छात्रों की समस्या के निपटारे के लिए अगले सोमवार से शुरू होगा छात्र संवाद कार्यक्रम : BRABU


BRABU Student Dialogue Program : Babasaheb Bhimrao Ambedkar Bihar University (BRABU) में छात्रों की समस्या के निपटारे के लिए अगले सप्ताह से छात्र संवाद कार्यक्रम शुरू किया जाएगा। इसको लेकर बीआरए बिहार विवि कुलपति प्रो. दिनेश चंद्र राय ने बुधवार को निर्देश जारी कर दिया।

छात्रों की समस्या का ऑन स्पॉट होगा निपटारा

BRABU कुलपति ने बताया कि बिहार विवि छात्र संवाद कार्यक्रम में Proctor, DSW and Controller of Examination शामिल होंगे। इसमें छात्रों की समस्या का ऑन स्पॉट निपटारा होगा। कुछ देर के लिए BRABU VC and Registrar भी आएंगे।

Part-2 परिक्षा की टॉप-10 प्रश्नों को जानने के लिए यहां क्लिक करें – Click Here

________________________
Bihar University और कॉलेज की ऑफ़िसियल न्यूज जानने हेतु Group ज्वाइन करें

विवि जल्द जारी करेगा हेल्पलाइन नंबर

बिहार विश्वविद्यालय कुलपति ने बताया कि इससे छात्रों की जो भी परेशानी होगी उसका अंत हो जाएगा। BRA Bihar University- BRABU में पहली बार छात्र संवाद (Student Dialogue Program) का आयोजन किया जा रहा है।

ये भी पढ़ें : BRABU PhD Entrance Exam 2022 New Date Out

इसके अलावा छात्रों की समस्या के लिए एक Helpline Number भी जल्द जारी किया जाएगा। इस नंबर पर छात्र अपनी परेशानी बताएंगे। बीआरए बिहार विश्वविद्यालय परीक्षा विभाग इस हेल्पलाइन की देखरेख करेगा।

बिहार विवि में शुरू होगा ग्रीवेंस रिड्रेसल सेल

अगले हफ्ते BRABU Grievance Redressal Cell में शुरू हो जाएगा। बीआरएबीयू पोर्टल पर यह शिकायत निवारण लिंक छात्रों को दिखाई देगा। बीआरएबीयू लोकपाल प्रो. अजीत कुमार ने बताया कि इस लिंक को तीन भागों में बांटा जाएगा।

बताया की बीआरएबीयू पोर्टल पर छात्र, कर्मचारी और शिक्षक तीनों की शिकायतें अलग-अलग आएंगी। सभी की शिकायतों का निपटारा किया जाएगा। ये शिकायतें BRABU Lokpal के पास जाएंगी और वहां से उसका समाधान किया जाएगा।



Source link