चीन के ओपिनियन पोल का बड़ा एलान, बीजेपी को मिलेगी 430 सीटें – लोकसभा चुनाव 2024 Opinion Poll


China Opinion Poll on Indian Lok Sabha Election 2024: भारत में लोकसभा चुनाव शुरू है और लोग अपने-अपने पसंदीदा नेता को वोट दे रहे हैं। भारत में चल रहे इस चुनाव (Lok Sabha Election 2024) पर सिर्फ देश ही नहीं बल्कि पूरी दुनिया की नजर बनीं हुई हैं। इस लिस्ट में चीन भी शामिल है।

भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Prime Minister of India Narendra Modi) कितनी सीटें जीतेंगे, ये अब चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग बताएंगे। अपने पड़ोसियों के घर पर नजर रखने और कानाफूसी करने की आदत से मजबूर चीन ने भारत में हो रहे लोकसभा चुनाव (Lok Sabha Election 2024) पर अपना मुंह खोला है।

इस बार वो एक नंबर लेकर आया है। जैसे हमारे देश के नेता अपने-अपने तरीके से NDA की सीटें बनाने में लगें हैं। उसी तरह एक नंबर बीजिंग से भी आया है। जिनपिंग का मीडिया पार्टनर ग्लोबल टाइम्स (Xi Jinping’s media partner Global Times) के हिसाब से चुनाव (Lok Sabha Election 2024) में मोदी की जीत का जादुई आंकड़ा क्या है. हम आपको अपने इस लेख के माध्यम से इसी सवाल का जवाब देंगे।

भारत के नेताओं का क्या है आंकड़ा?

भारतीय राजनीतिज्ञ और भारतीय संसद के पूर्व सदस्य हैं राहुल गांधी का कहना है कि, बीजेपी को इस लोकसभा चुनाव में 150 सीटें मिलेंगी। जबकि प्रियंका गांधी का कहना है कि, अगर चुनाव ठीक ढंग से हुआ तो बीजेपी को 200 से ज्यादा सीटें नहीं आएंगी। भारतीय राष्ट्रीय कांग्रेस से संबंधित भारतीय राजनीतिज्ञ मल्लिकार्जुन खरगे के अनुसार बीजेपी 200 पार नहीं कर सकतीं है। वहीं अरविंद केजरीवाल ने कहा कि पीएम मोदी को 220 से 230 के बीच सीट मिलेगी।

आपको बता दें कि, राहुल गांधी, प्रियंका गांधी वाड्रा, मल्लिकार्जुन खरगे, अरविंद केजरीवाल, ममता बनर्जी और इंडिया गठबंधन के तमाम नेता बता चुके हैं कि, इस बार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी NDA को कितनी सीटें जिताएंगे। लेकिन भारत के चुनावी गणित पर चीन को भी कुछ कहना है। भारत के चुनाव (Lok Sabha Election 2024) पर शुरू से दिलचस्पी ले रहा चीन ने भी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को लेकर सीटों का नंबर दिया है।

हम आपको बता दें कि, मोदी ही नहीं बीजेपी का हर नेता लोकसभा चुनाव 2024 में 400 पार सीटें मिलने का नारा लगा रहे है। बीजेपी में सबसे बड़े नेता अमित शाह तो यहां तक कह चुके हैं कि, चुनाव के चार चरण में ही बहुमत का आंकड़ा पार हो चुका है और अगले तीन चरण में चार सौ पार होगा।

चीन ने क्या नंबर दिया है?

हमने आपको अपने इस लेख के माध्यम से NDA की सीटों को लेकर पीएम मोदी, गृह मंत्री अमित शाह से लेकरे विपक्ष के तमाम नेताओं के दावों के बारे में बताया है। अब हम आपको बीजिंग का सर्वे बता देते हैं। यानी चुनाव (Lok Sabha Election 2024) में चीन का नंबर। चीन के सरकारी मुखपत्र ग्लोबल टाइम्स (China’s official mouthpiece Global Times) ने अपने एक आर्टिकल में जो बातें लिखी हैं। उसे अब आप ध्यान से समझने की कोशिश करें।

यह भी पढ़ें: क्या केके पाठक को नहीं मिलेगी सैलरी? पटना हाई कोर्ट का बड़ा आदेश

आपको बता दें कि, अखबार ने लिखा कि, लोकसभा चुनाव 2024 में स्विंग वोटर्स को लुभाकर 430 सीटें जीतने के लिए मोदी चीन और भारत के संबंधों को आसान बनाने की कोशिश कर सकते हैं। स्विंग वोटर्स का अर्थ है ऐसे मतदाता जो अंतिम समय में फैसला करते हैं कि, उन्हें किसे वोट देना है। ऐसा पहली बार हुआ है जब चीन के सरकारी अखबार ने पीएम मोदी के लिए

सीधे-सीधे सीटों का आंकड़ा लिखा गया है। चीन ने मोदी के लिए (China on Lok Sabha Election 2024) जितनी सीटें जीतने का लक्ष्य कहा है, उतना तो पीएम मोदी ने भी अपने लिए नहीं रखा। भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी कह रहे हैं 400 पार….और चीन कह रहा है 430 पार‌। कहीं ऐसा तो नहीं, कि चीन को ये लग रहा है कि, मोदी इस बार 430 सीट जीत लेंगे।

यानी कि विपक्ष के अनुसार पीएम मोदी 200 से 230 सीटें तक जीतेंगे। खुद मोदी कह रहे हैं कि, 400 से ज्यादा सीटें जीतेंगे और चीन को लग रहा है कि, मोदी 430 सीटें जीत लेंगे। तभी तो ग्लोबल टाइम्स ने अपने लेख (China on Lok Sabha Election 2024) में मोदी के लिए 430 के नंबर का जिक्र किया।

यह भी पढ़ें: बिहार में जून से बदलेंगे जमीन-मकान की रजिस्ट्री के नियम

नियर न्यूज टिम रोज़ाना अपने विवर के लिए सरकारी योजना और लेटेस्ट गवर्नमेंट जॉब सहित अन्य महत्वपूर्ण खबर पब्लिश करती है, इसकी जानकारी व्हाट्सअप और टेलीग्राम के माध्यम से प्राप्त कर सकतें हैं। हमारा यह आर्टिकल आपको उपयोगी लगा हों तो अपने दोस्तों को शेयर कर हमारा हौसलाफ़जाई ज़रूर करें।



Source link