Ayodhya Darshan Selfie : आज 22 जनवरी 2024 दिन सोमवार को श्री राम की जन्मभूमि अयोध्या में बने राम मंदिर के उद्घाटन का शुभ दिन है। आज के दिन ही भव्य समारोह का आयोजन किया गया है इसके साथ ही रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह भी आयोजित है। जिस दौरान पूरे देश के कोने- कोने से हजारों लोग भव्य समारोह में शामिल होंगे। ऐसे में आप सनातन प्रेमी भी घर बैठे अयोध्या के स्वर्णिम श्रीराम मंदिर के साथ अपना सेल्फी प्राप्त कर सकते है। इसलिए आज हम आप सभी को लेख में घर बैठे Ayodhya Darshan के बारे में बतायेंगे। जिसके लिए आप सभी श्रद्धालुओं को लेख में अंत तक बने रहना होगा।
________________________
Latest Govt. Job की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Whatsapp Group जॉइन करें
हम आप सभी को बता दें कि, रामलला की प्राण प्रतिष्ठा समारोह के दौरान ट्रस्ट की ओर से आमंत्रित गणमान्य इसके साक्षी रहेंगे। जिसमें लाइव जुड़कर देश ही नहीं बल्कि अपितु विदेशी सनातन प्रेमी भी इस गौरवान्वित पल का आनंद अपनी आंखों से उठा सकते है और इसलिए आज हम आप सभी को आपने इस लेख में Ayodhya Live Selfie के बारे में बतायेंगे।
हम आप सभी सनातन प्रेमियों को बता दें कि, रामलला प्राण प्रतिष्ठा से जुड़े धार्मिक अनुष्ठान 16 जनवरी से ही प्रारंभ कर दी गई थी।बता दें कि, रामलला की प्रतिमा को भी राम मंदिर में ले जाकर रखा गया है। मंदिर के गर्भगृह में राम यंत्र की स्थापना कर दी गई है। वहीं फिलहाल रामलला की प्रतिमा गर्भगृह में निर्धारित आसन पर स्थापित करने के साथ तीर्थ पूजन, जल यात्रा, जलाधिवास और गंधाधिवास होने को है, साथ ही 19 जनवरी को सुबह औषधाधिवास, केसराधिवास, घृताधिवास और शाम को धान्याधिवास हुआ है।
अब ऐसे में जो भी श्रद्धालु या सनातन प्रेमी अयोध्या नहीं जा पा रहे है वह अपने मोबाइल से रामलला के दर्शन कर सकते है। हमारे द्वारा दिए गए लिंक पर जाकर आप सभी सनातन प्रेमी भव्य श्री राम मंदिर, लता मंगेशकर चौक, राम पथ, अयोध्या धाम स्टेशन और महर्षि वाल्मीकि एयरपोर्ट जैसे भव्य स्थलों के साथ अपना सेल्फी भी क्लिक कर सकेंगे।
यह भी पढ़े: रामलला की मूर्ति काली क्यों? जानें इसके पीछे की असली वजह…