क्लास में 75% से कम रही अटेंडेंस तो कॉलेज से कैंसिल हो जाएगा एडमिशन, यहां पढ़ें गाइडलाइन : BRABU


BRABU Latest Update : बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी (BRA Bihar University- BRABU) के विज्ञान संकाय (Science Faculty) के डीन प्रो. ताजुद्दीन ने शनिवार को RDS College, Muzaffarpur का निरीक्षण किया।

उन्होंने कला (Arts), विज्ञान (Science) और कॉमर्स संकाय (Commerce Faculty) की सैद्धांतिक और प्रायोगिक कक्षा के संचालन का निरीक्षण (Theoretical And Practical Classes) किया। बताते चलें की उन्होंने शिक्षकों एवं वर्ग में छात्रों की

उपस्थिति, Library, Lab, Smart Classes, Garden, Seminar & Conference Hall, Indoor Stadium, Language Lab, Computer Lab की स्थिति और आधारभूत सुविधाओं सहि कई बिंदुओं पर पड़ताल की।

हर महीने छात्रों की 75% उपस्थिति हो सुनिश्चित

बीआरए बिहार यूनिवर्सिटी (BRA Bihar University- BRABU) के विज्ञान संकाय (Science Faculty) के डीन प्रो. ताजुद्दीन ने Class में उपस्थिति (Attendance) और ज्यादा बढ़ाने के लिए प्रयास करने का सुझाव दिया।

उन्होंने बताया कि हर हाल में प्रति महीने 75% छात्रों की उपस्थिति (Attendance) सुनिश्चित होनी चाहिए। यह NAAC मूल्यांकित कॉलेज है। इस RDS College, Muzaffarpur में एडमिशन के लिए छात्र प्रयासरत रहते हैं।

शिक्षक भी सिलेबस के अनुसार अपने आप को तैयार करें और गुणवत्तापूर्ण शैक्षणिक माहौल (Quality Learning Environment) बनाने में अग्रणी भूमिका निभायें। उन्होंने बताया की छात्रों के सर्वांगीण विकास

(All Round Development Of Students) के लिए Seminar, Debate, Workshop के साथ-साथ खेल के लिए कार्यक्रम आयोजित (Organize Events For Sports) कराने का निर्देश दिया।

प्राचार्या ने बताया

RDS College, Muzaffarpur के प्राचार्य डॉ अमिता शर्मा ने बताया कि बिहार सरकार, राज भवन व विश्वविद्यालय के निर्देशों का अनुपालन (Compliance With Instructions) कराया जा रहा है। Class में Absent रह रहे छात्रों की सूची

बनाकर Phone और Email के माध्यम से सूचित किया जा रहा है। इसके बाद भी लगातार Absent रह रहे छात्रों का नामांकन रद्द किया जाएगा। उन्होंने बताया कि निरीक्षण के दौरान दिए गए सुझाव पर अमल किया जाएगा।





















Source link