छठ के बाद शुरू होगी स्नातक प्रथम सेमेस्टर परीक्षा, जाने क्या है पूरी रिपोर्ट? : BRABU


BRABU UG 1st Semester Exam 2023-27 : Babasaheb Bhimrao Ambedkar Bihar University में चार वर्षीय स्नातक सत्र 2023-27 के प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा के लिए अबतक 45% छात्रों ने भी एग्जाम फॉर्म नहीं भरा है। फॉर्म भरने के लिए तीन दिन ही बचे हैं। विलंब शुल्क के बिना 07 नवंबर 2023 तक भरा जाएगा।

फॉर्म भरने में छात्रों को हो रही दिक्कत

बताते चलें बाबासाहेब भीमराव अम्बेडकर बिहार विश्वविद्यालय में इस साल से शुरू चार वर्षीय स्नातक सत्र 2023-27 में एक लाख 52 हजार छात्र हैं। इससे पहले कॉलेज के स्तर पर BRABU UG 1st Mid Semester Exam ली गई थी। इस बार एग्जाम फॉर्म में भी बदलाव किया गया है। इसके बावजूद माइनर समेत अन्य विषयों के चयन को लेकर परीक्षा फॉर्म भरने में छात्रों को दिक्कत हो रही है।

________________________
Bihar University और कॉलेज की ऑफ़िसियल न्यूज जानने हेतु Group ज्वाइन करें

BRA Bihar University के परीक्षा नियंत्रक डॉ. टीके डे ने बताया कि चार वर्षीय स्नातक सत्र 2023-27 के प्रथम सेमेस्टर की परीक्षा के लिए फॉर्म पर Roll Number, Roll Code और Major Subject पहले से ही छपे हैं। फिर भी छात्र अन्य विषय नहीं भर पा रहे हैं। उन्होंने बताया कि New Course के छात्र ही एग्जाम फॉर्म भरेंगे। Old Course के छात्र फॉर्म नहीं भर सकते हैं।

यह भी पढ़ें : BRABU TDC Part 3 Result 2023 : स्नातक पार्ट 3 कॉमर्स का रिजल्ट हुआ जारी, इस डायरेक्ट लिंक से चेक करे अपना रिजल्ट?

छठ के बाद होगी परीक्षा

बीआरएबीयू के परीक्षा नियंत्रक डॉ. टीके डे ने बताया कि छठ के बाद स्नातक प्रथम सेमेस्टर परीक्षा 2023 ली जाएगी। उन्होंने बताया की मिड सेमेस्टर में 30 अंक के लिए परीक्षा ली गई थी। अब पहले सेमेस्टर में 70 अंक के लिए परीक्षा ली जाएगा।

New Education Policy के अनुसार इसका प्रश्नपत्र भी बनेगा। तीन ग्रुप में बांटकर प्रश्नपत्र तैयार किया जाएगा। ग्रुप ए में 10 Objective, ग्रुप बी में Short और ग्रुप सी में Long Question होंगे। मिड सेमेस्टर व फर्स्ट सेमेस्टर के अंकों को मिलाकर रिजल्ट तैयार किया जाएगा।





















Source link