गाड़ी चलाने वाले सावधान! ट्रैफिक का नया कोड व फाइन रेट लिस्ट जारी, जल्दी से देखें


Bihar Traffic New Code And New Fine Chart : बिहार सरकार के परिवहन विभाग ने ट्रैफिक का नया कोड और नया फाइन चार्ट जारी कर दिया है। जारी ट्रैफिक का नया कोड और नया फाइन चार्ट के मुताबिक, परिवहन विभाग ने यातायात नियमों का उल्लंघन करते हुए वाहन चलाने वालों के खिलाफ जुर्माने की राशि को बढ़ाया है।

जाने इस पोस्ट में क्या क्या है

बिहार ट्रैफिक का नया कोड एवं नया फाइन

इसमें बिना हेलमेट वाहन चलाने वालों से 1 हजार इसके अलावा बाइक पर बैठे पिछले व्यक्ति के भी हेलमेट नहीं लगाने पर 1 हजार जुर्माने का प्रावधान किया गया है।

बिना नंबर प्लेट के वाहनों से ₹500+ ₹2000 रुपए, काला शीशा वाले वाहनों से ₹500+ ₹2000, बिना सीट बेल्ट के वाहन चलाते हुए पकड़े जाने पर ₹1000 जुर्माना लगेगा।

बिना नंबर प्लेट के वाहनों से 500 रुपए, काला शीशा वाले वाहनों से 500 रुपए, बिना सीट बेल्ट के वाहन चलाते हुए पकड़े जाने पर 1 हजार रुपए जुर्माना लगेगा।

वाहन चलाते समय सरकारी आदेश की अवहेलना करने पर ₹2,000 बिना लाइसेंस के वाहन चलाने पर ₹5,000 का जुर्माना लगेगा। जबकि नाबालिग वाहन चालकों के विरुद्ध ₹25,000 जुर्माने का प्रावधान किया गया है।

क्रम संख्या. नया नियम नया कोड फाइन राशि
01. हेलमेट (अगला व्यक्ति) 5382 ₹1,000/-
02. हेलमेट (पिछला व्यक्ति) 5279 ₹1,000/-
03. बिना नम्बर प्लेट 5288 ₹500 + ₹2000/-
04. काला शीशा 5290 ₹500 + ₹2000/-
05. बिना सिट बेल्ट 5308 ₹1,000/-
06. सरकारी आदेश की अवहेलना 5344 ₹2,000/-
07. नो पार्किंग 5316 ₹500 + ₹2000/-
08. बिना लाइसेंस 5332 ₹5,000/-
09. नाबालिग के साथ गाड़ी का परिचालन 5639 ₹25,000/-
10. हल्के मोटर वाहन द्वारा ओवर स्पीडिंग 5629 ₹2,000/-
11. वायु प्रदूषण 5558 ₹10,000/-
12. खतरनाक तरीके से वाहन चलाना 5336 ₹5,000/-
13. गलत दिशा में चलाना / गलत यू टर्न/वन वे में प्रवेश 5960 ₹5,000/-
14. संकेत देने में विफल/गिलनल नहीं होना 5961 ₹5,000/-
15. ट्रैफिक सिगनल नहीं मानना 5957 ₹5,000/-
16. स्टॉप लाइन से आगे बढ़ना 5958 ₹5,000/-
17. गाड़ी चलाते वक्त मोबाइल पर बात करना 5959 ₹5,000/-
18. बिना इंश्योरेंश 6044 ₹2,000/-
19. ट्रिपल सवारी 6003 ₹1,000/-
20. कुछ मामले में ड्राईवर के रुकने में विफलता 5325 ₹500/-



Source link