्षमता का आकलन करने से पहले उपयोगकर्ताओं को सूचित करना था. Cell Broadcasting System इमरजेंसी अलर्ट के लिए आमतौर

पर उपयोग की जाने वाली विधि है, जिसमें सुनामी, अचानक बाढ़, भूकंप और इसी तरह की घटनाओं जैसी गंभीर मौसम चेतावनियां शामिल हैं। (Emergency Alert Message Today News)

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें





















Source link