Courses After Graduation : आज के समय (Today’s Time) में अगर किसी के पास अच्छी शिक्षा (Good Education) है तो उसके लिए तरक्की के सारे रास्ते खुलने शुरू हो जाते हैं। आपको बताते चलें की ऐसे में आज इस
________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें
Courses After Graduation पोस्ट के माध्यम से हम बताएंगे कि स्नातक पास करने के बाद स्टूडेंट को कौन से वो 3 कोर्स करने चाहिए जिससे वो लाखों में कमाई (Earning In Lakhs) कर सकें. इन कोर्सों की खास बात यह है कि एक बार जॉब
मिलने के बाद इसमें हर साल तरक्की (Progress Every Year) होती है और सैलरी भी अच्छी खासी बढ़ती है। बताते चलें ऐसे स्टूडेंट जो Graduation Pass कर चुके हैं उनके लिए यह बहुत काम की खबर है। कई बार Graduation Complete
होने के बाद ही स्टूडेंट नौकरी की तलाश में लग जाते हैं. लेकिन Graduation के बाद कई ऐसे Professional Course हैं जिनको करके लाखों रुपए कमाए जा सकते हैं. कोर्स का चयन करने के लिए स्टूडेंट्स को सही गाइडेंस की जरूरत होती है।
Cyber Security Course
आपको बताते चलें हैकिंग के क्षेत्र में अच्छी पकड़ (Good Grip In Hacking) रखने वालों को लाखों-करोड़ों का पैकेज आजकल कंपनियां ऑफर करती हैं. यह नौकरियां देश के अलावा विदेशों में भी बड़ी आसानी से मिल जाती है।
दरअसल, हैकर्स से कंपनियों की जानकारी बचाने के लिए साइबर सिक्योरिटी की टीम (Cyber Security Team) बनाई जाती हैं. इस Cyber Security Team के सदस्य सिस्टम को हैक होने से बचाने के लिए काम (Work) करते हैं।
Investment Banking Course
इन्वेस्टमेंट बैंकिंग के क्षेत्र में करियर (Career in Investment Banking) शुरू करने के लिए आपके पास Graduation Degree होनी चाहिए. मल्टी-नेशनल कंपनियों में निवेश (Investing in Multi-National Companies बैंकर को
शुरुआत में ही लगभग 1 लाख रुपये की Monthly Salary मिलने लगती है. अगर आपके पास इस क्षेत्र में 2 साल से ज्यादा का अनुभव है तो आपको आसानी से 2 लाख रुपये प्रति माह तक वेतन (Per Month Salary) मिल सकता है।
Professional Cloud Course
आपको बताते चलें आईटी इंडस्ट्री में नौकरी (Job In IT Industry) करने के लिए स्टूडेंट Professional Cloud Course कर सकते हैं. इस Professional Cloud Course को करने वालों की डिमांड हमेशा होती है।
आईटी कंपनियों (IT Companies) में Cloud Architect की नौकरियां आसानी से मिल जाती हैं. यहां पर इंटर्नशिप करने वालों को भी अच्छा पैसा मिलता है जबकि नौकरीपेशा लोगों को लाखों में सैलरी मिलती है।
________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें