चंद्रयान-3 के लैंडर पर लगे कैमरे ने कैद की चांद की खूबसूरत तस्वीर, ISRO ने शेयर किया वीडियो : News


आप सभी भारतीय तो अच्छी तरह जानते ही हैं कि, Chandrayaan-3 चांद पर खोजबीन करने के लिए भारतीय अंतरिक्ष अनुसंधान संगठन (ISRO) द्वारा तैयार किया गया तीसरा चंद्र मिशन है

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें

इससे सतीश धवन अंतरिक्ष केंद्र शार, श्रीहरिकोटा से July 14, 2023 शुक्रवार को भारतीय समय के मुताबिक दोपहर 2:35 बजे लॉन्च किया गया था

Chandrayaan-3 में Chandrayaan-2 की तरह ही एक Lander और एक रोवर होगा, और हम आप सभी को बता दें कि , Chandrayaan-3 में Orbiter नहीं होगा।

और हम आप सभी को बता दें कि, Chandrayaan-3 धीरे-धीरे चंद्रमा के पास पहुंचता जा रहा है। गुरुवार (Thursday) को Lander Module के Propulsion Module से अलग होने के बाद Chandrayaan-3 ने चांद की पहली तस्वीर भेजी है, जो काफी खूबसूरत है

Chandrayaan-3 के Lander Imager में लगे Camera-1 से 17/18 अगस्त को ये तस्वीर ली गई थी। ISRO ने इसका Video ट्विटर पर शेयर किया है
Chandrayaan-3 को चंद्रमा तक जाने के लिए

Vikram Lander को लगभग 100 km की दूरी खुद तय करनी है। 18 August को Lander Module की Eboosting हुई. Deboosting की प्रक्रिया में Lander की Speed कम हो जाती है।

Indian Space Research Center (ISRO) के मुताबिक Lander 23 अगस्त शाम 5 बजकर 47 मिनट पर चंद्रमा की सतह पर उतरेगा। Lander Vikram और Rover चांद के South Pole पर Land करेंगे। अगर Chandrayaan-3 की Soft Landing हो जाती है तो अमेरिका, रूस और चीन के बाद भारत ऐसा करने वाला चौथा देश बन जाएगा

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें



Source link