गूगल में नौकरी करने के लिए कौन सी डिग्री की आवश्यकता होती है? : Education


Best Degree for Job At Google –आप सभी जानते ही होंगे कि, सोशल मीडिया के अनुसार Google दुनिया की सबसे बड़ी कंपनी में से एक है. यहां नौकरी करना आज के समय में बहुत बड़ी प्रतियोगिता बढ़ गया है. आप सभी को जानकारी दे कि, Google द्वारा घोषणा किया गया है कि, उसे विभिन प्रकार के स्किल की आवश्यकता है. वह डिग्री को लेकर ज्यादा ध्यान नहीं देती है. इसका अर्थ ये नहीं है कि, आप सभी किसी भी डिग्री के माध्यम से वहां नौकरी ले सकते है. आज के समय में Google क्षेत्र में कंपटीशन पढ़ने की वजह से Google पर नौकरी पाना और अधिक मुश्किल हो गया है.

________________________
Latest Govt. Job की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Whatsapp Group जॉइन करें

अब हम इस लेख के माध्यम से आप सभी को जानकारी देने जा रहे हैं कि, Google में नौकरी पाने के लिए कौन सी डिग्री सबसे ज्यादा महत्वपूर्ण है. इससे जुड़ी कुछ अन्य जरूरियात जानकारी से संबंधित भी देंगे. साथ ही आप सभी समझ पाएंगे कि, आप सभी को कितनी मासिक वेतन एवं अन्य प्रकार की सुविधा मिल सकती है.

Best Degree for Job At Google – Overview

Name of Post Best Degree for Job At Google
Which degree is best You can join any degree
Eligibility You need to get any of the above degree
Benefits You get high paying job
Year 2023

गूगल कंपनी में नौकरी कैसे पाएं?

जैसा कि, हम सब जानते हैं आज के दौर में दुनिया की सबसे बड़ी और विश्वसनीय टेक्नोलॉजी कंपनी में एक Google है. आजकल लगभग सभी बच्चे का सपना है कि, वह Google कंपनी में काम करें. परंतु कंपटीशन बहुत अधिक बढ़ गया है. इस वजह से Google में काम करना दिन प्रतिदिन काफी कठिन होता जा रहा है.

Google कंपनी में काम करने हेतु आप सभी को विभिन्न स्किल की आवश्यकता होती है. इसके साथ ही बहुत अच्छा एजुकेशनल बैकग्राउंड होना अनिवार्य है. आप सभी जितना अच्छा स्किल का प्रदर्शन करेंगे. आप सभी को उतनी ही अच्छी नौकरी मिलने की संभावना होगी. कौन सा क्षेत्र तथा कौन सा डिग्री करने के बाद आप सभी के लिए Google क्षेत्र में नौकरी हासिल करना सरल हो जाएगी. Best Degree for Job At Google से संबंधित पूरी जानकारी प्रदान की गई है.

यह भी पढ़े : Google Pay Business Loan Apply Kaise Kare 2023

Best Degree for Job At Google

आप सभी जानते हैं कि, सामान्य रूप से पर नौकरी पाने हेतु डिग्री का कुछ खास प्रभाव नहीं पड़ता है. परंतु डिग्री अगर अच्छी हो, तथा आप सभी सुनिश्चित क्षेत्र में नौकरी हेतु आवेदन करें, तो आप सभी को बेहद लाभ हासिल हो सकता है. इसलिए कुछ आवश्यक जानकारी को नीचे सूचीबद्ध तरीके से बताया गया है –

Computer Engineering

आप सभी जानते ही होंगे कि, भारत में सबसे अधिक इंजीनियरिंग की डिग्री हेतु आवेदन किया जाता है. यदि आप सभी कंप्यूटर से इंजीनियरिंग करते हैं, तो Google जैसी टेक्नोलॉजी कंपनी में नौकरी प्राप्त करना काफी सरल हो जाता है. ऐसा नहीं है कि, कंप्यूटर इंजीनियरिंग डिग्री को हासिल करने के पश्चात आपकी नौकरी सीधे Google में लगेगी. आप सभी उस क्षेत्र में काम कर पाएंगे.

अगर आप सभी कंप्यूटर साइंस इंजीनियरिंग करने के बाद आपने किसी बहुत ही प्रतिष्ठित IIT से डिग्री को हासिल किया है, तो आप सभी को गूगल कंपनी में भी आवेदन करने का मौका मिलेगा. यदि आप सभी कंप्यूटर इंजीनियरिंग की डिग्री हासिल करके, कंप्यूटर के क्षेत्र में अच्छी जानकारी प्राप्त कर लेते हैं, तो आप सभी अपनी स्किल के बदौलत गूगल में नौकरी हेतु आवेदन कर सकते हैं.

