चांदी का भाव फिर से गिरा, जानें सोना का क्या चल रहा है रेट : Business


Gold Silver Price Today : सावन महीना (Sawan Month 2023) अब अपनी समाप्ति की ओर है। आपको बता दें सावन 2023 खत्म होते ही एक बार फिर से शादियों का मौसम (Wedding Season) लौटेगा.

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें

शादियों के सीजन (Weeding Season) से पहले ही सोना का भाव (Gold Price) चढ़ने लगा है. अभी तक लगातार गिरावट झेल रहे सर्राफा बाजार (Bullion Market) में अब अचानक वृद्धि देखने को मिल रही है।

लगातार चढ़ता जा रहा सोना का भाव

आपको बता दें Good Price लगातार चढ़ता जा रहा है. सोना (Latest Good Price) में लगातार तीसरे दिन बढ़ोतरी हुई है. बताते चलें Goodreturns की ऑफिशियल वेबसाइट के अनुसार, आज यानि 13 August, 2023 को 22 कैरेट में 10 ग्राम सोना

की कीमत (22K Gold Price) 54,800 रुपये हो गई है. जबकि 12 August, 2023 को इसका भाव (Latest Gold Price) 54,700 रुपये था. जबकि चांदी के दाम (Silver Price) में गिरावट दर्ज की गई है।

चांदी लुढ़कर 70,000 रुपये प्रति किलो ग्राम

बताते चलें चांदी (Silver Price Today) लुढ़कर 70,000 रुपये प्रति किलो ग्राम के करीब कारोबार कर रहा है. 999 शुद्धता वाली चांदी का भाव (Silver Price) 69,967 रुपये हो गया है. वहीं 24K Gold Price (10 GM) 59,770 रुपये है.

वहीं 12 August, 2023 को इसकी कीमत 59,660 रुपये था. India Bullion And Jewellers Association के मुताबिक, 12 August, 2023 को 24K Gold Price (10 GM) 59,300 रुपये थी, जबकि शुद्ध एक किलो चांदी का भाव

(Pure Silver Price) 70,230 रुपये चल रहा था. शुक्रवार को 24 कैरेट के 10 ग्राम सोने की कीमत ₹58,891 थी, जबकि 999 शुद्धता वाली Silver का भाव ₹70,170 था. गुरुवार की शाम को 24 कैरेट का शुद्ध सोना ₹58909 प्रति 10 ग्राम था.

ऐसे पहचानें सोने की शुद्धता

अंतरराष्ट्रीय मानकीकरण संगठन (IOS) द्वारा सोने की शुद्धता पहचानने के लिए Hall Mark दिए जाते हैं. 24K Gold के आभूषण पर 99.9, 23K Gold पर 95.8, 22K Gold पर 91.6, 21K Gold पर 87.5 और 18K Gold पर 75.0 ग्राम

शुद्धता लिखा होता है. ज्यादातार सोना 22K Gold में बिकता है, वहीं कुछ लोग 18K Gold का इस्तेमाल भी करते हैं. कैरेट 24 से ज्यादा नहीं होता और जितना ज्यादा कैरेट होगा, सोना उतना ही शुद्ध होगा. (Gold Silver Price Today).

जानें अपने शहर में सोने का लेटेस्ट रेट

बताते चलें यदि आप सोने (Gold) या इसकी आभूषण (Jewelery) खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो आप 8955664433 पर Missed Call करके 22K Gold और 18K Gold की आभूषणों की वर्तमान मूल्य जान सकते हैं।

कुछ ही Time में आपके Mobile पर एक SMS के जरिए आपको ताजा भाव प्राप्त हो जाएगा. सोने और चांदी के ताजा भाव अपडेट्स के लिए आप www.ibja.co या ibjarates.com पर जा सकते हैं।

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें





















Source link