BRA Bihar University Muzaffarpur Marksheet : बिहार यूनिवर्सिटी में पढ़ने वाले एक हजार छात्रों का माक्सशीट रास्ते में खो गईं. छात्रों की मार्क्सशीट विश्वविद्यालय के परीक्षा विभाग से उनके कॉलेजों के लिए निकलीं,
________________________
बिहार विवि यानी BRABU और कॉलेज की तमाम खबरों को जानने के लिए टेलीग्राम और WhatsApp Group ज्वाइन करें
NOTE : अगर आप व्हाट्सएप ग्रुप में नहीं जुड़ सकते हैं तो यहां क्लिक कर फेसबुक को फॉलो करें.
लेकिन मार्कशीट कॉलेज तक पहुंची ही नहीं. मार्क्सशीट न परीक्षा विभाग में है और न कॉलेज में, परीक्षा विभाग की जांच में यह बात सामने आई है. वहीं छात्र कॉलेज व यूनिवर्सिटी की इस लापरवाही से परेशान हैं.
परीक्षा नियंत्रक प्रो. टीके डे ने बताया कि कई छात्रों ने यह शिकायत की थी कि कॉलेज में उनकी मार्क्सशीट और सर्टिफिकेट नहीं है. जब इसकी जांच कराई गई तो पता चला कि कॉलेज के द्वारा भेजे गए कर्मचारी माक्सशीट के साथ प्रोविजनल सर्टिफिकेट भी रिसीव करके गये हैं.
परीक्षा विभाग में उन्होंने माक्सशीट और सर्टिफिकेट रिसीव करने वाली फाइल पर कॉलेज के कर्मचारी द्वारा हस्ताक्षर भी किये हैं. जो भी हो, छात्र माक्सशीट न मिलने से तनाव में हैं.
छात्रों को विश्वविद्यालय भेज रहे कॉलेज
परीक्षा नियंत्रक ने यह बताया कि जांच में 25 कॉलेजों में यह गड़बड़ी पाई गई है. इनमें संबद्ध और अंगीभूत कॉलेज दोनों शामिल हैं. परीक्षा विभाग से छात्रों की मार्क्सशीट और सर्टिफिकेट लेकर जाने वाले कॉलेज अपने यहां पहुंचने वाले छात्रों को बिहार यूनिवर्सिटी वापस कर दे रहे हैं.
इससे छात्र कॉलेज और बिहार विश्विद्यालय के बीच पिस कर रह गए हैं. ऐसे कॉलेजों से अब जवाब भी मांगा जायेगा और जिस फाइल पर उनके कर्मचारियों ने मार्क्सशीट और सर्टिफिकेट रिसीव किये हैं. उनकी कॉपी भी भेजी जायेगी.
खो जाने वाली मार्क्सशीट का नहीं चल रहा पता
खो जाने वाली मार्क्सशीट का कुछ भी अता-पता नहीं चल पा रहा है. परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि ऐसे छात्रों की मार्क्सशीट दोबारा से जारी करनी पड़ रही है. कुछ ऐसी ही स्थिति मार्कशीट के लिए भी है.
पुराने सत्र के छात्रों को दोबारा सर्टिफिकेट इश्यू की जा रही है. इसके लिए छात्रों से आवेदन लिये जा रहे हैं. विवि से कहा गया कि दुबारा सर्टिफिकेट जारी करने से विभाग पर भार अधिक बढ़ गया है.
रिमाइंडर के बाद भी सर्टिफिकेट नहीं ले जाते कॉलेज
बिहार यूनिवर्सिटी मुजफ्फरपुर के परीक्षा विभाग में चार हजार छात्रों के मूल प्रमाणपत्र हैं. परीक्षा नियंत्रक ने बताया कि बार- बार रिमाइंडर के बाद भी कॉलेज उसे नहीं ले जा रहे हैं.
इन मूल प्रमाणपत्रों में कई पुराने सत्र के भी प्रमाणपत्र शामिल हैं. कॉलेज मूल प्रमाणपत्र ले नहीं जा रहे हैं और छात्र विवि से कॉलेज तक चक्कर लगा रहे हैं. बताया गया कि आवेदन आते ही हमलोग मूल प्रमाणपत्र छपवा रहे हैं.
________________________
बिहार विवि यानी BRABU और कॉलेज की तमाम खबरों को जानने के लिए टेलीग्राम और WhatsApp Group ज्वाइन करें
NOTE : अगर आप व्हाट्सएप ग्रुप में नहीं जुड़ सकते हैं तो यहां क्लिक कर फेसबुक को फॉलो करें.