Data science or statistics degree

अब हम आप सभी को स्टैटिसटिक्स डिग्री तथा डाटा साइंस डिग्री से संबंधित जानकारी देंगे. जैसा , आप सभी जानते है. आजकल के समय में बहुत कम लोगों के पास स्टैटिसटिक्स डिग्री तथा डाटा साइंस डिग्री उपलब्ध होता है. तथा दिन प्रतिदिन डाटा साइंस की मांग तेजी से बढ़ती जा रही है. एवं इसलिए गूगल ने भी घोषणा किया है कि, स्टैटिसटिक्स डिग्री तथा डाटा साइंस डिग्री जो भी लोग हासिल किए है. उन्हे नौकरी के क्षेत्र में छूट दी जाएगी. डाटा साइंस में यदि आप सभी अच्छे हैं, तो आप सभी सरलता से गूगल में नौकरी ले सकते हैं. क्योंकि यहां कंपटीशन थोड़ा काम है.

आप सभी इस डिग्री को किस कॉलेज से प्राप्त करते हैं. यह बिल्कुल महत्व नहीं रखता है. परंतु आप सभी का स्किल्स क्षेत्र में कितना अच्छा है, यह काफी महत्व रखता है.

Business administration or marketing

अब गूगल का बिजनेस प्रोडक्ट सेलिंग मार्केट से जुड़ी कुछ जानकारी देने वाले है. आप सभी जानते हैं कि, गूगल का बिजनेस प्रोडक्ट सेलिंग मार्केट में बहुत कम मात्रा में उपलब्ध है. गूगल सर्विस बेस्ड बिजनेस करता है, तथा विभिन्न प्रकार की सुविधाएं भी देता है, परंतु यदि आप सभी मार्केटिंग को अच्छे से समझते हैं, तथा किसी अच्छे IIT या IIM से बिजनेस मैनेजमेंट या फिर मार्केटिंग की डिग्री प्राप्त करते हैं, तो गूगल में नौकरी करना सरल हो जाता है.

सामान्य रूप से गूगल का बिजनेस प्रोडक्ट सेलिंग मार्केट क्षेत्र में थोड़ा ज्यादा कंपटीशन है. इसलिए आप सभी इच्छुक लोगों को एक्स्ट्राऑर्डिनरी करने की आवायशक्ता है. आजकल के समय में मार्केटिंग के क्षेत्र में कंपटीशन काफी जोर से बढ़ रहा है. परंतु गूगल के अंतर्गत फिलहाल गूगल का बिजनेस प्रोडक्ट सेलिंग मार्केट क्षेत्र में नौकरी मिल सकता है, तथा आप सभी को काफी ज्यादा वेतन मिल सकती है.

UX Design

अब हम चर्चा करेंगे यूएक्स डिजाइन पर! आप सभी जानते ही होंगे कि, यूएक्स डिजाइन करना एक बहुत अलग चीज है. यह एक अलग प्रकार का स्किल है. जिसे साहिल करने के बाद आप सभी सरलता से गूगल या फिर किसी दूसरे बड़ी कंपनी में नौकरी हासिल कर सकते हैं. आजकल यूएक्स डिजाइन करने के बाद लोग फ्रीलांसिंग के तौर पर भी काफी अच्छा कमाई कर रहे हैं. आप सभी यूएक्स डिजाइन क्षेत्र में डिग्री हासिल कर सकते हैं. अन्यथा आप सभी कहीं से यूएक्स डिजाइनिंग का कोर्स करके, अपनी स्किल को अच्छा बनाकर भी नौकरी हासिल कर सकते हैं.

यह भी पढ़े : Makhana Vikas Yojana 2023-24

निष्कर्ष

आज हम अपने इस लेख के माध्यम से आप सभी को Best Degree for Job At Google से संबंधित पूरी जानकारी विस्तार पूर्वक दिए है. जिसे पढ़ने के बाद आप सभी सरलता से समझ जाएंगे कि, गूगल में नौकरी पाने हेतु आप सभी को क्या करना होगा? तथा किस तरह सरलता से घर बैठे आप सभी गूगल में नौकरी हासिल कर सकते हैं.



Source link