क्रेडिट कार्ड को लेकर कभी न करें ये पांच गलतियां, वरना बढ़ जाएगा कर्ज का बोझ : Finance


Credit Card Usage : अमूमन ज्यादातर लोग अब Credit Card का इस्तेमाल करते हैं और ऐसे में हमसे और आप से कई सारी गलतियां हो जाती है. जो हम सब पर बहुत भारी बढ़ता है लेकिन Credit Card Use करने में ये 5 गलतियां आपको बर्बाद करने का तागत रखता है. हम आप सभी को बता दें कि, Credit Card का इस्तेमाल कई बार

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें

खुद पर भारी पड़ जाता है. जिसके वजह से हमे कई बार कर्ज तक लेना पड़ता है. वहीं इन 5 गलतियों का नतीजा यह निकलता है कि हम हमेशा के लिए कर्ज में बहुत बुरे तरीके से डूब जाते हैं. अब ऐसे में हमे इन गलतियों के बारे में अवश्य जान लेना चाहिए. जिससे हम और आप कभी भी हम इन कर्ज के जाल में ना फंस सके.

वहीं हम सभी इन गलतियों को यदि जान लेते है और इससे बचते है तो हमारा Credit Score कभी खराब नहीं होगा. और इसलिए हम अपने इस लेख में आप सभी को Credit Card Usage के बारे में विस्तारपूर्वक बताएंगे साथ ही आप कौन सी गलती नही करनी चाहिए ये भी बताएंगे.

न्यूनतम भुगतान करें – Credit Card Payment

हम आप सभी को बता सभी को बता दें कि, यदि आप Credit Card Use करते है और आप पर ज्यादा कर्ज हो गया तो, ऐसे आप सभी को हमेशा न्यूनतम अदायगी ही करना चाहिए है. यह कर्ज चुकाने का एक बेहतरीन Trick है. और यदि आप का ज्यादा Credit Card की Payment शेष रखते हैं तो आप पर भविष्य में अधिक कर्ज का बोझ पड़ सकता है.

वहीं यदि आप न्यूनतम अदायगी (Minimum Payment) करते हैं तो आपका Interest कवर हो जाता है. लेकिन आप सभी को हमेशा कोशिश करना चाहिए की, आप Full Payment Pay कर दें, और इस से आप सभी को कभी भी कर्ज के बोझ तले नहीं दबना पड़ेगा, और आप कर्ज से मुक्त रहेंगे.

लेट पेमेंट ना करें – Credit Card Loan

हम आप सभी को यह जानकारी दें कि, Late Payment Pay करने पर आपर क्या प्रभाव डालेगा. बता दें कि, हम अक्सर ही Credit Card से कई बार Late Payment Pay करते हैं. हम Late Bill Layment से बचना चाहिए. क्योकि यदि हम Late Payment करते हैं तो

आप सभी को Late Charge भी देना पड़ता है. साथ ही आप सभी का Credit Card Interest Rate भी बढ़ सकता है और आपका Credit Score भी खराब हो सकता है. और वहीं आप वक्त रहते ही Credit Card Payment कर देंते है तो

आपको इन सभी चीजों का सामना नही करना पड़ेगा. और यदि आपको Credit Card Bills की Payment करते वक्त किसी तरह की दिक्कतें होती है तो सुनिश्चित तौर पर आपको Credit Card Company से संपर्क करना चाहिए.

Credit Card का इस्तमाल करना बंद करें

कई बार लोग कर्ज के वजह से अपना Credit Card बंद करवा देंते, और जब भी Credit Card के कर्ज आप पर आ जाते हैं तो आपको सबसे पहले Credit Card का इस्तेमाल करना बंद कर दें. वही पर यदि आप ऐसा नहीं करते हैं तो आपका कर्ज दिन प्रतिदिन बढ़ेगा

जिसे चुकाने जिसे चुकाने में आपको काफी परेशानी का सामना भी करना पड़ सकता हैं. वही आपको Credit Card का Use करने की जगह उसे चुकाने की तरफ अधिक ध्यान देना चाहिए. और क्यों आप को इसपर ज्यादा ध्यान देना चाहिए, लेख के निचे जानेंगे.

Credit Card Statement पर ध्यान दें

हम आप सभी प्रिय पाठकों को जो Credit Card के कर्ज से जुज रहे है उन्हें अपने खर्चों पर नजर रखने के लिए आप सभी को पहले Credit Card Statement पर अधिक ध्यान देना जरूरी है. जिससे आप सभी ये मालूम कर सकें कि,

आप कितना अधिक खर्च करते हैं और आपको कितना अदायगी करना है, यानी भुगतान करना है और साथ ही Interest Rates or Fees के बारे में भी जानकारी रखें. वही सभी प्रिय पाठकों को बता दें कि, आपको Statement की समीक्षा (Statement Review) करके आपको कर्ज चुकाने में काफी मददगार साबित होगी.

यदि किसी भी व्यक्ति पर कर्ज में आ जाता हैं तो हमें पहले Credit Card Company से संपर्क करना चाहिए. ऐसे कई बार हुआ है जिसमें Company हमारी सहायता कर देती है. और हमें कभी- कभी सहायता मांगने में संकोच नहीं करना चाहिए.

इन बातों का रखें ध्यान – Credit Card Usage

  • सबसे पहले यदि आप Credit Card Payment करते वक्त अपेन बजट का ध्यान अवश्य रख लें.
  • दूसरी सबसे महत्वपूर्ण बात आपको पहले छोटा कर्ज चुकाना आपके लिए सही रहेगा. उसके पश्चात ही आपको बड़ा कर्ज चुकना चाहिए.
  • वहीं आप Credit Card Loan को चुकाने के लिए आप किसी भी Expert से भी सलाह ले सकते हैं.



Source link