Champions Trophy 2025 : यदि आपको क्रिकेट के बारे में जानकारियां रखना पसंद है तो आज का हमारा यह लेख आपके लिए है. जिसमें हम आपको भारतीय टीम चैंपियंस ट्रॉफी के लिए क्या पाकिस्तान जाएगी के बारे में बात करेंगे। जानने के लिए लेख में अंत तक बने रहें.
क्रिकेट प्रेमियों को बता दें कि, भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) के सूत्रों ने मंगलवार को यह खुलासा किया कि अगले वर्ष 2025 में होने वाली आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (ICC Champions Trophy 2025) के लिए भारतीय क्रिकेट टीम पाकिस्तान का सफर नहीं कर सकेगी. साथ ही टूर्नामेंट का वेन्यू बदलाने की भी उम्मीद है या फिर एक हाइब्रिड मॉडल को अपनाया जा सकता है.
सरकारी नौकरी Whatsapp ग्रुप में जुड़े
यहां क्लिक करें
वही, दूसरी ओर पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड (PCB) के अध्यक्ष मोहसिन नकवी के मुताबिक, यदि भारत अपनी टीम चैंपियंस ट्रॉफी के लिए पाकिस्तान भेजता है तो PCB भारत के साथ द्विपक्षीय सीरीज खेलने को राजी है. चूँकि, बीसीसीआई के सूत्रों ने के अनुसार, वर्तमान राजनीतिक और डिप्लोमैटिक संबंधों को देखते हुए भारत सरकार से पाकिस्तान जाने की अनुमति लेना मुश्किल है.
यह भी पढ़ें: सहरसा वाया समस्तीपुर होते हुए दिल्ली के लिए डायरेक्ट ट्रेन
“द्विपक्षीय सीरीज भूल जाइए… क्रिकेट प्रेमियों को जानकारी दें कि, टीम इंडिया चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के लिए पाकिस्तान का दौरा भी नहीं कर सकती है,” और ऐसा एक सूत्र से जानकारी मिली है. उन्होंने बताया कि आयोजन स्थल में बदलाव या हाइब्रिड मॉडल की उम्मीद जताई जा रही है. जिसके कारण भारतीय बोर्ड को सरकार से विशेष अनुमति प्राप्त करनी होगीं.
आपको यह भी जानकारी दें कि, भारत और पाकिस्तान बीच अंतिम बार 2012-13 में द्विपक्षीय सीमित ओवरों की सीरीज खेली थी. वही, बीते साल भारत ने एशिया कप के लिए अपनी टीम पाकिस्तान भेजने से इंकार कर दिया था. जिससे टूर्नामेंट के आयोजन के लिए हाइब्रिड मॉडल अपनाना पड़ा गया था.
आईसीसी चैंपियंस ट्रॉफी (ICC Champions Trophy 2025) का अगला संस्करण अगले वर्ष होने जा रहा है जो 2017 के बाद पहली बार होगा। 2017 में पाकिस्तान ने इस टूर्नामेंट में भारत को हराकर खिताब अपने नाम किया.
यह भी पढ़ें: Career Option After B.Tech In Computer Science