खत्म होने की कगार पर है जमीन रजिस्ट्री की यह….. : Bihar


Bihar Land Registry Rule : बिहार राज्य में जब से जमीन रजिस्ट्री के नियम में बदलाव किया गया हैं तब से जमीन की खरीद बिक्री की रफ्तार में कमी आई है. इससे बिहार सरकार (Bihar Government) की परेशानी बढ़ती हुई नजर आ रही है. बिहार में निबंध नियमावली के लिए संशोधन से जमीन की खरीद बिक्री की रफ्तार धीमी हुई है.

नए नियम के मुताबिक बिहार सरकार के राजस्व में भारी कमी देखी गई है. आपको बता दें बिहार में जमीन की खरीद बिक्री करने वाले लोगों को इन दिनों परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है. जब से बिहार निबंधन विभाग के द्वारा नई गाइडलाइंस (Bihar Land Registry Rule) जारी हुआ है तब से जमीन रजिस्ट्री धीमी हो गई है.

सरकारी नौकरी Whatsapp ग्रुप में जुड़े
यहां क्लिक करें

आपको बता दें कि, नई गाइडलाइंस के कारण लोगों के साथ-साथ सरकार को भी काफी नुकसान का सामना करना पर रहा है. इस कारण लोगों की संख्या निबंधन कार्यालय में भी काफी कम हो गई है. पहले भूमि के निबंध के लिए हर कार्यालय में चहल-पहल रहा करती थी, वहां अब सन्नाटाछाया हुआ है.

यह भी पढ़ें: KK Pathak : बिहार के सरकारी शिक्षकों को मिला एक और नया टास्क !

आप सभी को बता दे कि, इस नए नियम के कारण कातिब, मुद्रक विक्रेता और दुकानदारों पर प्रवेश का आर्थिक प्रभाव भी पड़ने लगा है. पहले औसत 50 निबंध हुआ करता था, लेकिन अब निबंध की संख्या 5 से 10 के बीच सिमट लगी है. अब ध्यान देने वाली बात यह है कि, सरकार इस नियम में कब बदलाव या कोई छूट देगी।

यह भी पढ़ें: Property Knowledge : कौन होता है मां की संपत्ति का असली हकदार ? क्या कहता है कानून



Source link