Bihar Integrated B.Ed Result 2024 Download : बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय , मुजफ्फरपुर द्वारा Bihar Integrated B.Ed Entrance Exam Result 2024 मंगलवार यानी 8 जुलाई, 2024 को जारी कर दिया गया है।
जो भी छात्र-छात्राएं इस परीक्षा में शामिल हुए थे, वे आधिकारिक वेबसाइट https://biharcetintbed-brabu.in/ या नीचे दिए गए लिंक पर जाकर अपना Bihar Integrated B.Ed Scorecard and Download कर सकते हैं।
120 में 90 अंक लाकर कुणाल कश्यप बने टॉपर
चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बीएड रिजल्ट के अनुसार, कुणाल कश्यप ने 120 में 90 अंक लाकर राज्य टॉपर बने हैं। पहले स्थान के अलावा दूसरे स्थान पर माधुरी कुमारी हैं। माधुरी को 87 अंक, तीसरे स्थान पर साक्षी प्रिया को 86 अंक,
चौथे स्थान पर प्रियांशु और सुमन कुमार को 85 अंक, पांचवें स्थान पर अवनी गुप्ता, सत्यम कुमार, निशांत कुमार, आलोक कुमार और मो नूर आलम हैं। सभी को 84 अंक मिले हैं।
6642 में 2860 परीक्षार्थी हुए सफल घोषित
राज्य नोडल अधिकारी प्रो विनय शंकर राय ने बताया की चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बीएड प्रवेश परीक्षा 2024 में शामिल होने वाले कुल 6642 छात्रों में से 2860 छात्र पास घोषित हुए।
आरक्षित श्रेणी से 2652 परीक्षार्थी सफल हुए हैं। इनमें 1594 पुरुष और 1058 महिलाएं हैं। सामन्य श्रेणी से 208 परीक्षार्थी पास हुए हैं, इनमें 78 पुरुष और 130 महिलाएं हैं।
वहीं इस परीक्षा में कुल 43 प्रतिशत परीक्षार्थी पास हुए हैं। चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बीएड स्टेट नोडल सेंटर बीआरएबीयू के कुलपति प्रो. दिनेश चंद्र राय ने रिजल्ट ऑनलाइन जारी किया है।
Read Also…
400 सीटों पर होगा एडमिशन
राज्य नोडल अधिकारी प्रो विनय शंकर राय ने बताया की चार वर्षीय बीएड में 400 सीटों पर एडमिशन लिया जाएगा। पूरे बिहार में चार वर्षीय बीएड की पढ़ाई बीआरएबीयू के चार कॉलेज में ही होती हैं।
महत्वपूर्ण लिंक्स
चार वर्षीय इंटीग्रेटेड बीएड प्रवेश परीक्षा रिजल्ट डाउनलोड : यहां से करें