क्रिएटिव राइटिंग की परीक्षा में पहली और दूसरी पाली में कई सवाल टकराये : BRABU


BRABU UG 1st Semester Exam 2023-27 : बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय , मुजफ्फरपुर (Babasaheb Bhimrao Ambedkar Bihar University- BRABU) में चल रही स्नातक प्रथम सेमेस्टर परीक्षा में मंगलवार को पहली और दूसरी पाली में सवाल टकरा गये। आपको बता दें की, मंगलवार को Skill Enhancement Course के तहत Creative Writing की परीक्षा थी। इसमें 19 हजार 245 विद्यार्थी शामिल थे।

पहली पाली में परीक्षा देने वाले छात्र को जब दूसरी पाली के छात्र मिले तो आपस में प्रश्नों का मिलान किया। प्रश्नों का मिलान करने पर कई सवाल आपस में मिल रहे थे। कई सेंटरों पर शिक्षकों ने भी इसे देखा।

________________________
Bihar University और कॉलेज की ऑफ़िसियल न्यूज जानने हेतु Group ज्वाइन करें

सवाल टकराने पर कई छात्र हो गये परेशान

इधर, Question टकराने पर कई छात्र परेशान भी हो गये। उन्हें लगा कि Question Paper आउट हो गया, इसलिए ऐसा हुआ। लेकिन, बीआरएबीयू के परीक्षा नियंत्रक प्रो. टीके डे ने Question Paper Leak होने की बात को सिरे से खारिज कर दिया। बताया कि क्रिएटिव राइटिंग में सवाल अलग-अलग सीक्वेंस में थे।

यह भी पढ़ें : BRABU Vocational Course Exam Form Apply 2024 : वोकेशनल कोर्स परीक्षा 2024 के लिए ऑनलाइन फॉर्म भराना शुरू, यहां से भरे अपना फॉर्म

सभी छात्रों को हर प्रश्न का अपने हिसाब से जवाब देना था। इसलिए प्रश्न टकराने की बात सही नहीं है। प्रश्न परीक्षा विभाग तैयार नहीं करता है। Exam Center पर ही उसे खोला जाता है। कई जगह क्रिएटिव राइटिंग के सवाल English में नहीं होने पर भी छात्रों ने नाराजगी जताई। प्रो. टीके डे ने बताया कि Creative Writing हिन्दी विषय में आता है और इसका सिलेबस छोटा है। इसलिए इसके सवाल Hindi में आये थे।





















Source link