चांदी के दाम में भारी गिरावट, सोना भी हुआ सस्ता, जानें गोल्ड-सिल्वर का रेट : Business


Gold Silver Price Today : हफ्ते के पहले कारोबारी (First Trader Of The Week) दिन सोमवार (31 July, 2023) को सोने-चांदी की कीमतों (Gold Silver Price Today) में गिरावट देखने को मिली रही है। आपको बताते चलें घरेलू वायदा

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें

बाजार (Domestic Futures Market) में भी सोना (Gold Price Today) आज गिरावट के साथ ट्रेड करता दिखा। एमसीएक्स एक्सचेंज (MCX Exchange) पर 31 July, 2023 वाला सोना सोमवार सुबह 0.23 फीसदी या 140 रुपये की गिरावट के साथ

59645 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड करता दिखाई दिया। गुरुवार को अमेरिका की Gross Domestic Product- GDP के मजबूत आंकड़े (America’s Strong GDP Figures) सामने आए थे। इससे US फेड के लिए प्रमुख ब्याज दर में एक और

0.25 फीसदी की बढ़ोतरी का रास्ता खुल गया है। इससे सोने की कीमतों में गिरावट (Fall In Gold Prices) देखने को मिल रही है। (Gold Silver Price Today).

चांदी वायदा में गिरावट

सोने के साथ ही घरेलू वायदा बाजार (Domestic Futures Market) में सोमवार को चांदी की कीमतों (Silver Price Today) में भी गिरावट देखने को मिली। MCX Exchange पर 5 September, 2023 की डिलीवरी वाली चांदी का वायदा

भाव 0.25 फीसदी या 184 रुपये की गिरावट के साथ 73875 रुपये प्रति किलोग्राम पर ट्रेड (Traded With A Decline At Rs 73875 Per Kg) करता दिखा। (Gold Silver Price Today).

सोने का वैश्विक भाव

आपको बताते चलें सोमवार (31 July, 2023) सुबह सोने की वैश्विक कीमतों (Global Gold Prices) में भी गिरावट देखने को मिली। कॉमेक्स पर सोने का वैश्विक वायदा भाव (Global Futures Rate Of Gold On Comex) 0.41 फीसदी या

8.30 डॉलर की गिरावट के साथ 1991.60 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा। वहीं, सोने का वैश्विक हाजिर भाव इस समय 0.25 फीसदी या 4.90 डॉलर की गिरावट के साथ 1954.59 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा।

चांदी का वैश्विक भाव

चांदी के वैश्विक भाव (Global Silver Rates) में भी सोमवार सुबह गिरावट देखने को मिली। कॉमेक्स पर चांदी का वायदा भाव (Silver Futures On Comex) 0.53 फीसदी या 0.13 डॉलर की गिरावट के साथ 24.37 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड

करता दिखा। वहीं, चांदी का वैश्विक हाजिर भाव (Silver Futures On Comex) 0.42 फीसदी या 0.10 डॉलर की गिरावट के साथ 24.24 डॉलर प्रति औंस पर ट्रेड करता दिखा। (Latest Gold Silver Price).

________________________
गवर्नमेंट जॉब की जानकारी चाहिए तो बिना देरी किये Telegram और Whatsapp Group जॉइन करें





















Source link